घर बैठे Actor कैसे बने जाने पूरी प्रक्रिया Step-by-Step

अगर आपको Actor बनना है और एक्टिंग मे अपने कैरियर बनानी है, तो आपको मुंबई जैसे बड़े शहरों में जाने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि आज ऐसे कई बड़ी प्रोडक्शन हाउस और प्रोड्यूसर हैं. जो ऑनलाइन ऑडिशन लेकर भी आपकी एक्टिंग को परख सकते हैं.

घर बैठे Actor कैसे बने जाने पूरी प्रक्रिया Step-by-Step

दोस्तों, जब भी हम टीवी, यूट्यूब या इंटरनेट पर कोई web series, Film या सास बहू वाले सीरियल देखते हैं. तो हमारे मन में भी यह बात आती है कि काश मैं भी Actor बन पाता. लेकिन अब सवाल यह आता है कि क्या घर बैठे Actor बना जा सकता है,

इसका जवाब है जी हां, ऑनलाइन एक्टिंग कोचिंग online acting coaching से आप घर बैठे Actor बन सकते हैं., यानी आप free online acting coaching के माध्यम से घर बैठे एक्टिंग सीख सकते हैं, और इसकी शुरुआत आप इस पूरे पोस्ट मे बताई गई Step-by-Step Journey को फॉलो करके कर सकते हैं. तो चलिए हम एक करके घर बैठे एक्टिंग सीखने के तरीको के बारे में विस्तार से जानते है।

घर बैठे एक्टिंग सीखने के 10 तरीके Step-by-Step Journey

इंटरनेट की दुनिया में पहले की तुलना में फिल्म और एक्टिंग की दुनिया काफी बदल गई है एक समय था जब केवल फिल्मों की दुनिया थी उसके बाद टेलीविजन आए धीरे-धीरे इंटरनेट का विस्तार हुआ और OTT platform पर web series का दौर शुरू हो गया.

इंटरनेट के बढ़ते उपयोग में पूरी दुनिया को फिल्म और एक्टिंग से जोड़ कर रखा आज हर कोई अपने आप में Actor है और हर कोई एक्टिंग कर रहा है, जैसे ही हम यूट्यूब या इंस्टाग्राम ओपन करते हैं. वैसे ही हमें कई पॉपुलर सेलिब्रिटी एक्टिंग करते दिख जाते हैं.

इंटरनेट पर उपलब्ध OTT और social media platform ने साधारण से साधारण लोगों को भी फिल्म और एक्टिंग का प्लेटफार्म प्रोवाइड कर रहा है. आज ऐसे कई सारे उदाहरण है जिसमें लोग छोटे content creator से उठकर आज popular celebrity बने हुए हैं.

OTT और social media platform के आने से आप घर बैठे हैं. एक्टिंग कर सकते हैं. सीख सकते हैं., क्योंकि पहले यदि आपको एक Actor एक्ट्रेस बन कर एक्टिंग ने अपने करियर की शुरुआत करनी है तो आपको मुंबई जाना होता था, ऑडिशन देना होता था, कई लोग तो मुंबई में महंगाई की तंगी के कारण जहां जाते थे वहीं रह जाते थे.

लेकिन आज के समय में अगर आपको Actor बनना है और एक्टिंग मे अपने कैरियर बनानी है, तो आपको मुंबई जैसे बड़े शहरों में जाने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि आज ऐसे कई बड़ी प्रोडक्शन हाउस और प्रोड्यूसर हैं. जो ऑनलाइन ऑडिशन लेकर भी आपकी एक्टिंग को परख सकते हैं.

online audition मे Producer, Production House, Casting Director और Actor सभी का फायदा होता है. आपने अपना Audition एक वीडियो के माध्यम से प्रोड्यूसर को भेजा, प्रोड्यूसर ने उसे देखा. यदि आप की एक्टिंग प्रोड्यूसर को अच्छी लगी तो आपको कास्टिंग के लिए बुला लिया जाएगा.

