59 मिनट में PSB से लोन कैसे लें | PSB business Loan Apply online

PSB लोन अप्लाई करने के लिए PSBloansin59minutes.com नाम का एक ऑनलाइन मार्केट प्लेस Portal है जहां पर कोई भी non-employed professionals और MSME बिजनेस करने वाला व्यक्ति 8.50% प्रति वर्ष से शुरू होने वाली ब्याज दर पर बिज़नेस लोन और मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

59 मिनट में PSB से लोन कैसे लें | PSB business Loan Apply online

बिजनेस हो या स्टार्टअप, दोनों को शुरू करने के लिए लोन या फंडिंग की जरूरत होती है, क्योंकि Working Capital किसी भी बिजनेस या स्टार्टअप की Backboan होती है. इसलिए छोटा बिजनेस शुरू करने के लिए या छोटे बिजनेस को बड़ा करने के लिए फंडिंग या लोन की महत्वपूर्ण भागीदारी होती है.

लेकिन बिजनेस लोन लेने के लिए कई प्रकार की Paper work करना पड़ता है, इसके बाद लोन मिलने में लगभग महीने भर का समय लग जाता है लेकिन दूसरी तरफ PSB से केवल 59 मिनट में 10 लाख रु. से लेकर 5 करोड़ रु. तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं.

59 मिनट में PSB के द्वारा मिलने वाले इस लोन की और भी कई सारी विशेषताएं और लाभ है, इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आपको यह पोस्ट पढ़ना चाहिए, जिसमें हम PSB से लोन लेने की प्रक्रिया और ब्याज दर के बारे में विस्तार से, चलिए जानते हैं, 59 मिनट में PSB लोन कैसे लें? जानें पूरी जानकारी

PSB लोन क्या होता है?

PSB लोन अप्लाई करने के लिए PSBloansin59minutes.com नाम का एक ऑनलाइन मार्केट प्लेस Portal है जहां पर कोई भी non-employed professionals और MSME बिजनेस करने वाला व्यक्ति 8.50% प्रति वर्ष से शुरू होने वाली ब्याज दर पर बिज़नेस लोन और मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, इस बिजनेस लोन Portal को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 नवंबर 2018 को भारत में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग यानी एमएसएमई कारोबारियों के लिए लॉन्च किया था. इस Portal पर जाकर कोई भी बिजनेस करने वाला व्यक्ति एक बार में कई बैंकों और एनबीएफसी कंपनियों से बिजनेस लोन के लिए अप्लाई कर सकता है.

PSB लोन Portal कुछ शुरू करने के पीछे का उद्देश्य बिजनेस करने वाले व्यक्तियों को कम से कम Paper work और कम समय में बिजनेस लोन प्रोवाइड करना है, ताकि बिजनेस करने वाला या स्टार्टअप शुरू करने वाला व्यक्ति किसी बिजनेस की शुरुआत कर सके या अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सके. इस लोन में मिलने वाली कई सारी सुविधाएं हैं जैसे

  • ब्याज दर: 8.50% प्रति वर्ष से शुरू
  • लोन राशि: 10 लाख रु. – 5 करोड़ रु.
  • इस बिजनेस लोन योजना के अंतर्गत 21 से अधिक पार्टनर बैंक और लोन संस्थानों को शामिल किया गया है जिसके अंतर्गत बिजनेसमैन एमएसएमई लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं
  • 59 मिनट में in-principal approval मिल जाता है
  • इस लोन योजना का लाभ उठाने के लिए बिजनेसमैन को बहुत कम दस्तावेज जमा करने पड़ते हैं
  • इस लोन योजना को सरकारी सुविधाओं के साथ इंटीग्रेशन किया गया है
  • 59 मिनट में पीएसबी लोन, Income Tax Return, GST, Bank Statement जैसी नवीनतम सुविधाओं से लैस है, इससे लोन आवेदक आसानी से फैसला कर सकते हैं।

psbloansin59minute से लोन लेने के लिए शर्तें

  • व्यक्ति के पास MSME उद्योग का GST रजिस्ट्रेशन होना चाहिए
  • इसके अंतर्गत पहली बार लोन लेने पर GST रजिस्टर्ड MSMEs पर ब्याज दर में 2 प्रतिशत की छूट दी जाएगी
  • पहली बार लोन लेने पर इसकी ब्याज दर 3 प्रतिशत होगी, इसके बाद यह 5 प्रतिशत हो जाएगा।
  • 59 मिनट लोन योजना से मिलने वाले लोन का लाभ सिर्फ इस बिजनेस करने वाले व्यक्ति को मिलेगा जिसका पहले से कोई बिजनेस है, मतलब 2 साल से अधिक पुराने बिजनेस 59 मिनट लोन सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

