10000 रुपये में छोटा Business कैसे करें। Small Business Ideas in India 2023
अगर आपके पास कोई नया आइडिया है तो आप कम Investment और Small Business की शुरुआत कर सकते हैं, और अगर आपके पास कोई भी Business आइडिया नहीं है तो आप लोगों की जरूरत को समझ कर कम Investment वाला स्मॉल Business शुरू कर सकते हैं.

कहा जाता है कि कोई भी धंधा छोटा नहीं होता, जी हां Business चाहे बड़ा हो या छोटा अगर आप अमीर बनना चाहते हैं तो आप छोटा Business करके उसे एक बड़े लेवल तक लेकर जा सकते हैं. लेकिन जब बात Investment की आती है तो हमारे कदम पीछे हट जाते हैं.
क्योंकि आज के समय में हर कोई Business करना चाहता है और Business से बड़ा Profit भी कमाना चाहता है लेकिन, छोटा Business शुरू करने के लिए उसके पास Investment की कमी होती है
साथ ही साथ छोटे Business में रिस्क बड़े होते हैं इसलिए व्यक्ति छोटा Business शुरू करता ही नहीं है. लेकिन अगर आपके अंदर एक Businessman है और आप Limited Investment से एक छोटा Business शुरू करके उसे ऊंचाई तक लेकर जाना चाहते हैं तो यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए
क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको 5 बेस्ट छोटा Business के बारे में बताएंगे जो आप ₹10000 से शुरू कर सकते हैं, इतना ही नहीं साथ ही साथ आप अपने Business को Expand करके अपना Profit Margin भी बढ़ा सकता है. तो चलिए जानते हैं कि वह कौन से Small Business Ideas है जिसे कम पूंजी में शुरू किया जा सकता है.
कम पूंजी में छोटा Business कैसे शुरू करें
अगर आपके पास कोई नया आइडिया है तो आप कम Investment और Small Business की शुरुआत कर सकते हैं, और अगर आपके पास कोई भी Business आइडिया नहीं है तो आप लोगों की जरूरत को समझ कर कम Investment वाला स्मॉल Business शुरू कर सकते हैं.
अगर आप लोगों की जरूरतों को देखें तो आपको पता चलेगा किलो छोटे-छोटे प्रोडक्ट के लिए कितने अधिक पैसे Pay करते हैं ऐसे में आप उन छोटे कस्टमर के लिए कई सारे प्रोडक्ट बना सकते हैं जैसे मोमबत्ती, अगरबत्ती, आइसक्रीम, बिंदी, कंप्यूटर रिपेयरिंग शॉप इत्यादि
आज इंटरनेट पर ऐसे कई सारे स्मॉल Business आइडिया है जो ₹10000 तक की Investment में शुरू कर सकते हैं और बहुत ही अच्छा Profit कमा सकते हैं तो चलिए जानते हैं ₹10000 में शुरू होने वाला 5 सबसे अच्छा छोटा Business
मोमबत्ती बनाने का छोटा Business
बाजार में मोमबत्ती की Demand हमेशा बनी रहती है, एक तरफ तो लोग लाइट कटने की समस्या से परेशान होते हैं वहीं दूसरी तरफ बर्थडे पार्टी में मोमबत्ती का एक अलग ही रोल होता है, यहां तक की जन्मदिन की बधाई दी मोमबत्ती को बुझा कर दी जाते हैं,
यहां तक कि आज के समय में कई सारे होटल रेस्टोरेंट और घरों में सुगंधित और चिकित्सकीय मोमबत्ती की Demand में काफी तेजी देखने को मिली है, यह सुगंधित मोमबत्ती एक अलग ही माहौल बनाते हैं. छोटे पैमाने पर शुरू होने वाला मोमबत्ती बनाने का यह छोटा Business कोई भी व्यक्ति है घरेलू महिला शुरू कर सकते हैं.
मोमबत्ती बनाने के लिए कच्चे माल के रूप में मुख्य रूप से दो Raw Meterial का उपयोग होता है जिसमें पैराफिन मोम और बाती होती है इसके अलावा अगर आप सुगंधित मोमबत्ती कब Business शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए एक खास किस्म की परफ्यूम आती है.
इसके साथ ही साथ मोमबत्ती का Business शुरू करने के लिए सूत यानी धागा, अलग-अलग रंग, मोमबत्ती के सांचे, और पैकिंग के लिए सजावटी सामान की भी जरूरत पड़ती है, मोमबत्ती बनाने का Business शुरू करने से संबंधित सभी प्रकार के जरूरी कच्चे माल और सांचा के लिए आप https://www.indiamart.com/ पर जाकर Candle Molds सर्च कर सकते हैं वहां आपको मोमबत्ती बनाने वाले Business से जुड़ी सभी प्रकार की जरूरी सामग्री मिल जाएगी.
