7 work-from-home jobs for housewives and ladies

घर बैठी महिलाएं Part Time Jobs For Housewives कर सकते और एक salaried person के बराबर पैसे कमा सकती है. without investment आप घर बैठे शुरू कर सकते हैं और महीने के ₹20000 से ₹30000 कमा सकते हैं.

7 work-from-home jobs for housewives and ladies

एक समय था जब महिलाएं केवल घर का काम किया करते थे लेकिन आज के समय में कई सारी महिलाएं गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब सेक्टर में अपना योगदान दे रही हैं, लेकिन कई बार शादी हो जाने के बाद उन्हें प्राइवेट जॉब छोड़ने पड़ते हैं और घर पर ही रहना पड़ता है

ऐसे में उनके मन में यह सवाल आता है क्या क्या कोई ऐसा वर्क फ्रॉम होम जॉब है जो मैं कर सकते हैं, तो इस सवाल का जवाब है जी हैं ऐसे कई सारे work from home jobs for housewives and Ladies के लिए है जो without investment आप घर बैठे शुरू कर सकते हैं और महीने के ₹20000 से ₹30000 कमा सकते हैं.

यदि आप भी एक घरेलू महिला मतलब housewives हैं. और आप भी घर बैठे काम करके पैसे Earn करना चाहते हैं. तो आपको Best 7 Work From Home Jobs For Housewife से जुड़ा यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि इस पोस्ट में हमने वर्क फ्रॉम होम फॉर हाउसवाइव्स घर बैठे काम एक जॉब या बिजनेस कर सकते हैं.

Work From Home Jobs for Housewife in hindi

भारतीय महिलाएं शादी के बाद घर के कामों में उलझी रहती है उसके बाद जो समय मिलता है उसमें उन्हें समझ नहीं आता कि हम क्या करें? ऐसे कई सारे ऑप्शन है जिसमें घर बैठी महिलाएं Part Time Jobs For Housewives कर सकते और एक salaried person के बराबर पैसे कमा सकती है.

तो आज के इस पोस्ट में हम जानते हैं. कि वह कौन से Work From Home Jobs है जिसे कोई भी Housewives आसानी से घर बैठे पड़ सकती है.

#1. योग और फिटनेस कोच- वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर लेडीज

आज के lifestyle को देखा जाए तो कई सारे लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित रहते हैं. आजकल के लोगों के खान-पान और दिनचर्या इतनी बदल चुकी है कि उनके पास अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने का समय ही नहीं मिलता है

इस बात का फायदा उठाते हुए House wife यानी घरेलू महिला योगा और फिटनेस कोच बनकर उन लोगों को Meditation और योगा सिखा कर पार्ट टाइम जॉब कीतरह अच्छी कमाई कर सकते हैं. योगा और fitness class घर से ही शुरू किया जा सकता है.

यदि आपके घर के सामने कोई Garden या बरामदा है तो आप उस जगह का उपयोग महिलाओं को योग और Meditation सिखाने के लिए कर सकती हैं., यदि आपके पास पर्याप्त जगह नहीं है तो आप अपने घर से नजदीक किसी भी पार्क में भी yoga classes शुरू कर सकते हैं.

यदि आपके घर के आस-पास कोई park नहीं है तो आप ऑनलाइन योगा क्लास भी शुरू कर सकते हैं. Online Yoga Class आप यूट्यूब या किसी Video Calling App से भी शुरू कर सकते हैं.

#2. डाटा एंट्री जॉब्स- Best Work from Home for Ladies

वैसी महिलाएं जिनके पास Computer का basic knowledge है और कंप्यूटर पर typing speed अच्छी है तो ऐसी महिलाएं data entry का काम घर बैठे शुरू कर सकती है और डाटा एंट्री करके कोई भी साधारण housewives work from home Data Entry jobs कर सकती है और वह भी without investment.

डाटा एंट्री का काम करने के लिए किसी भी तरह की Education Qualification की जरूरत नहीं होती लेकिन घर बैठे डाटा एंट्री वर्क करने के लिए कंप्यूटर का basic knowledge जैसे excel world और typing की जानकारी जरूरी होती है

यदि आपके पास यह कंप्यूटर से जुड़ी बेसिक नॉलेज है तो आप कई तरह के डाटा एंट्री का काम जैसे excel data entry, word document typing, online form filling jobs जैसे कई सारे काम कर सकते हैं. घर बैठे खाली टाइम में पैसे कमा सकते हैं.

आज कई ऐसी बड़ी-बड़ी कंपनियां है जो अपने data entry के छोटे-मोटे काम आउट सोर्स की मदद से Freelancing website पर डाल देती है जिसे कई सारे स्टूडेंट घर बैठे महिलाएं करती है और बदले में पैसे कमाते हैं. data entry का काम लेने के लिए आप job website और freelancing sites पर जा सकते हैं.

