Best Top 5 Free Courses For Commerce Students in 2023
Top 5 Free Courses For Commerce Students. 1. Free Accounting Course 2. Free Investment and Finance with CFI 3. Free Fundamentals of Marketing Mix with IE Business School 4. Free Digital Marketing 5. Free Microsoft Office

यदि आप एक Commerce के Student हैं या आपने अपनी पूरी पढ़ाई Commerce Subject में की है, और आप अपने ही Commerce Subject से जुड़े Free Course करना चाहते हैं तो आपको यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए, क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम Top 5 Free Courses For Commerce Students के बारे में विस्तार से जाने में जिसमें Commerce Students के लिए और Commerce Subject से जुड़े 5 Free Courses के बारे में बताएंगे जिसमें आप
- Free Accounting Course
- Free Investment and Finance with CFI
- Free Fundamentals of Marketing Mix with IE Business School
- Free Digital Marketing
- Free Microsoft Office
जैसे कई सारे Free Course कर सकते हैं जो एकाउंटिंग और फाइनेंस के क्षेत्र में आपको और भी ज्यादा Pro बना देगी और इसके बाद Accounting फाइनेंस डिजिटल Marketing जैसे फील्ड में आप नेक्स्ट लेवल पर जॉब पा सकते हैं. तो चलिए free certificate courses for commerce students के बारे में हम विस्तार से जानते हैं
Free certificate courses for commerce students
आज के समय में commerce students के लिए बहुत ही कम free online courses बनाए जाते हैं, लेकिन Coursera, Google, Microsoft जैसे कई सारे online education platform है जो Commerce Subject के Student के लिए और उनके Carrier ग्रोथ के लिए समय-समय पर free certificate courses को लांच करती रहती है.
लेकिन कई सारे Student को इंटरनेट की टेक्निकल नॉलेज ना होने के कारण उन्हें इन Commerce Free Certificate Course के बारे में जानकारी नहीं मिल पाती है, इसी कारण कई सारे Student after 12th के बाद free online courses का लाभ नहीं उठा पाते, जिसके कारण उन्हें अपने Carrier को बनाने में काफी समय लग जाता है. लेकिन नीचे के पोस्ट में Coursera, Google, Microsoft के द्वारा डिजाइन किया गया कई सारे commerce student के लिए Best professional free courses की List दी गई है
जिसे करने के बाद आप Accounting, Investment & Finance, Fundamental Marketing, Digital Marketing, और Microsoft Office से संबंधित कई सारे कोर्स फ्री में कर सकते हैं
Investment and Finance with CFI- Free course for Commerce student
अगर आपने अपनी पढ़ाई Commerce Subject से की है और आप corporate finance के क्षेत्र में Carrier बनाने की सोच रहे हैं तो, Investment and Finance with CFI नाम का यह कोर्स आपके लिए corporate finance course के सभी key concepts को पूरी तरह से क्लियर करेगा इस free commerce related course को करने के बाद आप अपनी Carrier investment banking, equity research, private equity, corporate development, financial planning and analysis (FP&A), treasury, जैसे क्षेत्रों में बना सकते हैं
Investment and Finance के लिए Enroll कैसे करें
- सबसे पहले आपको Apply Here पर क्लिक करके इसके Official website पर जाना है
- यहां आपको Enroll for Free Option के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- यहां आपसे Signup/ Create a New Account के लिए कहा जाएगा, जिसमें आपको एक Account बनाकर Signup कर लेना है
- और इसके बाद आप एकाउंटिंग से जुड़े इस Free Course कर सकते हैं
Free Accounting Course for B.Com Student
एक Commerce Student के लिए Free accounting course का क्या महत्व होता है यह बात सिर्फ एक Commerce Student है जानता है, पूरे भारत में 2000 से भी ज्यादा कॉलेज और यूनिवर्सिटी है जो कई प्रकार के Accounting कोर्स करवाते हैं लेकिन वह फ्री नहीं होता है बल्कि उसके लिए अच्छे खासे पर पैसे भी देने होते हैं.
दुर्भाग्य की बात तो यह है कि मध्यम परिवार से आने वाले Student महंगे Accounting कोर्स को नहीं कर पाते हैं तो उनके लिए study.com नाम के एक प्लेटफार्म ने Free Financial Accounting Course की शुरुआत की है जिसमें कोई भी Student Enroll होकर financial accounting की terminology, concepts, और practices को समझ सकता है
इसके साथ ही साथ इस कोर्स को करने के बाद कोई भी Commerce Student objectives, financial reports, types of assets, and other elements of financial accounting. जैसे कांसेप्ट को पूरी तरह से समझ भी सकता है
इस कोर्स को करने के बाद 300 नंबर का एक एग्जाम नहीं देना होता है जिसमें आप से 100 नंबर का लिखित परीक्षा और 200 नंबर का फाइनल एग्जाम लिया जाता है जिसमें कम से कम आपको 210 नंबर यानी 70% अंक लेकर आना है
Free Accounting Course के लिए कैसे अप्लाई करें
- सबसे पहले आपको Apply Here पर क्लिक करके इसका Official website पर जाना है
- यहां आपको Enroll for Free Option के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- यहां आपसे Signup/ Create a New Account के लिए कहा जाएगा, जिसमें आपको एक Account बनाकर Signup कर लेना है
- और इसके बाद आप एकाउंटिंग से जुड़े इस Free Course कर सकते हैं
Free Fundamentals of Marketing Mix course for Commerce by Coursera
यदि आप Commerce Student है तो आप Marketing का नाम जरूर सुना होगा, Commerce सेक्टर में Marketing और सेल्स दो ऐसे टर्मिनोलॉजी है जिस पर पूरा Commerce कोर्स लिखा हुआ होता है. एक प्रोडक्ट के बनने से लेकर प्रोडक्ट को मार्केट में बिकने तक पूरा कांसेप्ट Commerce का ही होता है.