कागज का थैला या लिफाफा बनाने का Business
आज के समय में लोग इको फ्रेंडली बनते जा रहे हैं, ऐसे में लोग प्लास्टिक को छोड़कर, कागज से बने थैले और लिफाफे का प्रयोग कर रहे हैं, दिन-ब-दिन कागज के थैले और कागज से बने लिफाफे का उपयोग बढ़ता ही जा रहा है, यदि पिछले साल की बाजार की जरूरतों को देखा जाए तो यह पाया गया है कि, अब लोग प्लास्टिक के थैले को छोड़कर कागज से बने थैला यानी हैंडबैग का प्रयोग कर रहे हैं.
लगभग सभी मॉल और सुपरमार्केट भी अपने कस्टमर को सामान बेचने के लिए कागज से बने थैला का उपयोग करते हैं, ऐसे में कागज का थैला या लिफाफा बनाना बहुत ही Profitेबल Business हो सकता है. कम पूंजी और कम मेहनत में शुरू होने वाला कागज का थैला और लिफाफा बनाने का यह Business आपको कई गुना ज्यादा Profit दे सकता है. एक सर्वे के अनुसार पेपर बैग बनाने वाले Business सालाना ₹9,00,000 या हर महीने ₹75,000 की कमाई कर रहे हैं,
कम पूंजी में ब्लॉगिंग का छोटा Business
कंप्यूटर और इंटरनेट की अच्छी नॉलेज रखने वाले लोगों के लिए ब्लॉगिंग का Business सबसे अच्छा ऑप्शन है, आज कई सारे इंटरनेट पर ऐसे ब्लॉक और यूट्यूब चैनल है जो अपने ब्लॉक के माध्यम से महीने के ₹50000 से लेकर ₹500000 तक की कमाई कर रहे हैं.
ब्लॉगिंग दो प्रकार से की जा सकती है पहला कि आप वर्डप्रेस या ब्लॉगर पर अपनी वेबसाइट बनाकर या यूट्यूब पर अपना चैनल बना कर. इन दोनों तरीकों से ब्लॉगिंग का छोटा Business शुरू करने के लिए आपके पास कई सारी जरूरी चीजें होनी चाहिए जैसे
- मोबाइल, लैपटॉप/कंप्यूटर
- अच्छा इंटरनेट कनेक्शन
- थोड़ा इंटरनेट की जानकारी
- ब्लॉग बनाने का ब्लॉगिंग टॉपिक
- 3 हजार से 5 हजार रूपये इनवेस्टमेंट
- अच्छा ब्लॉगिंग प्लेटफार्म
- Domain Name
- Web Hosting
और अगर आप यूट्यूब पर ब्लॉगिंग स्टार्ट करना चाहते हैं तो आपके पास यह सभी चीजें होनी चाहिए
- एक अच्छी क्वालिटी का माइक
- एक कैमरा
- कंप्यूटर या लैपटॉप
- वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर
- फास्ट इंटरनेट कनेक्शन
अगर आपके पास यह सभी सुविधाएं हैं तो आप या तो एक वेबसाइट बना सकते हैं या खुद का यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हैं. लेकिन अब बात आती है कि इतनी सारी Investment और मेहनत करने के बाद ब्लॉगिंग से कमाई कैसे होगी. तो मैं आपको बता दूं कि ब्लॉगिंग और यूट्यूब चैनल से कमाई करने के 50 से भी ज्यादा तरीके हैं इसमें सबसे विश्वसनीय तरीका गूगल ऐडसेंस और एफिलिएट मार्केटिंग है.
गूगल ऐडसेंस गूगल कंपनी की सर्विस है जो आपके ब्लॉग वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर अपना ऐड दिखाती है जिसके बदले आपको पैसे दिए जाते हैं. वही एफिलिएट मार्केटिंग किसी भी ब्रांड को प्रमोट करके पैसे कमाने का एक तरीका है. तो अगर आप स्मॉल Business आइडिया ढूंढ रहे हैं और आपके पास Investment के लिए 5 से ₹10000 है तो आप इस Business को शुरू कर सकते हैं.
पापड़ का छोटा Business | Small Business Ideas in India
भले ही शादी और पार्टियों में आपको छोटा पापड़ खाने को मिल सकता है लेकिन जितना बड़ा पापड़ का या छोटा Business है उतना ही बड़ा इसका Profit है. पापड़ की Demand पूरे वर्ष भर रहती है क्योंकि इसे हर खाने के साथ खाया जाता है, आजकल के शादी और पार्टियों में पापड़ जरूरी आइटम बन चुका है.
