बजाज फिनसर्व बिज़नेस लोन कैसे लें | Bajaj Finserv Business Loan Kaise Le
अगर आप भी बजाज फिनसर्व बिज़नेस लोन लेकर नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं. या अपने मौजूदा बिजनेस को और बढ़ाना चाहते हैं. तो यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको, बजाज फाइनेंस MSME लोन के प्रकार और लोन के लिए योग्यता शर्तें के बारे में विस्तार से बताएंगे

बजाज फिनसर्व MSME से जुड़े छोटे-बड़े बिजनेस के लिए अलग-अलग प्रकार के बिज़नेस लोन देता है, जिसके अनुसार अगर आप एक बिजनेसमैन है और एक बिजनेस शुरू करना चाहते हैं. या अपने शुरू किए गए बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं. तो, Bajaj Finserv Business Loan आपकी पूरी मदद करता है.
बजाज फाइनेंस किसी भी व्यक्ति को बिजनेस SetUp करने मशीन खरीदने और Capital संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए Unsecured Business Loan Offers करता है. बजाज फाइनेंस की सबसे अच्छी बात है कि यह अपने नए आवेदकों के लिए Pre-Approved Business लोन भी देने की सुविधा भी रखता है.
अगर आप भी बजाज फिनसर्व बिज़नेस लोन लेकर नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं. या अपने मौजूदा बिजनेस को और बढ़ाना चाहते हैं. तो यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको, बजाज फाइनेंस MSME लोन के प्रकार और लोन के लिए योग्यता शर्तें के बारे में विस्तार से बताएंगे
बजाज फाइनेंस बिज़नेस लोन- वर्ष 2023 | |
ब्याज दर | 9.75% – 25% प्रति वर्ष |
लोन राशि | ₹80 लाख तक |
अवधि | 12 साल |
प्रोसेसिंग फीस | 3.54% तक |
बजाज फाइनेंस MSME लोन के प्रकार
बजाज फाइनेंस अपने ग्राहकों को अलग-अलग प्रकार के लोन देता है, वैसे व्यक्ति जो बजाज फाइनेंस के द्वारा दिए जाने वाले लोन की सभी नियम और शर्तों को पूरा करता है वह Working Capital, मशीनरी, चार्टर्ड अकाउंटेंट, मेडिकल इक्विपमेंट के लिए लोन लिया जा सकता है,
बिज़नेस संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए बजाज फाइनेंस अलग-अलग लोग और उसके योग्यता के अनुसार अलग-अलग प्रकार के Loan देता है चलिए इसके बारे में हम विस्तार से जानते हैं
Working Capital के लिए बजाज फाइनेंस बिज़नेस लोन
किसी भी बिजनेस में Working Capital वह पूंजी होती है और जिसका उपयोग हर दिन के कामों में किया जाता है जैसे Payroll, Rent, Lighting, Operation Cost, Cashflow इत्यादि कोई व्यक्ति अपने बिजनेस को अच्छे तरीके से चलने Working Capital लोन ले सकता है
- लोन राशि: 50 लाख रुपये तक
- अवधि: 8 साल तक
अनसिक्योर्ड बिज़नेस लोन के लिए
- KYC के लिए- आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी
- बिजनेस पर आवेदक का पूरा हक होना चाहिए, इसके लिए जरूरी दस्तावेज भी लगा सकते हैं
- इसके अलावा दूसरे प्रकार के फाइनेंशियल डॉक्युमेंट की आवश्यकता होती है
बिजनेस को बढ़ाने के लिए बजाज फाइनेंस बिज़नेस लोन
जिस प्रकार बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने बिजनेस को बड़ा करने के लिए अपने कंपनी का IPO लॉन्च करती है, इस प्रकार आप अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए बजाज फाइनेंस बिजनेस लोन ले सकते हैं, और इस लोन की राशि का उपयोग modern equipment खरीदने के लिए, productivity को बढ़ाने के लिए, और अपनी व्यवसाय की technology को upgrade करने के लिए किया जा सकता है.
अगर आप चाहे तो इस बिजनेस लोन का उपयोग निवेश करने, इन्वेंट्री को मैनेज करने के लिए भी कर सकते हैं, इस प्रकार के लोन में मिलने वाली राशि 50 लख रुपए तक होती है जिसे चुकाने की अवधि 8 साल तक होती है.
- लोन राशि: 50 लाख रुपये तक
- अवधि: 8 साल तक
मशीनरी ख़रीदने के लिए बजाज फाइनेंस बिज़नेस लोन
शायद ही कोई ऐसा बिजनेस होगा जिसमें मशीनरी का उपयोग ना होता हो, आज के समय में बिजनेस छोटा हो या बड़ा, मशीनरी और इक्विपमेंट उसे बिजनेस का Backbone होता है, जिस पर पूरा बिजनेस निर्भर करता है.