PSB लोन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • लोन लोन अप्लाई करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जो पूरी जानकारी के साथ भर गया हो
  • GSTIN और जीएसटी यूज़रनेम
  • XML फॉर्मेट में 3 वर्षों का आईटीआर की जानकारी
  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ फॉर्मेट में होना चाहिए
  • बिजनेस Proprietorship/Partner/Director की जानकारी
  • लोन आवेदक के E-KYC दस्तावेज
  • बैंक/ लोन संस्थान द्वारा ज़रूरी कोई अन्य दस्तावेज

59 मिनट में PSB लोन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें

59 मिनट में PSB लोन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया काफी आसान है इसके लिए आप नीचे दिए स्टेप को फॉलो करें

  • psbloansin59minutes.com पर जाएँ और Register पर क्लिक करें
  • अपना Name, Email Address, Mobile Number भरकर register करें और ‘Get OTP’ पर क्लिक करें
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP मैसेज के रूप में प्राप्त होगा उसे दर्ज करें
  • यहां दिए हुए चेक बॉक्स में पर क्लिक करके नियमों और शर्तों को accept करें
  • यहां पूछी गई सभी जरूरी जानकारी को सही-सही भरकर ‘Proceed Button’ पर क्लिक करें
  • अपने Account के लिए एक पासवर्ड बनाएँ।
  • और इसे भविष्य के लिए संभाल कर रखें

59 मिनट में PSB लोन अप्लाई कैसे करें

एक बार PSB के Official Portal पर Account बना लेने के बाद अब आपको PSB लोन के लिए अप्लाई करना है जिसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें

  • स्टेप 1: इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर पर अपना यूज़रनेम और पासवर्ड से लॉगिन करें
  • स्टेप 2: Business or MSME Loan के लिए अपनी Profile को ‘Business’ के लिए Select करें और अगले स्टेप तक पहुंचाने के लिए ‘Proceed’ पर क्लिक करें
  • स्टेप 3: अब आपको अपनी Profile बनानी है जिसमें आप अपना business pan card दर्ज करें और ‘Proceed’ पर क्लिक करें
  • स्टेप 4: इसके अलावा, pdf format में GST की जानकारी, ITR (XML फॉर्मेट), और पिछले 6 महीनों के Bank statement को सही सही भरे
  • स्टेप 5: अपना ITR का XML फॉर्मेट अपलोड करें, और ज़रूरी जानकारी दर्ज करें और ‘Proceed’ पर क्लिक करें
  • स्टेप 6: अपनी बैंक Account की जानकारी अपलोड करें और ‘Proceed’ पर क्लिक करें
  • स्टेप 7: अपने बिज़नेस की जानकारी और किसी भी मौजूदा लोन की जानकारी सबमिट करें
  • स्टेप 8: अपना Verify email address करने के लिए ‘OTP’ दर्ज करें
  • स्टेप 9: अब आप उस Bank या Loan Institution और branch को select करें जिससे आप psb loan लेना चाहते हैं
  • स्टेप 10: आप अब आपका एप्लीकेशन बैंक से इन- प्रिंसिपल मंज़ूरी के लिए भेज दिया जाएगा, लोन आवेदन मंज़ूर होने के 7-8 दिन बाद आवेदक के बैंक Account में ट्रांसफर हो जाती है।

मिनट में पीएसबी लोन से कैसे संपर्क किया जा सकता है?

अगर आपको बिजनेस लोन लेने से संबंधित कोई समस्या आ रही है या आपको एक प्रश्न पूछना चाहते हैं तो इसके लिए पीएसबी लोन के द्वारा एक टोल फ्री नंबर दिया जाता है जहां आप अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं या आप इसकी वेबसाइट पर जाकर इसे ईमेल भी कर सकते हैं

  • +1800-103-7491 (टोल-फ्री नंबर), 079-41055999 
  • support@psbloansin59minutes.com 

हमें उम्मीद है कि अब आप PSB से लोन लेने की सारी प्रक्रिया को समझ चुके होंगे, अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया और हेल्पफुल लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.

नोट: इस पोस्ट में बताई गई जानकारी वर्तमान समय के आधार पर दी गई है आने वाले समय में इसके उत्तर में त्रुटि या बदलाव हो सकता है इसलिए आवेदक लोन के लिए आवेदन करने से पहले अपने स्तर पर जांच जरुर कर लें