अगर आप पापड़ का छोटा Business शुरू करना चाहते हैं तो यह आपके लिए India मे Best Small Business Ideas हो सकता है, क्योंकि इसे कम Investment में शुरू किया जा सकता है और इसकी Demand साल के 365 दिन होती है. आप पापड़ का प्रोडक्शन करके लोकल स्टोर से लेकर बड़े-बड़े होलसेल मार्केट में भी Sell कर सकते हैं.
भले ही आज बाजार में कई सारे बड़े-बड़े पापड़ के ब्रांड है लेकिन आपको उनसे घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप अपने पापड़ के इस छोटे से Business को एक ब्रांड भी बना सकते हैं. इसके लिए आपको FSSAI (Food Safety and Standards Authority of India) का लाइसेंस Issue कराना होता है जो आप ऑनलाइन तरीकों से करा सकते हैं.
बिंदी बनाने का छोटा Business
कॉस्मेटिक्स और ब्यूटी प्रोडक्ट की Demand भारत जैसे देश में कभी खत्म नहीं होने वाले हैं. यहां तक कि बाजार में दिन-ब-दिन नए-नए कॉस्मेटिक्स और ब्यूटी प्रोडक्ट्स आ रहे हैं. और अगर हम बात बिंदी जैसे ब्यूटी प्रोडक्ट की करें तो यह 10 से ₹15 में आने वाला बिंदी लाखों रुपए का Business है. एक आंकड़े के मुताबिक एक महिला सालभर में औसतन 12 पैकेट बिंदी का उपयोग करती है.
बिंदी एक ऐसा ब्यूटी प्रोडक्ट है, जो महिलाएं 1 से 2 दिन में बदल लेती है ऐसे में उन्हें हर दिन एक नई बिंदी चाहिए होती है, और यही से शुरुआत होती है एक ऐसे Business की जिसे कम Investment के साथ शुरू किया जा सकता है, जी हां बिंदी बनाने का Business आइडिया भले ही छोटा हो लेकिन इससे होने वाला Profit मार्जिन बहुत बड़ा होता है.
Bindi Making Business को सिर्फ 10,000 रुपये के Investment से शुरू किया जा सकता है बिंदी बनाने के लिए रो मटेरियल के रूप में मखमल का कपड़ा, चिपकाने वाला गोंद की जरूरत होती है, इसके अलावा Decorative materials में स्टोन, क्रिस्टल, मोती चाहिए. मेटेरियल और पैकिंग आइटम आपको अपने लोकल मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे.
इस Business के शुरुआत में बिंदी प्रिंटिंग मशीन, बिंदी कटर मशीन, और गमिंग मशीन की जरूरत होगी। इसके साथ ही, आपको इलेक्ट्रिक मोटर और हैंड टूल्स की आवश्यकता होगी। हालांकि आप शुरुआत में मैन्युअल मशीन का उपयोग करके बिंदी बना सकते हैं, लेकिन बाद में अपने Business को बढ़ाने के लिए आप ऑटोमेशन मशीनों की सहायता ले सकते हैं
Indian Small Business के लिए पूंजी कहां से लाएं
छोटे व्यवसाय शुरू करने के लिए पूंजी जुटाने के लिए आपके पास कई विकल्प हैं:
- Personal Savings: अगर आपके पास पैसे हैं, तो यह आपके व्यवसाय के लिए एक विकल्प हो सकता है.
- loan: आप बैंक से या अन्य वित्तीय संस्थाओं से कर्ज लेकर भी व्यवसाय शुरू कर सकते हैं.
- Partnership: किसी और businessman या Organization के साथ साझेदारी करके भी capital जुटा सकते हैं.
- Govrnment Business Loan scheme: कई सरकारी योजनाएं छोटे व्यवसायों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती हैं, जिनका आप उपयोग कर सकते हैं.
- private loan: अन्य व्यापारी या ऋण देने वाले institutions से private loan प्राप्त कर सकते हैं.
- special plans: कुछ वित्तीय संस्थाएं और सरकारी योजनाएं छोटे व्यवसायों के लिए विशेष ऋण और सब्सिडी प्रदान करती हैं, जो आपके व्यवसाय की शुरुआत के लिए उपयोगी हो सकते हैं।
अगर आपने 10000 में कौन सा बिजनेस करें, कम पैसों में कौन सा बिजनेस शुरू करें, Small Business Ideas in India से जुड़े इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ा होगा तो आप इनमें से कोई भी एक बिजनेस को बहुत ही कम Investment में शुरू करके उसके स्केल को बढ़ा सकते हैं और आप एक बड़ा बिजनेसमैन बन सकते हैं