यदि आप मार्केट के terminology को समझते हैं तो आप यह जानते होंगे कि product, price, location, and promotion किसी भी बिजनेस या कंपनी के लिए कितनी जरूरी होते हैं इसके साथ ही साथ प्रोडक्ट को analyze करना और उसे strategically Sell करना भी Commerce सेक्टर के अंदर ही आता है.
इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए Coursera नाम के education platform ने Commerce Student के लिए Free Fundamentals of Marketing Mix course कोई डिजाइन किया है जिसमें Student को Marketing और Promotional Activities से जुड़ी सभी बेसिक चीजों को पढ़ाया जाता है, और यदि आप भी Commerce के Marketing सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको इस top 5 best commerce colleges in india की List से इस कोर्स को जरूर करना चाहिए
How to Enroll for Free?
Coursera के द्वारा कराए जाने वाले इस Free Course में आप आसानी से Enroll होकर इस कोर्स को कर सकते हैं इसके लिए आप नीचे के Step को फॉलो कर सकते हैं
- सबसे पहले आपको Coursera Free course website पर चले जाना है
- अब यहां आपको“Enroll for free” or “Audit” button के बटन पर क्लिक करना है
- यदि आपके पास Coursera का और Account नहीं है तो आपको Create a free Coursera account के ऑप्शन पर क्लिक करके यहां एक Account बना लेना है
- इसके बाद आपको “Audit” button पर क्लिक करके खुद को इस Free Course के लिए Enroll कर सकते हैं
- और इस तरह आप इस Marketing कोर्स को फ्री में कर सकते हैं
Digital Marketing by Google - Free commerce courses
डिजिटल Marketing में महारत हासिल करने के लिए, हमारे मुफ़्त पाठ्यक्रम में भाग लें, जिसे इंटरएक्टिव एडवरटाइजिंग ब्यूरो यूरोप और द ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा मान्यता प्राप्त है। 26 मॉड्यूल हैं, जो सभी Google प्रशिक्षकों द्वारा बनाए गए हैं, व्यावहारिक अभ्यासों और वास्तविक दुनिया के उदाहरणों से भरे हुए हैं जो ज्ञान को लागू करने में आपकी सहायता करते हैं।
How to Enroll for Free?
एक बार जब आप पाठ्यक्रम में नामांकित हो जाते हैं, तो आप ऑनलाइन सामग्री का उपयोग करने में सक्षम होंगे। सबसे पहले, Google वेबसाइट पर जाएं और "नामांकन" बटन पर क्लिक करें।
- सबसे पहले Apply Here पर क्लिक करके Google Digital Garage website पर चले जाएं
- अब यहां आपको “See all courses” button पर क्लिक करना है
- नीचे Scroll down करने के बाद आपको“Fundamentals of Digital Marketing” पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपको “Start Course” button पर क्लिक करके आगे बढ़ जाए
- यहां आपकोCreate a free account with Google पर क्लिक करना है और एक Account बनाना है
- एक बार Account बन जाने के बाद आप इस कोर्स मे Enroll होकर फ्री में इस कोर्स को कर सकते हैं
5. Microsoft Office By coursera with certificate
वैसे तो Microsoft Office एक ऐसा कोर्स है जिसे साइंस Commerce और Arts तीनों विषय के Student कर सकते हैं लेकिन एक Commerce Student के लिए क्या कोर्स काफी जरूरी और महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि Commerce के Marketing और सेल्स के क्षेत्र में काम करने के कारण उन्हें कई सारे रिपोर्ट एनालिसिस और डाटा को बनाना पड़ता है.
यदि आप Marketing सेल्स और प्रोडक्शन के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं या क्षेत्र में अपना Carrier बनाना चाहते हैं तो आपको Free Microsoft Office का कोर्स जरूर करना चाहिए, क्योंकि इस कोर्स में आपको Excel, PPT, Word से जुड़े कई सारे computer software के बारे में पढ़ाया जाता है जिसे करने के बाद आप किसी भी डाटा, रिपोर्ट और एनालिसिस को आसानी से कंप्यूटर पर बना सकते हैं और उसे present कर सकते हैं
Free Microsoft Office Course के लिए अप्लाई कैसे करें
- सबसे पहले Apply Here पर क्लिक करके coursera के Official Website पर चले जाएं
- अभी आपका Account coursera पर पहले से है तो आप सीधे कोर्स में Enroll हो सकते हैं
- और यदि आपका Account नहीं है तो coursera पर एक Account बनाकर sign in कर ले
- और अब इसके बाद आप इस कोर्स के लिए इनरोल होकर इस कोर्स को कर सकते हैं
इस पोस्ट में बताई गई free online certificate courses ना सिर्फ commerce students in india के लिए है बल्कि इस लिस्ट कि सभी कोर्स को Arts, Commerce, साइंस किसी भी विषय के Student कर सकते हैं और फ्री सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते हैं इन सब के लिए आप इसका Official website पर जाकर इसके गाइडलाइन और टर्म्स एंड कंडीशन को पढ़ सकते हैं