12th कॉमर्स के बाद करें कोर्स | Best Career Options After 12th Commerce in hindi
आप commerce के साथ 12th पास करने के बाद ऐसे कई सारे प्रोफेशनल कोर्सेज है. जिनमें आप अपना करियर बना सकते हैं, पिछले कई वर्षों से इस तरह के प्रोफेशनल कोर्सेज के साथ स्टूडेंट अच्छे पैकेज सैलरी वाले कंपनी में जॉब करके अपना बेहतर फ्यूचर बन चुके हैं, जिसे commerce स्ट्रीम से 12वीं क्लास पास करने के बाद अपनाया जा सकता है।

यदि आप 12th Commerce stream से पास किया है, तो आपके पास क्या क्या कैरियर ऑप्शन है, जब भी कोई स्टूडेंट Student Commerce stream से 12वीं Class Pass Out होता है. तो वह काफी दुविधा में होता है. कि After 12Th best Course और Best Career Options उसके लिए हो सकते हैं,
दरअसल एक commerce student के लिए कई सारी list of courses for commerce students available है, जिसे करके आप future में अच्छी जॉब पा सकते हैं.
दरअसल commerce वाले Boys और Girls अपने कैरियर को लेकर सोचते हैं कि अब उन्हें क्या करना चाहिए तो आज किस पोस्ट में हम best career options after 12th commerce in india के बारे में विस्तार से जानेंगे, इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप खुद के भविष्य के लिए Best Courses After 12th Commerce को आसानी से Select कर सकते हैं, और उसने अपना फ्यूचर कैरियर बना सकते हैं.
commerce स्टूडेंट 12वीं के बाद क्या करें | diploma courses after 12th commerce
आमतौर पर कई सारे स्टूडेंट के अंदर यह बात चलती रहती है. कि अगर उन्होंने commerce स्ट्रीम से ट्वेल्थ पास किया है. तो उनके पास लिमिटेड कैरियर ऑप्शन ही होते हैं. जिस में बीबीए एमबीए सीए सीएस या होटल मैनेजमेंट आती है. लेकिन इस बात में जरा सी भी सच्चाई नहीं है. क्योंकि एक commerce स्टूडेंट डाटा साइंटिस्ट तक बन सकता है. और एक commerce स्ट्रीम के लड़के लड़कियां आईटी सेक्टर में भी काम कर सकते हैं. तो चलिए ऐसे ही diploma courses after 12th commerce से जुड़े कुछ कोर्सेज के बारे में जानते हैं.
12वीं commerce के बाद प्रोफेशनल कोर्सेस (Professional Courses After Class 12th Commerce )
आप commerce के साथ 12th पास करने के बाद ऐसे कई सारे प्रोफेशनल कोर्सेज है. जिनमें आप अपना करियर बना सकते हैं, पिछले कई वर्षों से इस तरह के प्रोफेशनल कोर्सेज के साथ स्टूडेंट अच्छे पैकेज सैलरी वाले कंपनी में जॉब करके अपना बेहतर फ्यूचर बन चुके हैं, जिसे commerce स्ट्रीम से 12वीं क्लास पास करने के बाद अपनाया जा सकता है।
- Gst course
- income tax course
- taxation course
- accounting and taxation course
- digital marketing
- sap fico course
- content marketing
- tally course
- banking course
- bachelor of computer application (bca)
- e-commerce
- production management
- operations management
- supply chain management
- logical management
- digital banking
- business analytics
- data operator
- chartered financial analyst (cfa)
- certified management accountant (cma)
- certified public accountant (cpa)
1. Bachelor of Commerce (B.Com)
12वीं के बाद Bachelor of Commerce (BCom) स्टूडेंट के द्वारा सबसे Popular Career Options है, या commerce और बिजनेस स्टडीज में तीन साल का अंडरग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है. इस कोर्स के अंतर्गत स्टूडेंट को commerce and business से जुड़े टॉपिक जैसे accounting, finance, marketing, human resources, Economics, Business Law, Accountancy, Taxation, और Information Technology के बारे में पढ़ना होता है.
