सीज़नल बिज़नेस आइडियाज़ | Best Seasonal Business Ideas 2023

मौसमी बिज़नेस ऐसे बिज़नेस होते हैं, जो कुछ दिन हफ्ते और महीने तक ही Boom पर होते हैं लेकिन Seasonal Business आपको कुछ ही दिनों के अंदर हजारों और लाखों रुपए कमाने का मौका देता है, भारत जैसे बड़ी जनसंख्या वाले देश में हजारों त्योहार और कई मौसम है. जहां हर त्योहार और मौसम में अलग-अलग प्रकार का बिजनेस किया जा सकता है,

सीज़नल बिज़नेस आइडियाज़ | Best Seasonal Business Ideas 2023

मौसमी बिज़नेस ऐसे बिज़नेस होते हैं, जो कुछ दिन हफ्ते और महीने तक ही Boom पर होते हैं लेकिन Seasonal Business आपको कुछ ही दिनों के अंदर हजारों और लाखों रुपए कमाने का मौका देता है, भारत जैसे बड़ी जनसंख्या वाले देश में हजारों त्योहार और कई मौसम है. जहां हर त्योहार और मौसम में अलग-अलग प्रकार का बिजनेस किया जा सकता है,

जहां एक तरफ देखा जाए तो आज के समय में हर बिजनेस कंपटीशन से भरा हुआ है. लेकिन अगर आपको कोई भी एक Best Seasonal Business Ideas हाथ लगता है. तो आप एक सीजन के अंदर ही अच्छी कमाई कर सकते हैं. तो अगर आप ही पर्व त्यौहार या अलग-अलग मौसम पर सीजन के हिसाब से बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो आपको यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको, Festive Season Sales Business idea के बारे में वह सब कुछ बताएंगे जो आपके लिए जाना ना बेहद जरूरी है.

Seasonal Business क्या होता है

एक Seasonal Business ग्राहक की जरूरत को देखते हुए कुछ समय के लिए शुरू किया जाता है. भारत में ज्यादातर ऐसे Seasonal Business पर्व त्योहार संबंधित होते हैं या मौसम संबंधित जैसे

  1. Weekly
  2. Monthly
  3. Yearly
  4. Festive
  5. Daily use purchases

चलिए अब हम भारत में शुरू किए जाने वाले Seasonal Business के Examples को देखते हैं और समझते हैं ताकि आप भी एक ऐसा बिजनेस आइडिया Find कर सकें जिससे आप अच्छी इनकम कर सकें.

Indian Sweets और Dry Fruits का Seasonal Business

भारत में पर्व त्यौहार हो या अलग-अलग मौसम Sweets और Dry Fruits पर हम भारतीयों का ही हक है, अलग-अलग धर्म में अलग-अलग प्रकार के पर्व त्यौहार आते जाते रहते हैं इस पर्व त्यौहार पर Indian Sweets और Dry Fruits Sell आप करने का Business शुरू करके मुनाफा कमा सकते हैं.

"Indian Sweets और Dry Fruits का Seasonal Business" केवल खास मौसम या पर्व त्यौहार में शुरू किया जा सकता है. और यह व्यापार लोगों की जरूरत से जुड़ा हुआ है. इसलिए इस बिजनेस में आप Low Investment पर अच्छा Profit मार्जिन Gain कर सकते हैं

इसके लिए आप दीपावली, होली, ईद, मकर संक्रांति, क्रिसमस जैसे त्योहारों के मौकों पर स्पेशल पैकेजिंग मिठाई और ड्राई फ्रूट्स गिफ्ट रैपर या बिना गिफ्ट रैपर के ही Sell कर सकते हैं.

बरसात में रेनकोट और छाता का Seasonal Business

बरसात एक ऐसा मौसम है. जब हम सब रेनकोट और छाता की आवश्यकता महसूस होती है, बूढ़े बच्चे महिलाएं और ऑफिस जाने वाले लोग हर कोई बारिश से बचने के लिए रेनकोट और छाता खरीदना है. बरसात में रेनकोट और छाता की बिक्री Mall और दुकानों से कहीं ज्यादा फुटपाथ और रोड पर लगाए गए दुकानों की होती है.

बरसात का 3 महीना का सीजन रेनकोट और छाता का एक अच्छा और Profit making Seasonal Business हो सकता है. अगर आपके पास थोड़ी सी Investment है. तो आप Bulk मे रेनकोट और छाता होलसेल रेट में खरीद कर उसे कहीं भी Sell सकते हैं.

Low Investment के साथ पतंग का Seasonal Business

14 और 15 जनवरी को मनाया जाने वाला मकर संक्रांति / उत्तरायण नाम का त्योहार हिंदुओं के लिए काफी शुभ माना जाता है, इस दिन की एक मान्यता है. कि तिल और गुड़ का भोग खाकर अपने-अपने छत पर पतंग उड़ाया जाता है, इस दिन पूरे भारत में डिजाइनर पतंग की भारी डिमांड रहती है.