फिल्म में काम करना है तो मुंबई आना पड़ेगा लेकिन अब ऐसा ही नहीं है, पहले मुंबई में जितनी shooting होती थी आज के समय में उतनी ही shooting भारत के अलग-अलग शहरों में भी होती है. यदि आप घर बैठे एक्टिंग से Actor बने हुए हैं. तो इस स्थिति में यदि आपके शहर में किसी भी फिल्म या web series की shooting हो रही है तो, आप ऑडिशन देकर फिल्म या web series का हिस्सा बन सकते हैं.

Ghar baithe acting kaise sikhe in hindi

खुद से या घर पर एक्टिंग सीखने के लिए आपको कई सारे पॉइंट point पर ध्यान देना होगा और एक्टिंग कैसे करते है, इसके लिए कुछ online airtel tutorials भी देखने होंगे. acting practice list मे Characters की Practice, Mirror के सामने Practice, Dialogues Practice शामिल है चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

Regular Dialogues Practice करे।

एक्टिंग के लिए dialogue और स्पीच डिलीवरी काफी मायने रखती है, या यूं कहें कि एक्टिंग की दुनिया के लिए सबसे Importaint dialogue Practice होती है, किसी भी Actor काम बोलने का ढंग उसे एक स्पेशल Actor बनाता है, जैसे यदि मैं "हे सिमरन" कहूं तो, आपकी आंखों के सामने तुरंत शाहरुख खान का चेहरा आएगा.

ठीक उसी तरह अगर मैं "कितने आदमी थे रे सांबा" कहो तो आपके सामने गब्बर का चेहरा आएगा, तो इस बात से यह साफ हो जाता है कि एक्टिंग की दुनिया में अपना नाम बनाने के लिए आपका dialogue और आवाज काफी मायने रखता है, इसलिए इसकी Practice जरूरी है.

Dialogues Practice के लिए आप एक लाइन को अलग-अलग Variation मे बोलने की कोशिश करें, dialogue बोलते समय आपको अपनी सांसो पर सबसे ज्यादा ध्यान देना है, जब भी dialogue बोलने की Practice करें, तो खुद यह चेक करे की आपके द्वारा बोले गए dialogue का अंतिम लाइन स्पष्ट रूप से बाहर आ रहा है या नहीं. क्योंकि सुनने वाले को dialogue का अंतिम शब्द पूरी तरह सुनाई देना चाहिए और समझ में भी आना चाहिए.

Dialogues की Practice करते समय dialogue को सबसे ऊंची आवाज में और एक बार सबसे नीचे आवाज में बोलने की कोशिश करें. साथ ही Dialogues की Practice के समय अपने आवाज में भावनात्मक सूर जैसे दुख, गुस्सा, ईर्ष्या जोड़कर dialogue डिलीवरी करने की कोशिश करें.

Eye Contact बनाना सीखें

किसी भी अच्छे Actor के लिए Eye Contact की कला काफी Importaint होती है, क्योंकि shooting के दौरान आपको अपनी आंखें बार-बार Blink नहीं करनी होती है, ऐसा करने से आपका Confidence Loss होता है.

आई कांटेक्ट की Practice करने के लिए आप आईने का सहारा ले सकते हैं., इसके लिए आप आईने के सामने खड़े होकर आई कांटेक्ट बनाने की कोशिश करें शुरुआत में कोशिश करें, कि आप लगातार 1 मिनट तक eye contact बनाए, और धीरे-धीरे अपनी Practice से अपनी आई कांटेक्ट के समय को बढ़ाने की कोशिश करें

Mirror के सामने करें अपनी Practice

[Mirror के सामने Practice करने के लिए, इंटरनेट से Dialogue या monologue को download करें और उसे एक पेज पर Print करा ले, फिर उसे आईने में देखकर अपनी Practice शुरू कर, इसके बाद धीरे-धीरे monologue की इमोशन में Practice करना शुरू करें. अब थोड़ा सा Confidence आने के बाद उसी Dialogue को अपने मोबाइल के कैमरे से शूट करें और अपनी गलतियों को सुधारें. यदि इस तरह Practice करते हैं. तो आप ऑडिशन देते समय बिना डरे अच्छा परफॉर्मेंस कर पाएंगे

Characters Practice पर दे ध्यान

किसी भी Actor के लिए Characters को Play करना थोड़ा मुश्किल काम होता है क्योंकि इसमें अगले के Scene के अनुसार आपको Reaction देना होता है, जैसे यदि कोई आपसे गुस्से से बात कर रहा हो तो, आपको उसे कैसा reaction देना है, या फिर कोई आपको propose कर रहा हो तो आपको अपना face expression और reaction कैसा देना है इसकी Practice काफी जरूरी है.

Characters Practice के लिए आप अपने किसी परिवार के सदस्य ही आपने किसी दोस्त का सहारा ले सकते हैं., और अपनी कैरेक्टर को पकड़ कर उस पर Practice कर सकते हैं.

अन्य दूसरे कैरेक्टर की Observation करना सीखें

आपने बायोग्राफी पर बनी कई सारी फिल्में देखी होंगी, इन सभी फिल्मों में Actor खूब हो उस Person के अंदाज dialogue बोलने और देखने का स्टाइल सब कुछ कॉपी कर लेते हैं. इसे Observation strong कहा जाता है जैसे M.S Dhoni फिल्म में एम एस धोनी के बदले सुशांत सिंह राजपूत को दिखाया गया, जहां सुशांत सिंह राजपूत ने सबसे बेस्ट Observation का उदाहरण प्रस्तुत किया.

Monologues की Practice करे।

दरअसल, monologues पूरी Film Script का एक छोटा सा भाग होता है जो एक से अभी तक हो सकता है, Monologue की Practice है आप में आत्मविश्वास बढ़ता है और डर खत्म होता है बनाते है. किसी भी अच्छे Scene को Performed करने के लिए Monologues Basically Acting Scripts आप इंटरनेट से डाउनलोड करके घर पर ही एक्टिंग की Practice कर सकते हैं.

Camera Friendly बने

ऊपर के tips को follow करके आप घर पर Practice करके एक्टिंग करना सीख सकते हैं. लेकिन जब बात कैमरे के सामने एक्टिंग करने की आती है तो कई लोग अपना Confidence loss कर देते हैं. क्योंकि जब आप घर में Practice कर रहे होते हैं. तो आपके आसपास कोई नहीं होता लेकिन जब real ground पर shooting शुरू होती है तो, आपको हजारों लोग देख रहे होते हैं.

इसके लिए आपको Camera Friendly बनना होगा जिसमें आप अपने मोबाइल फोन के कैमरे में Acting की Practice कर सकते हैं. इस टिप्स को ट्राई करके आप Camera Friendly Actor बन सकते हैं.

Acting at home Tips in Hindi

अगर बात real practice करने की आती है तो, एक Actor को कई सारी पॉइंट को ध्यान में रखना होता है, इन्हीं Acting Perform Tips को Follow करके कोई भी अच्छा Actor अपने डायरेक्टर के अनुसार एक्टिंग कर पाता है. इसके लिए आपको इन सभी बातों का ध्यान रखना चाहिए

  • अपने खुद की Voice पर Control करना सीखें
  • कैमरा फेस करते समय अपनी Expression को ध्यान में जरूर रखें
  • अपने Body Language पर ध्यान दें जैसे- एक्टिंग करते समय जब आप किसी पर गुस्सा हो रहे हैं. तो आपका Body Language कैसा होना चाहिए
  • Characterization करना।
  • Navras को समझना।
  • Strong Mentality बनाने के लिए Meditation की Practice करें
  • Observation करके perform करना।
  • Speech और Diction ठीक करना।

यदि आप ऊपर दिए गए टिप्स को Regular Practice में लाते हैं. तो आप Confidence के साथ बेहतरीन एक्टिंग कर सकते हैं. और इस तरह आप घर बैठे एक्टिंग करना सीख सकते हैं. और एक्टिंग सीखने के लिए शुरुआत में ही मुम्बई जाने की जरुरत नहीं है.

हमें उम्मीद है कि Acting Tips in Hindi से जुड़ा या पोस्ट आपके अंदर एक्टिंग का जुनून पैदा करेगा, ऊपर दिए गए टिप्स को फॉलो करके आप मोबाइल फ़ोन पर एक्टिंग करना सीख सकते हैं. और ऑडिशन देकर किसी भी छोटी बड़ी फिल्म में काम कर सकते हैं.