#3. मीशो ऐप सेलर बने- Meesho Seller work from home for housewife

यदि आप शॉपिंग करने वालों में से हैं. तो आपने मीशो एप का नाम जरूर सुना होगा, दरअसल meesho app, अमेजॉन और फ्लिपकार्ट की तरह ही भारत की तीसरी सबसे बड़ी Reselling कंपनी है मीशो से आप घर बैठे कोई भी महिला आसानी से आप 20000 – 30000 महीना कमा सकते है। 

मीशो कि खुद की ecommerce app है जहां भारत के कई छोटे-बड़े manufacturer और wholesaler अपने सामान को लिस्ट करते हैं. और meesho app seller बनकर अपने प्रोडक्ट को रीसेल करते हैं. इसके लिए आपको meesho app पर सेलर बनना होता है

इसके बाद meesho app पर खुद को reseller के रूप में register कर वहां listed सामान को social media के जरिये अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में share करना होता है और उस सामान को बेचना होता है। 

Product के Sell होने के बाद Selling Margine हमारे bank account में transfer कर दिया जाता है और इस तरह एक House wife घर बैठे part time jobs कर पैसे कमा सकती हैं.

#4. कंटेंट राइटिंग- jobs for housewives in india

यदि आपको किसी विषय पर लिखने की रूचि है तो आप अपनी इस रुचि को अपनी कमाई में बदल सकते हैं. अभी के समय में Internet पर content writing काफी Popular Job Professions बना हुआ है यदि आपको content writing आती है तो आप किसी भी Youtube channel के लिए script लिख सकते हैं., किसी भी न्यूज़ वेबसाइट के लिए news article लिख सकते हैं., किसी भी ब्लॉगर के लिए blog post article लिख सकते हैं.

content writing की जॉब आप कहीं भी, कभी भी, और कितनी देर भी कर सकते हैं. यदि आप freelancer के तौर पर जॉब करना चाहते हैं. तो आपके लिए content writing jobs बहुत ही आसान है. यदि कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाने की बात करें तो 800 से 1000 शब्द के Article के बदले ₹200 से ₹300 के बीच मिल जाते हैं.

जैसे-जैसे आपकी content writing skills अच्छी होती जाती है वैसे ही आप एक Article के बदले 500 से 1000 रुपया per article कमा सकते हैं.

#6. यूट्यूब पर अपना चैनल बनायें

यदि आप हाउसवाइफ है और Work From Home Jobs For Housewife के से जुड़े Topic ढूंढ रहे हैं. तो घर बैठे कमाई करना चाहते हैं. तो यूट्यूब एक सबसे अच्छा ऑप्शन है दरअसल यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो प्लेटफार्म है जहां लोग अपने सवालों के जवाब ढूंढने आते हैं. Entertainment के लिए comedy video देखते हैं. और जिन लोगों को पैसे कमाना है वह यूट्यूब चैनल पर वीडियो बनाकर पैसे कमाते हैं.

यदि आप किसी भी विषय पर expert है तो आपने खुद की वीडियो बना सकते हैं. जैसे ही आपके Youtube channel पर अच्छे Subscriber और watch time पूरा हो जाता है तो आप अपने चैनल को google adsense से monetize कर सकते हैं. और कमा सकते हैं.

यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कमाने के लिए आपको कंप्यूटर की basic knowledge, video editing, थोड़ी बहुत SEO की Knowledge होनी चाहिए, इसके बाद आपको किसी भी एक Topic जैसे Education, Telling Story, Cooking, Traveling पर वीडियो बनाकर आप अपना Channel पर डाल सकते हैं.

#7. ऑनलाइन ट्यूशन Jobs For Ladies and housewives

Tution और teaching का जॉब Ladies और housewives के लिए हमेशा से ही सबसे आसान और सुरक्षित रहा है आज भारत में teaching के Field में पुरुषों से ज्यादा महिलाएं कार्य कर रहे हैं. लेकिन अब आप सोच रहे होंगे कि teaching कहां करें, कैसे करें, और कब करें.

यदि आपको पढ़ने और पढ़ाने का शौक है तो आप इस काम के लिए इंटरनेट का सहारा ले सकते हैं. और Internet के माध्यम से Online Tuition पढ़ा सकते हैं. इसके लिए google play store पर कई सारे app हैं. जहां आप खुद को रजिस्टर करके online tuition पढ़ा कर Passive Income Earn कर सकते हैं.

यदि आपके पास खुद का वेबसाइट या ऐप बनवाने का बजट नहीं है तो आप मार्केट में पहले से मौजूद best tutor website या app जैसे Vedantu, Tutor.com, Chegg  आदि  पर खुद को register कर भी Student को पढ़ा सकते है और घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकते हो।

हमें उम्मीद है कि ऊपर दिए गए work from home for housewife fresher से जुड़े पोस्ट को पढ़कर आपने खुद के लिए एक work from home jobs वह भी without investment ढूंढ लिया होगा, यदि आप दृढ़ निश्चय होकर इनमें से किसी भी एक काम को करते हैं. तो आप एक समय बाद खुद के Skill और समय का उपयोग करके अच्छा Income Generate कर सकते हैं.