पतंग का सीजनल बिजनेस एक हफ्ते तक का होता है. जिसमें पतंग का बिजनेस शुरू करके आप होलसेल या रिटेल में पतंग को बेच सकते हैं. ध्यान रखने वाली बात है. कि मकर संक्रांति आने से कुछ समय पहले ही आपको इस बिजनेस की तैयारी कर लेनी है.

Rakhi Best Seasonal Business Idea

भारत में भाई-बहन के प्रेम का यह त्यौहार काफी धूमधाम से मनाया जाता है, इस त्यौहार को न सिर्फ हिंदू बल्कि और भी अलग-अलग समुदाय के लोग मानते हैं, देखा जाए तो रक्षाबंधन में बेचा जाने वाला राखी एक Best Seasonal Business Idea है.

यह सीजनल बिजनेस सावन के पूरे महीने चलता है, जिसमें बड़े होलसेल मार्केटर से लेकर छोटे दुकानदार भी राखी बेचकर अच्छी Profit Earn कर लेते हैं, इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप handcrafted Rakhis बनाकर भेज सकते हैं या wholesaling readymade राखी खरीद कर भी Sell कर सकते हैं, और अगर आपकी मार्केटिंग अच्छी है. तो आप कुछ लोगों को अपने साथ रखकर handcrafted Rakhis बनाकर होलसेल में दूसरे दुकानदारों को भी दे सकते हैं.

Ice Cream Mango Juice Business Idea

आम फलों का राजा ही नहीं यह गर्मी में शुरू किया जाने वाला बिजनेस का राजा भी है, पूरी दुनिया में आमों की 1500 से ज्यादा किस्में हैं, जिनमें 1000 किस्में भारत में उगाई जाती और गर्मी के मौसम में लोगों का यह फेवरेट फ्रूट बन जाता है. जिसे कई सारे लोग अलग-अलग तरीकों से खाते है.

अगर आप गर्मी के मौसम में कोई सीजनल बिजनेस आइडिया की तलाश कर रहे हैं तो Ice Cream Mango Juice का बिजनेस आपके लिए सबसे बेस्ट होने वाला है. इस बिजनेस में आपको एक छोटा सा फ्रीजर कुछ बर्फ और आम के फल चाहिए होंगे. इसके बाद आपका low investment के साथ रेडीमेड बिजनेस शुरू हो जाता है.

इसमें आप चाहे तो एक किलो आम में 4 से 5 गिलास Ice Cream Mango Juice बनाकर आप उसे 20 या ₹25 प्रति गिलास की दर से बेच सकते हैं. गर्मी के दिनों में पके हुए आम का जूस लोगों के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसलिए गर्मी के इस पूरे सीजन में आपका यह बिजनेस आपको लाखों रुपए तक काम कर दे सकता है

दीपावली में पटाखों का सीजनल बिजनेस

भारत में दीपावली त्यौहार की गिनती सबसे बड़े त्यौहार के रूप में होती है, खुशियों से भरा यह त्यौहार दुगनी खुशियों से भर जाता है. जब फुलझड़ी और पटाखे की आवाज सुनाई देती है. दीपावली के मौके पर भारत में पटाखों का व्यापार करोड़ों में किया जाता है.

दीपावली में पटाखों का सीजनल बिजनेस Best Business Ideas है. पटाखे बेचने के लिए ना तो किसी खास जगह की जरूरत है. ना ही किसी बड़े दुकान की बस आप सड़क के किनारे भी अपनी पटाखे की दुकान लगा सकते हैं, और डिस्काउंट और अच्छे ऑफर के साथ लोगों को पटाखे बेचकर आप अच्छा Profit कमा सकते हैं.

और अगर आपके पास अपनी कोई दुकान है. तो आप सालों भर पटाखों का बिजनेस कर सकते हैं क्योंकि शादी बर्थडे पार्टी क्रिसमस और नए साल पर पटाखे की Demand लोगों के बीच बनी रहती है.

क्रिसमस और नए साल का सीजनल बिजनेस

क्रिसमस और नए साल पर लोग अलग-अलग तरह के सजावटी सामान जैसे क्रिसमस ट्री, राइस लाइट, घंटियां, कैंडल, पटाखे, ग्रीटिंग कार्ड इत्यादि का High Demand बना रहता है. साल में एक बार मनाए जाने वाले इस त्यौहार पर लोग पैसों की बिना चिंता किए मांगे से महंगा सजावटी सामान खरीदते हैं.

ऐसे में अगर आप क्रिसमस और नए साल का यह सीजनल बिजनेस शुरू करते हैं तो आप दीपावली से लेकर नए साल तक बिना किसी बड़े Investment के अच्छी कमाई कर सकते हैं.

यह सभी सीजन पर आधारित बिजनेस आपको कम खर्च और अधिक मुनाफा दे सकता है. इन सभी बिजनेस को मिलाकर देखा जाए तो यह एक ऐसा बिजनेस मॉडल आईडिया है. जो आप पूरे वर्ष भर Switch करके सभी बिजनेस को बारी-बारी से कर सकते हैं जिसके लिए आपको ना ज्यादा पूंजी की जरूरत है. और ना ही अधिक मेहनत की. आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं