घर बैठे BOB में जीरो बैलेंस खाता खोलें | Online BOB Zero Balance Account Opening Online
ऐसा बैंक अकाउंट जिसे शून्य राशि यानि zero balance से Open करवाया जाता है, उसे जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट (Zero Balance Account) कहते हैं, इस प्रकार के बैंक अकाउंट की सबसे अच्छी बात है. कि इसमें कोई भी न्यूनतम राशि रखने की जरूरत नहीं होती है, जीरो रुपए पर भी आपका अकाउंट Activate रहता है, साथ ही साथ बैलेंस कम होने पर आपके अकाउंट से पैसे नहीं काटे जाते हैं.

अगर आपको भी अपने बैंक अकाउंट में balance maintenance करने की जरूरत पड़ती है. तो आपके लिए, Zero Balance Account सबसे अच्छा ऑप्शन है, ज्यादातर बैंक अपने Customer को एक निश्चित राशि अपने बैंक अकाउंट में रखने को कहती है. अगर उसे निश्चित राशि से बैलेंस कम होता है. तो आपके बैंक अकाउंट से पैसे काट लिए जाते हैं. जिससे ग्राहक काफी परेशान हो जाते हैं
तो अगर आपका भी बैंक अकाउंट किसी ऐसे बैंक में है. जहां balance maintenance न होने पर आपके पैसे काटे जा रहे हैं, तो आपको यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि आज किस पोस्ट में हम आपको BOB Zero Balance Account के साथ-साथ घर बैठे ऑनलाइन खोलें बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस खाता की जानिए पूरी प्रक्रिया, जिसमें हम बैंक ऑफ़ बड़ौदा video KYC बताने वाले हैं.
जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट क्या है?
ऐसा बैंक अकाउंट जिसे शून्य राशि यानि zero balance से Open करवाया जाता है, उसे जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट (Zero Balance Account) कहते हैं, इस प्रकार के बैंक अकाउंट की सबसे अच्छी बात है. कि इसमें कोई भी न्यूनतम राशि रखने की जरूरत नहीं होती है, जीरो रुपए पर भी आपका अकाउंट Activate रहता है, साथ ही साथ बैलेंस कम होने पर आपके अकाउंट से पैसे नहीं काटे जाते हैं.
इस प्रकार अगर आप अपने बैंक अकाउंट बैलेंस की minimum balance पर लगने वाले चार्ज से बचना चाहते हैं, या जीरो बैलेंस अकाउंट्स पेरोल, छोटे कैश आदि जरूरतों को पूरा करना चाहते हैं तो आपके लिए जीरो बैलेंस अकाउंट सबसे अच्छा ऑप्शन है. तो आज हम जिस जीरो बैलेंस अकाउंट वाले बैंक की बात करने वाले हैं उसका नाम बैंक ऑफ़ बड़ोदा है. तो चलिए जानते हैं कि बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस खाता कैसे खुलवाएं?
जीरो बैलेंस अकाउंट का क्या लाभ है
बैंक ऑफ़ बड़ोदा के जीरो बैलेंस अकाउंट के अंतर्गत आपको कई सारे Benefit दिए जाते हैं जैसे
- इस बैंक के जीरो बैलेंस अकाउंट को ऑनलाइन खुलवाया जा सकता है
- अकाउंट खुलवाने के लिए आपको बैंक जाने की कोई जरूरत नहीं होती
- जीरो बैलेंस अकाउंट के अंतर्गत व्यक्ति को वेरीफाई करने के लिए ई केवाईसी मोड का ऑप्शन दिया जाता है
- घर बैठे बैंक ऑफ़ बड़ौदा के ऑफिशल एप बॉब वर्ल्ड की मदद से इसे खोला जा सकता है
- इस जीरो बैलेंस अकाउंट पर बैंक ऑफ़ बरोदा बचत खाते पर 2.75% से 3.35% तक ब्याज देता है
- अधिक जानकारी के लिए आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं
बैंक ऑफ़ बड़ौदा के जीरो बैलेंस अकाउंट के अन्य फायदे
- अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने की कोई जरूरत नहीं
- जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाते समय कोई पैसा नहीं लगता
- BOB मे online zero balance account को केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड से खोला जा सकता है
- इस अकाउंट में नेट बैंकिंग जैसी सुविधाएं भी मिलती है
- साथ ही साथ अकाउंट खुलवाने वाले बैंक ग्राहक को Mobile Banking, Passbook, E-Passbook, ATM Card जैसे सुविधा मुफ्त में मिलती है