बीकॉम के बाद नौकरी के विकल्प | योग्यता | नौकरी देने वाली कंपनी | औसत वेतन |
---|---|---|---|
Financial Risk Manager | कोई भी स्नातक डिग्री | ड्यूश बैंक, डेलॉइट, आरबीएस, एचएसबीसी, सिटीग्रुप | रु.10 एलपीए से रु.18 एलपीए |
Business Analyst | बी.कॉम/ बी.कॉम (ऑनर्स) के छात्रों को वरीयता दी जाती है | ईवाई, केपीएमजी, डेलॉइट, पीडब्ल्यूसी | रु.3.5 एलपीए से रु. 5.5 एलपीए |
Digital Marketer | स्नातक डिग्री | डेलॉइट, एक्सेंचर, ओरेकल, गार्टनर | रु. 4.5 एलपीए से 10 एलपीए |
Accountant | स्नातक + विषय-विशिष्ट डिप्लोमा / प्रमाणपत्र / डिग्री | बैंक, कॉर्पोरेट क्षेत्र की कंपनियां, आदि | INR 3.5 LPA - INR 18 LPA |
2. Bachelor of Economics (BE)
BE का Full Form Bachelor of Economics होता है, दरअसल Bachelor of Economics (BE) एक 3 साल का undergraduate degree course है. इस डिग्री कोर्स में economic principles topics के अंतर्गत microeconomics, macroeconomics, econometrics, and economic history, के साथ-साथ production, distribution, and consumption of goods and services के बारे में पढ़ाया जाता है,
commerce से 12वीं करने वाले वैसे स्टूडेंट के लिए career options after 12th commerce है. जो भविष्य में बैंकिंग, कॉर्पोरेट उद्योगों और वित्त के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए यह कोर्स बिल्कुल सही है. . इसे करने के लिए छात्रों के पास योग्यता के रूप में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से नहीं कम से कम 50% Total Mark या समकक्ष सीजीपीए के साथ कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए।
3. Bachelor of Accounting and Finance (BAF)
After 12th बैचलर ऑफ अकाउंटिंग एंड फाइनेंस (बीएएफ) three-year undergraduate course है. जिसमें accounting and finance के बारे में पढ़ाया जाता है. वैसे स्टूडेंट जो Audit Manager, investment banker, accounting और finance knowledge मे अपना कैरियर बनाना चाहते हैं वह इस professional degree courses के साथ ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर सकते हैं.
अगर achelor of Accounting and Finance (BAF) की eligibility के बात करें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 + 2 या इसके समकक्ष होना चाहिए.
पूरा नाम | Bachelor of Commerce in Accounting and Finance |
कोर्स की अवधि | 3 years |
कोर्स के लिए योग्यता | 10+2 |
कोर्स का स्तर | Undergraduate |
Admission का Process | Entrance and Merit-Based और Interview |
Average salary | INR 1 to 10 लाख |
Top recruiting companies | EY, KPMG, Oracle, Gartner, SBI, NABARD, Deloitte, PWC, Deloitte, Accenture, PNB, CBI, etc. |
4. Bachelor of Commerce in Banking and Insurance (BBI)
Bachelor of Commerce in Banking and Insurance (BBI) कमर्स स्टूडेंट के लिए four-year undergraduate degree कोर्स है. वैसे स्टूडेंट जिन्हें अपना भविष्य banking और insurance sectors मैं आगे बढ़ाना चाहते हैं उनके लिए यह best commerce course after 12th की दृष्टि से एक बेहतर Option है
Course & Duration | 3 years Undergraduate degree program |
योग्यता | 10+2 with Commerce subjects, with a minimum aggregate score of 50%. |
Job देने वाली कंपनी | TCS, Sutherland, HCL, DELL, CTS, CITY Bank, etc. |
Job Sectors | Banks, investments, the insurance industry, savings and loan associations, and such. |
job profiles | Accountant, Marketing Agent, and Sales Representative, Financial Advisor. |
Average Salary | INR 2 to 20 lakhs |
5. Bachelor of Commerce in Financial Market (BFM)
commerce स्ट्रीम से 12वीं पास करने के बाद Bachelor of Commerce in Financial Market (BFM) मे three-year undergraduate degree कोर्स को किया जा सकता है. इस पाठ्यक्रम को पूरा करने के बाद आप financial securities जैसे bonds, stocks, और commodities के बारे में Expert बन सकते हैं.
Course & Duration | 3 years Undergraduate degree program |
योग्यता | 10+2 या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से समकक्ष |
औसत शुरुआती सैलरी | INR 3 to 10 LPA |
जॉब देने वाली टॉप कंपनी | Public Accounting Firms, Policy Planning, Foreign Trade, Banks, Budget Planning, Inventory Control, Merchant Banking, Marketing, etc. |
Job Profile | Finance Controller, Finance Officer, Credit and Cash Manager, Financial Planning Manager, Trainee Associate, Treasurer, Risk Manager, Financial Research Manager, Financial Planning Consultant, etc. |
12th के बाद के बाद Professional Courses for Commerce
6. Bachelor of Business Administration (BBA)
Bachelor of Business Administration (BBA) एक Best commerce stream career option है, 3 साल के इस कोर्स में स्टूडेंट के पाठ्यक्रम में accounting, finance, marketing, और management से जुड़े Skill सिखाई जाती हैं.
