Low Cibil Score के बाद भी 60000 रुपए तक का Personal Loan कैसे लें

Low Cibil Score Personal Loan को लेकर कई सारे लोग परेशान होते हैं क्योंकि लगभग सभी बैंक Low Cibil Score वाले बैंक यूजर को Personal Loan देने से मना कर देते हैं, ऐसे में यदि किसी बैंक कस्टमर का सिबिल स्कोर अच्छा है तो उसका पर्सनल लोन जल्द से जल्द अप्रूव कर दिया जाता है लेकिन Low Cibil Score वाले लोगों का Personal Loan ना तो अप्रूव किया जाता है और ना ही बैंक उन्हें अपना अच्छा कस्टमर मानती है

Low Cibil Score के बाद भी 60000 रुपए तक का Personal Loan कैसे लें

Low Cibil Score Personal Loan को लेकर कई सारे लोग परेशान होते हैं क्योंकि लगभग सभी बैंक Low Cibil Score वाले बैंक यूजर को Personal Loan देने से मना कर देते हैं, ऐसे में यदि किसी बैंक कस्टमर का सिबिल स्कोर अच्छा है तो उसका पर्सनल लोन जल्द से जल्द अप्रूव कर दिया जाता है लेकिन Low Cibil Score वाले लोगों का Personal Loan ना तो अप्रूव किया जाता है और ना ही बैंक उन्हें अपना अच्छा कस्टमर मानती है

ऐसे में Low Cibil Score वाले बैंक कस्टमर को लोन की जरूरत पड़ने पर उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की Cibil Score Low होने के बाद भी आप कैसे 60000 रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं, यानी आज हम जानेंगे कि Low Cibil Score Personal Loan क्या होता है और इसके लिए ऑनलाइन apply कैसे करें

Low Cibil Score क्या होता है

CIBIL Score, जिसे Experian, TransUnion, and Equifax क्रेडिट इनफार्मेशन कंपनियों द्वारा जारी किया जाता है, यह एक प्रकार का किसी व्यक्ति या बिजनेस के financial history का Evaluation होता है, यह एक व्यक्ति के Loan और Credit Card के accounts की financial performance का Signal देता है.

CIBIL Score का उपयोग करके बैंक और लोन देने वाले कंपनी किसी भी व्यक्ति या बिजनेस के financial History का पता लगते हैं, और इसी के अनुसार किसी भी बैंक कस्टमर के बारे में यह अंदाजा लगाते हैं कि इसे लोन देना चाहिए या नहीं?

अक्सर सिबिल स्कोर को अंक द्वारा मापा जाता है ऐसे में अगर आपका सिबिल स्कोर 750 या उससे अधिक है तो उसे काफी अच्छा माना जाता है लेकिन 550 या उससे कम Cibil Score है तो Personal Loan अप्रूव करवाने में आपको काफी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है.

Low Cibil Score Personal Loan जरूरी Documnet

इस तरह के लोन को अप्रूव करवाने के लिए आपके पास कोई जरूरी Documnet होने चाहिए जैसे

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक पासबुक

Low Cibil Score Personal Loan लेने के तरीके

लेकिन ऐसे कई सारे तरीके हैं जिसमें Low CiBil Score होने के बाद भी Personal Loan के लिए apply कर सकते हैं और ₹60000 का Low CIBIL Score Loan तुरंत पा सकते हैं

Income Prof Certificate

Low CiBil Score यह बताता है कि बैंकों के साथ आपका financial records ठीक नहीं है जिसके कारण कोई भी बैंक आपको लोन देने से पहले कई बार सोचता है. लेकिन अगर आपके पास regular income का साधन है और आपका आय प्रमाण पत्र का Income Proff है तो आप अपने बैंक के ब्रांच में लोन approval application के साथ अपना Income Certificate दे सकते हैं

आय प्रमाण पत्र आपका income source को दिखाता है जिससे यह प्रूफ होता है कि आप बैंक से लिए गए लोन को समय पर चुकाने में समर्थ हैं जिसके जरिए आपके बैंक तुरंत देता है.

Apply for Mortgage Loan

Mortgage का मतलब गिरवी रखना होता है यह पुराने समय में लोन लेने का काफी पॉपुलर तरीका था जिसका उपयोग आज भी कई सारे बैंक और लोन देने वाली कंपनियां करती है.

Mortgage Loan के अंतर्गत लोन लेने वाला व्यक्ति सोने के Gold Jwelary, मकान या अपने जमीन के कागजात को लोन देने वाले एजेंट के पास गिरवी रखना है, साथ ही साथ एक एग्रीमेंट पर साइन भी करता है जिसमें वह लोन के रूप में लेने वाली राशि को समय पर वापस करने की सहमति भी जताता है.

आज कई सारे बैंक कैसे हैं जो, Mortgage Loan के रूप में Gold Loan देते हैं, ऐसे में बैंक वालों को आपके Low Cibil Score से कोई मतलब नहीं होता, क्योंकि आप Mortgage के रूप में पहले ही सोने के आभूषण, मकान या अपने जमीन के कागजात गारंटी के रूप में उसके पास रखा होता है.

Joint Loan

यदि आपका सिबिल स्कोर खराब है तो आप बैंक या लोन देने वाले संस्थान से Joint Loan ले सकते हैं, Joint Loan दो या दो से अधिक व्यक्ति द्वारा लिया जाता है, ऐसे में या अगर आपका सिबिल स्कोर खराब है तो दूसरे व्यक्ति के सिबिल स्कोर पर लोन आसानी से अप्रूव कर दिया जाता है.

Low Cibil Score Personal Loan के लिए कैसे करें आवेदन?

  • सबसे पहले Low Cibil Score के साथ Personal Loan देने वाले बैंक के लोन एप्स को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करें
  • अब उनके बताए हुए गाइडलाइन को फॉलो करते हुए उसके Terms and Conditions को पढ़कर आधार से लिंक मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाएं
  • अब पर्सनल लोन के लिए apply करें और उसमें मांगे जाने वाले सभी Documnet और अपने बैंक खाते के डिटेल को भरें
  • अब KYC Process को पूरा करने के लिए मांगे गए Documnet अपलोड करें, और Final submit के बटन पर क्लिक करें
  • इस तरह आपका पर्सनल लोन एप्लीकेशन Submit हो जाएगा, इसके बाद अगर आप आप का लोन अप्रूव होता है तो आपको इसकी नोटिफिकेशन मोबाइल नंबर पर भेज दी जाएगी

और इस तरह ऊपर दिए गए आसान स्टेप को फॉलो करके आप 60000 रुपए तक का Personal Loan तुरंत बिना किसी परेशानी के आसानी से अप्रूव करवा सकते हैं