अगर आपके पास कोई बिजनेस है या कोई machinery based नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं. तो बजाज फाइनेंस मशीनरी खरीदने के लिए आपकी पूरी मदद करता है. और आपको Machinery Purchase Loan भी प्रदान करता है. जिसमें आवेदक को 50 लख रुपए तक का लोन दिया जाता है जिसे 8 साल तक चुका सकते हैं
- लोन राशि: 50 लाख रुपये तक
- अवधि: 8 साल तक
चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के लिए बजाज फाइनेंस बिज़नेस लोन
बजाज फाइनेंस अपने सेक्टर के लोगों के लिए चार्टर्ड एकाउंटेंट्स लोन की सुविधा देता है जिसमें कोई भी चार्टर्ड अकाउंटेंट अपना ऑफिस SetUp करने, नया ब्रांच खोलने, e-filing season के दौरान employee को Higher करने और टेक्नोलॉजी को इंटीग्रेटेड करने के लिए Collateral-Free Business Loan Offers करता है.
इसमें Chartered Accountant Degree Holder Applicants को 55 लख रुपए तक का बिजनेस लोन 8 वर्ष के अवधि के लिए दिया जाता है, तो अगर आप एक चार्टर्ड अकाउंटेंट है, और अपने बिजनेस को अपग्रेड करना चाहते हैं. तो यह business loan type आपके लिए है
- लोन राशि: 55 लाख रुपये तक
- अवधि: 8 वर्ष तक
योग्यता और शर्तें
- आवेदक के पास चार्टर्ड अकाउंटेंट में काम से कम 2 साल की प्रैक्टिस की डिग्री होनी चाहिए
- लोन लेने वाले आवेदक का ऑफिस या घर उसे क्षेत्र में होना चाहिए जहां बजाज फिनसर्व का ब्रांच ऑफिस है
चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए बिज़नेस लोन के लिए
- आवेदक के KYC के लिए- आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी होना चाहिए
- आवासीय और निवासी प्रमाण पत्र के लिए- रेंट एग्रीमेंट, बिजली बिल, पासपोर्ट आदि।
- प्रैक्टिस का सर्टिफिकेट
डॉक्टरों के लिए बजाज फाइनेंस बिज़नेस लोन
लोगों की सेवा के लिए डॉक्टर होते हैं. और डॉक्टर के मेडिकल को SetUp करने के लिए बजाज बिजनेस लोन. जी हां बजाज फाइनेंस देश के तमाम डॉक्टर को उनका बिजनेस SetUp करने मैं उनकी मदद करता है, और उन्हें clinic के renovation, machinary को upgrade करने, employees की salary, administrative costs और नया clinic खोलने के लिए doctors को बिज़नेस लोन ऑफर करता है। इस आकर्षक लोन ऑफर में बजाज फाइनेंस 55 लख रुपए तक का लोन प्रोवाइड करता है जो 8 वर्ष की अवधि तक चुकाना होता है.
- लोन राशि: 55 लाख रुपये तक
- अवधि: 8 वर्ष तक
योग्यता और शर्तें
- आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास भारतीय नागरिकता होनी चाहिए
- आवेदक के न्यूनतम आयु 22 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए
- साथ ही साथ आवेदक की आयु लोन अवधि के अंत में 72 वर्ष तक होनी चाहिए
- मेडिकल रजिस्ट्रेशन की डिग्री मेडिकल काउंसिल के साथ रजिस्टर्ड होनी चाहिए
- इस लोन को लेने के लिए डॉक्टर का सिबिल स्कोर 685 या उससे अधिक होना चाहिए
डॉक्टरों के लिए बिज़नेस लोन के लिए
- KYC दस्तावेज- आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी, पैन कार्ड
- मेडिकल रजिस्ट्रेशन के लिए सर्टिफिकेट
मेडिकल इक्विपमेंट लोन
मेडिकल सेवा को बेहतर बनाने के लिए अल्ट्रासाउंड यूनिट, ईसीजी, सीटी स्कैनर, एक्स-रे मशीन, एमआरआई, एंजियोग्राफी मशीन, मॉनिटर, स्कैनर जैसे medical instrument जरूरी होते हैं, इसलिए देश के तमाम डॉक्टर को इन सभी मेडिकल इक्विपमेंट के लिए लोन प्रदान करके एक बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने में मदद करता है.
बजाज फाइनेंस के द्वारा दिया जाने वाला मेडिकल इक्विपमेंट लोन 6 करोड रुपए तक का होता है, जिसकी अवधि 7 साल तक होती है, मेडिकल इक्विपमेंट लोन की सबसे खास बात है कि इसमें किसी भी प्रकार की प्रोसेसिंग फीस नहीं होती है
- लोन राशि: 6 करोड़ रुपये तक
- अवधि: 7 साल तक
- प्रीपेमेंट फीस: शून्य
योग्यता और शर्तें
- आवेदक का बिजनेस कम से कम 2 साल से अधिक पुराना होना चाहिए
- इसमें मिलने वाली लोन की राशि 50 लख रुपए से 6 करोड रुपए तक होती है
मेडिकल इक्विपमेंट लोन के लिए
- आवेदक के पास बिजनेस का income tax return
- आवेदक के पास बिजनेस का Profit and Loss Account
- पिछले 2 सालों की audited balance sheet
- पिछले 6 महीनों का current account statement
Bajaj Finserv Business Loan अपने बिजनेस को बड़ा करने का एक अच्छा माध्यम है, लेकिन ध्यान रहे किसी भी लोन को अप्रूव करवाने से पहले इसके सभी नियम और शर्तों को ध्यान से जरूर पढ़ें.