Course & Duration | 3 years Undergraduate degree program |
Course की | |
Eligibility | 10+2 या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से समकक्ष |
औसत शुरुआती सैलरी | INR 4 लाख प्रतिवर्ष |
Job Profile | Business Administration Researcher, Consultant, Marketing Manager, Research and Development Manager, Finance Manager, Business Human Resource Manager |
7. Bachelor of Business Administration – International Business (BBA-IB)
BBA-IB (Bachelor of Business Administration – International Business) एक बैचलर डिग्री कोर्स होता है, जिसमें global business environment पर अध्ययन किया जाता है। BBA-IB कोर्स अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के समस्याओं को समझाने के लिए विविध विषयों जैसे कि Domestic Policies, Foreign Policies, Principles of Foreign Trade, Problems of International Trade, Processes of International Trade, International Trade पर skills and knowledge के बारे में सिखाया जाता है.
Course Level | Undergraduate |
Course Duration | 3 years |
Examination Type | Semester-wise |
Eligibility | 10+2 or equivalent qualification from a recognized educational Board. Some colleges may require Mathematics and Commerce. |
Average Course Fees | INR 4.5-6 Lakhs |
Job Profiles | International Logistics Manager, International Distribution Manager, International Finance Manager, International Training Manager, Global Business Manager, Consultant |
8. Bachelor of Business Administration – Computer Application (BBA-CA)
BBA-CA 12वीं commerce स्टूडेंट के लिए 3-year undergraduate course है, इस कोर्स के अंतर्गत स्टूडेंट को computer applications in businesses के बारे में सिखाएं और बताया जाता है. इसके अलावा इस कोर्स में programming, data structures, database management, systems analysis and design, और web technologies से जुड़ी कई सारी Topic को भी पाठ्यक्रम में जोड़ा गया है.
Course Level | Undergraduate |
Course Duration | 3 years or 6 semesters |
Eligibility | 10+2 in Commerce or Science Stream |
Course Fee | INR 1-6 Lakhs |
Average Salary | INR 2 lakhs-10 lakhs |
Recruiting Companies | Accenture, Bajaj, Biocon, Genpact, IBM, Ford Motors, Dell, HDFC Bank, and ICICI Bank |
9. Industry Oriented Integrated Courses
Industry Oriented Integrated Courses (IOICs) commerce स्टूडेंट के लिए excellent commerce career option है, इसके पाठ्यक्रम में आप कई प्रकार के कोर्स जैसे integrated BBA, integrated BBA-IB, integrated B.Com, और integrated BBA-CA कोर्स को ज्वाइन कर सकते हैं. इस पाठ्यक्रम को industry perspective को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
इसमें स्टूडेंट को digital marketing, business analytics, cloud computing, के साथ-साथ certified industrial accounting कई सारे टॉपिक कवर कराए जाते हैं. जिसके कारण एक स्टूडेंट को industry-relevant knowledge के साथ-साथ latest technology काफी ज्ञान हो जाता है. Industry Oriented Integrated Courses (IOICs) कोर्स मे 60% के minimum aggregate score के साथ 12 वीं उत्तीर्ण होना चाहिए.
10. Chartered Accountancy
भारत में अकाउंटिंग और ऑडिटिंग के क्षेत्र में यदि कोई स्टूडेंट अपना कैरियर बनाना चाहता है, तो वह commerce से 12वीं करने के बाद Chartered Accountant (CA) के नाम का यह popular career option after 12th commerce कर सकता है. या 12वीं पास करने वाले किसी भी Girls या Boys के लिए professional accountant degree है.
पाठ्यक्रम के अंतर्गत tax laws, taxation, corporate law, business laws, और auditing जैसे विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है. दरअसल इस कोर्स का सिलेबस 3 भाग में बटा होता है.