BOB मे online zero balance account कैसे खुलवाएं 2023
बैंक ऑफ़ बरोदा भारत का Indian public sector bank है. जो दूसरे बैंकों की तरह Internet Banking Services, Mobile Banking Services, Accounts, Loans जैसी कई सारी सुविधाएं अपने कस्टमर को देती है. BOB का online खोल जाने वाला zero balance account भी उन्हें सुविधाओं में से एक है. आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके BOB जीरो बैलेंस अकाउंट ओपनिंग ऑनलाइन 2023 की पूरी प्रक्रिया को समझ सकते हैं
- Online BOB Zero Balance Account Open करवाने के लिए इसकी ऑफिशल एप आपके मोबाइल फोन में होनी चाहिए
- BOB Official App के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इसे डाउनलोड करें
- यह बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ऑफिशियल ऐप है आप जिसकी मदद से ही आप इस सेविंग अकाउंट को खुलवा सकते हैं

- डाउनलोड करने के बाद यह ऐप अपने आप आपका फोन में इंस्टॉल हो जाएगा
- इंस्टॉल होने के बाद BOB World Application को Launch करें
- लॉन्च करने के बाद आपसे कुछ App Permission मांगा जाएगा जिसे Allow कर दें
- अब आप अपना लैंग्वेज सेलेक्ट करें जिस लैंग्वेज में आप इस एप्लीकेशन को Use करना चाहते हैं,
- लैंग्वेज सेलेक्ट करने के बाद proceed button पर क्लिक कर दें
- अब आपके सामने opening account का ऑप्शन आ जाएगा
- अब Open Digital Account के Option पर क्लिक करें
- अब आपको B3 Silver Account का एक ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें

- Next Step पर अप्लाई के ऑप्शन पर क्लिक करें और आगे बढ़े
- अगले स्टेप में आपको एक Registration Form दिया जाएगा जो नीचे दिए गए तस्वीर की तरह होगा
- इस Registration Form में आपको अपनी बेसिक जानकारी, PAN कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर, एड्रेस, के साथ-साथ दूसरी और भी कई सारी जानकारी मांगी जाएगी जिसे सही-सही भरे

- Registration Form के अंदर सभी जानकारी को सही-सही भरने के बाद BOB जीरो बैलेंस अकाउंट ओपनिंग के लिए आपका Application बैंक को भेज दिया जाएगा
- बैंक के द्वारा आपकी आपकी जानकारी Verify होने के बाद आपके Registered mobile number या ईमेल आईडी पर एक confirmation message भेज दिया जाएगा
- अगर आप जीरो बैलेंस अकाउंट के लिए एलिजिबल है. तो आपका बैंक अकाउंट खोलकर video calling के माध्यम से Video KYC किया जाएगा
- जिसकी प्रक्रिया के अंतर्गत बैंक के कर्मचारी आपको Video call करके आपके द्वारा दी गई जानकारी को क्रॉस वेरीफाई करेंगे
- केवाईसी की इस प्रक्रिया के बाद आपका खाता बैंक ऑफ़ बड़ौदा में खुल जाएगा जो एक प्रकार का zero balance account होगा
- और इस तरीके से आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा का जीरो बैलेंस खाता घर बैठे ऑनलाइन Open कर सकते हैं
अगर आप BOB Zero Balance Account Opening Online 2023 के इस पोस्ट में दी गई जानकारी और सभी स्टेप को फॉलो करते हैं तो आप कुछ घंटे के अंदर ही घर बैठे अपना Zero Balance Account Open कर सकते हैं. अगर आपको या जानकारी अच्छी लगी तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जो ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाना करवाना चाहते हैं