5000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें? | Indian Small Business Idea 2023
छोटा Business छोटा Investment और छोटी दुकान भविष्य में आपको एक बड़ा Businessman बना सकती है, लेकिन शुरुआत छोटी होती है इसलिए कई लोग यहां टिक नहीं पाते और कुछ दिनों में ही Business बंद करके बैठ जाते हैं, लेकिन यदि आप स्टेप बाय स्टेप तरीके से छोटा Business शुरू करते हैं तो भविष्य में उस बिज़नेस को बड़े स्तर चला सकते हैं

हमारी जेब में कम पैसे हैं, और कम पैसों में कौन सा Business शुरू करें या ₹5000 में कौन सा Business शुरू करें? इस सवाल का जवाब उन लोगों के लिए पैसे कमाने का एक नया रास्ता बन सकता है जिनके पास अपना छोटा Business शुरू करने के लिए केवल ₹5000 हैं.
किसी Business को शुरू करने के लिए आज के समय में ₹5000 की कीमत बहुत ही कम होती है, इसके बावजूद भी ऐसे कई सारे Small Business Idea मौजूद हैं जिसमें आप कम पैसों में एक ऐसा Business शुरू कर सकते हैं जिसे आप महीने के ₹30000 से लेकर ₹40000 तक की कमाई कर सकते हैं.
तो अगर आपकी जेब भी थोड़ी नहीं है और बिजनेस शुरू करने के लिए बहुत ही कम पैसे हैं तो आप नीचे बताए गए बिजनेस आइडिया को अप्लाई करके एक बिजनेसमैन बन सकते हैं, तो चलिए जानते हैं कि 5000 में कौन सा बिज़नेस करें?
₹5000 में बिजनेस शुरू करने के लिए क्या चाहिए
छोटा Business छोटा Investment और छोटी दुकान भविष्य में आपको एक बड़ा Businessman बना सकती है, लेकिन शुरुआत छोटी होती है इसलिए कई लोग यहां टिक नहीं पाते और कुछ दिनों में ही Business बंद करके बैठ जाते हैं, लेकिन यदि आप स्टेप बाय स्टेप तरीके से छोटा Business शुरू करते हैं तो भविष्य में उस बिज़नेस को बड़े स्तर चला सकते हैं
- एक Small Business Idea
- ₹5000 से लेकर ₹6000 तक की Investment
- बिजनेस शुरू करने के लिए एक Location
- बिजनेस में लगने वाली सामग्री
₹5000 में शुरू होने वाला Small Business Idea
सवा सौ करोड़ जनसंख्या वाले इस देश में छोटे से छोटा बिजनेस आपको बड़ा प्रॉफिट दे सकता है, आप जहां कहीं भी रहते हो अगर आप अपने घर से निकल कर 500 मीटर तक जाएं तो आपको 50 से भी ज्यादा तरीके के अलग-अलग बिजनेस देखने को मिल जाएंगे.
भारत में यह सभी छोटे Business दुकान से लेकर फुटपाथ तक फैले हुए हैं, फुटपाथ पर गोलगप्पे बेचने वाले पर जब हमारी नजर पड़ती है तब हमें लगता है कि यह छोटा Business है लेकिन यदि आप उसकी प्रॉफिट को कैलकुलेटर करेंगे तो आप खुद हैरान हो जाएंगे कि उसकी कमाई किसी सरकारी नौकरी वाले की तुलना में कई गुना ज्यादा है.
एक गोलगप्पे वाला महज ₹500 से लेकर ₹1000 तक की Invetment करके हर दिन के दो से ₹3000 कमा रहा है, गली-गली में चलने वाला या Business भले ही छोटा हो लेकिन यह साल के 12 महीने चलने वाला Business है.
अगर आप भी ऐसे ही कम पूंजी में छोटा बिजनेस शुरू करके अच्छा प्रॉफिट कमाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए बिज़नस को ट्राई कर सकते हैं यह सभी बिजनेस कभी ना बंद होने वाला बिजनेस है.
- हेयर सैलून का बिज़नेस
- मोबाइल चार्जर, ईयरफोन, Bluetooth और मोबाइल स्टैंड का बिजनेस
- कुल्हड़ बनाने का बिजनेस
- टी स्टॉल का बिज़नेस
- मोटरसाइकिल रिपेयरिंग शॉप का बिज़नेस
- स्ट्रीट फूड का बिजनेस
- दूध-डेयरी का बिज़नेस
- चायपत्ती काबिजनेस
- फेस मास्क का बिज़नेस
- छोटी किराने की दुकान का बिज़नेस
- ब्लॉगिंग का बिज़नेस
- बर्फ का बिज़नेस
- जूस शॉप का बिज़नेस
- साइकिल रिपेयरिंग शॉप का बिज़नेस
- कोचिंग सेंटर का बिज़नेस
- पाँन और गुटखा का बिज़नेस
- फूलों की माला का बिज़नेस
- अण्डों का बिज़नेस
- सब्जियों का बिज़नेस
- दूध बेचने के बिज़नेस
- कुशलता पार्लर का बिज़नेस
₹5000 में शुरू होने वाला बिजनेस से जुड़े सवाल
प्रश्न: small business की शुरुआत करने के लिए कितने पैसे की आवश्यकता होती है?
उत्तर: यह आपके द्वारा चुने हुए बिजनेस और Location पर निर्भर करता है, लेकिन आमतौर पर small business की शुरुआत के लिए 5,000 रुपए से 10,000 रुपए की आवश्यकता होती है।
प्रश्न: small business में सफलता पाने के लिए क्या चाहिए?
उत्तर: small business में सक्सेसफुल होने के लिए सबसे पहले आपके पास एक अच्छा Business प्लान होना चाहिए, इसके साथ ही साथ उस Business प्लान मे इन्वेस्ट करने के लिए थोड़े बहुत पैसे भी होने चाहिए. Business की शुरुआत करने के बाद कस्टमर पर पकड़ बनाने के लिए उन्हें समझना काफी जरूरी है. इसके लिए आप उन्हें ऐसी सर्विस दे सकते हैं जो उन्हें और कहीं नहीं मिल रहा हो
प्रश्न: क्या small business को शुरू करने के लिए लाइसेंस लेना होता है?
उत्तर: जी नहीं, ज्यादातर मामले में छोटे बिजनेस को शुरू करने के लिए भारत जैसे देश में लाइसेंस लेने की जरूरत नहीं पड़ती है, लेकिन कुछ ऐसा बिजनेस हो सकते हैं जिसमें आपको Business Registration, License, और अन्य formality करनी पड़ सकते हैं
प्रश्न: सही और प्रॉफिट वाला small business idea को कैसे चुनें?
उत्तर: small business idea चुनते समय आपको Investment, बिजनेस Risk, और Location के आधार पर ही अपना बिजनेस चुनना चाहिए, जैसे आप अगर चाय का बिजनेस शुरू करना चाह रहे हैं तो आपको बस स्टैंड चौक चौराहा जैसी Location को चुनना चाहिए
यह Small और High Profit Business Idea List 2023 से जुड़े इस पोस्ट को पढ़करआपके दिमाग में जरूर कोई ना कोई बिजनेस आइडियाकाम कर रहा होगा. ऐसे में तुरंत अपनी पूंजी को इन्वेस्ट करें और अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी एक बिजनेस में अपने पैसे इन्वेस्ट करके एक सफल बिजनेसमैन बन जाए.