- CPT (Common Proficiency Test)
- IPCC (Integrated Professional Competence Course)
- FC (Final course)
एक Chartered Accountant का काम clients को financial business advice देना होता है, यदि कोई स्टूडेंट Chartered Accountant Course करता है. तो वह public accounting, corporate accounting, और government accounting से जुड़े Sector मे कार्य कर सकता है. इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए 10+2 के साथ minimum 60% aggregate Marks जरूरी होता है
Course & Duration | 3 years – 4 years Undergraduate Course Programm |
Course | |
Eligibility | 10+2 with a minimum 60% aggregate |
Average Salary | INR 7 lakhs |
Job Profiles | Internal Auditing, Forensic Auditing, Career in Accounting and Finance, Tax Auditing, Statutory Audit under applicable statutes, Managing Treasury function, Forensic Auditing, |
11. Company Secretary (CS)
Chartered Accountant (CA) और Company Secretary (CS) मिलता-जुलता Undergraduate Course Programm है, स्टूडेंट जो commerce से 12वीं की पढ़ाई करने के इस विषय से ग्रेजुएशन कर सकते हैं, एक Company Secretary (CS) किसी कंपनी के लिए एक secretarial और legal compliance का कार्य करता है. इसके अलावा वह कंपनी के statutory books, filing annual returns को तैयार करना, और कुछ न्यायालयों में कंपनी अधिनियम की आवश्यकताओं को पूरा करने का काम करता है.
12. Cost and Management Accountant
Cost and Management Accountant commerce स्टूडेंट के लिए एक प्रोफेशनल कोर्स है. जो ICAI (Institute of Cost Accountants of India) के द्वारा कराया जाता है. इस कोर्स के अंतर्गत स्टूडेंट को Management Accountants से जुड़े 20 प्रकार के अलग-अलग सब्जेक्ट को पढ़ाया जाता है. जिसमें -
- Business Mathematics and Statistics
- Laws and Ethics
- Accounting
- Economics
- Management
- Company Accounts and Audit
- Operation Management Information System
- Business Strategy & Cost Management
cost and management accountant का काम किसी भी कंपनी को financial और managerial guidance प्रदान करना होता है.
13. Journalism and Mass Communication
यदि किसी commerce स्टूडेंट को मीडिया या पी.आर के क्षेत्र में रुचि है. तो वाह 12वीं के बाद Mass Communication and Journalism कोर्स ज्वाइन कर सकता है. media industry से जुड़े या कोर्स finance और business fields से बिल्कुल अलग है.
मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े इस कोर्स को करके कोई भी स्टूडेंट फाइनेंस और बिजनेस Skill के साथ-साथ मीडिया और एडवर्टाइजमेंट के क्षेत्र में भी अपना बेहतर कैरियर बना सकता है. चुकी मीडिया का क्षेत्र पुरुष और महिला दोनों के लिए समान रूप से अवसर प्रदान करता है. इसलिए यह एक best career options after 12th commerce for girl and Boys है.
14. BCom Marketing
डिजिटल मार्केटिंग के इस दौर में 12वीं commerce स्टूडेंट के लिए marketing के क्षेत्र में अपना career बनाने के लिए BCom Marketing एक अच्छा degree कोर्स प्रोग्राम है. इसलिए यह कोर्स Career after 12th Commerce की लिस्ट में शामिल है.
15. BCom Tourism & Travel Management
BCom Tourism & Travel Management एक Best undergraduate degree course है. वैसे स्टूडेंट जो अपना भविष्य tourism and travel industry के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह सबसे अच्छा कोर्स है, क्योंकि वर्तमान समय में Tourism industry काफी तेजी से बढ़ रही है, इसलिए tourism Management नौकरी की काफी संभावना है.
चुकी यह 3 साल की डिग्री कोर्स है. आप चाहे तो इसमें ग्रेजुएशन के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन टूरिज्म कोर्सेज जैसे एमए, एमबीए, भी कर सकते हैं.
16. BA in Humanities & Social Sciences
The Bachelor of Arts (BA) in Humanities & Social Sciences एक four-year degree program है, जिसमें स्टूडेंट को अपनी इंटरेस्ट के अनुसार समय, पर्यावरण, संस्कृति, नृविज्ञान, पुरातत्व और राजनीति जैसे विषयों की जानकारी दी जाती है. वैसे स्टूडेंट जो 12वीं के बाद ह्यूमैनिटीज और सोशल साइंस में अपनी पढ़ाई करना चाहते हैं उनमें कुछ Skill होने चाहिए
- Problem Solving Skills
- Decision-Making Skills In
- Presentation Skills
- Interpersonal Skills
- Analytical Skills
- Leadership Skills
- Creativity
- Ability to work in a team
- Research Skills
- Communication Skills
- Organizations Skills
- Critical Thinking Ability to Work Independently
BA in Humanities & Social Sciences को पूरा करने के बाद स्टूडेंट के पास कई सारी करियर ऑपशन मिल जाते हैं जैसे
- Orthologist
- Park Interpreter
- Historian
- Linguistic Anthropologist
- Management
- Advertising
- Performing Arts
- Oceanographer
- Teacher Professor
- Editor
- Travel and Tourism
- Librarian
- Statistician
- Social Work
- Cultural and Anthropologist
- Visual Arts
- Geologist
- Journalism
17. BA LLB
BA LLB पूरा नाम Bachelor of Arts और Bachelor of Laws होता है, वैसे स्टूडेंट जो अपने भविष्य कानून के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं उनके लिए यह कोर्स बिल्कुल सही है, BALLB 5 साल का कोर्स होता है। इसमें स्टूडेंट को आर्ट्स और लॉ संबंधी विषयों का विस्तृत रूप से अध्ययन करवाया जाता है. हालांकि BA LLB कोर्स में 3 साल तक BA और 2 साल तक LLB से संबंधित विषय के बारे में पढाया जाता है. BA LLB करने के बाद स्टूडेंट निम्नलिखित विषय पर BA LLB Specialization भी कर सकते हैं जिनमें यह शामिल है
- Company Law
- Business Law
- Corporate Law
- Criminal Law
18. B.Des in Design
बीडिजाइन अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है। यह 4 साल की अवधि का कोर्स है. इस कोर्स मे छात्र हर क्षेत्र में डिजाइनिंग सिखते हैं। पहले बीडिजाइन फैशन डिजाइनिंग, ज्वेलरी डिजाइनिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग आदि जैसे कई क्षेत्रों में डिजाइनिंग में उच्च ज्ञान दिया जाता है।
बदलते समय और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसमें और भी विषय जोडें गए हैं जैसे Graphic Designing, Visual Communication, Multimeter Designing, VFX Design और game designing जिसमें आप specialization भी कर सकते हैं। जो भी छात्र बीडिजाइन में रूचि रखते हैं उन छात्रों के लिए बहुत ही शानदार कोर्स है। छात्र अपनी पसंद से किसी भी एक क्षेत्र में स्पेसलाइजेशन करके अपना करियर बना सकते हैं। bdesign course के बहुत scope हैं। आइए कोर्स से जुड़ी सारी जानकारी जाने।
बीडिजाइन के लिए स्किल्स
कॉग्निटिव स्किल्स
गुड कम्युनिकेशन स्किल्स
स्ट्रांग आर्टिस्टिक स्किल्स
प्रेजेंटेशन स्किल्स
एडिशनल स्किल्स
ड्राइंग स्किल्स
इन्नोवेटिव्सनेस
19. Diploma in Education (DEd)
Diploma in Education एक Certificate Level Training Course है, जिसमें आपको Well क्वालीफाई टीचर बनने का Training कराया जाता है, दरअसल इस कोर्स को पूरा करने के बाद कोई भी कैंडिडेट कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए सक्षम हो जाता है
वैसे स्टूडेंट जो commerce विषय से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके है. वो D.Ed कर सकते है, B.Ed में एडमिशन लेने के लिए candidate को एंट्रेंस एग्जाम देना होता है, एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने के बाद आप B.Ed में एडमिशन ले सकते है.
D.Ed कोर्स में प्रवेश के लिए आवश्यक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से आपके 10 + 2 में कुल 50% या उससे अधिक अंक होना चाहिए। SC / ST और शारीरिक रूप से अक्षम श्रेणियों के लिए 5% की छूट दी जाती है।
Diploma Courses After 12th Commerce hindi me
वैसे स्टूडेंट जिन्होंने अपना 12th commerce से पूरा किया हो और अब वह डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं तो, वह अपना करियर बनाने के लिए इन कोर्स के साथ एडमिशन ले सकते हैं
- Diploma in Digital Marketing
- Diploma in Banking and Finance
- Diploma in Advanced Accounting
- Certified Management Accountant
- Diploma in Financial Accounting
- Diploma in Retail Management
- Diploma in Business Management
- Diploma in Computer Application
- Diploma in Industrial Safety
- Diploma in Elementary Education
- Diploma in Physical Education
- Diploma in Hotel Management
- Diploma in Yoga
- Diploma in Accounting and Finance
- Diploma in Management
- Diploma in Fashion Designing
अगर आप एक कॉमर्स स्टूडेंट है. तो आपके लिए यह पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल होगा, यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इस पोस्ट को आप अपने 12वीं कक्षा के कॉमर्स छात्र (12th class commerce student) के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें अपने करियर को चुनने में परेशानी का सामना न करना पड़े