Bike और Scooty Rental Business कैसे शुरू करें?
रेंटल बाइक बिजनेस एक ऐसा बिजनेस मॉडल है. जिसे कोई भी व्यक्ति बहुत ही कम खर्च के साथ शुरू कर सकता है. लेकिन बिना जानकारी के इस बिजनेस को शुरू करना आपके लिए घाटे का सौदा भी बन सकता है. इसलिए, अगर आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो बाइक रेंटल बिजनेस कैसे शुरू करें? (How to start a bike rental business?) से जुड़े इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें

OLA और UBBER जैसे Rental Cabs का Business काफी पॉपुलर हो चुका है, जिसमें एक मोबाइल फोन एप्लीकेशन के द्वारा आप कहीं भी आने जाने के लिए कभी भी वाहन बुक कर सकते हैं. इसी तरीके का उपयोग करके आप भी खुद का बाइक रेंट पर देने का बिजनेस (Bike and Scooter Rental Business) successfully शुरू कर सकते हैं.
लेकिन Bike Rental Business एक प्रकार का Location Based Business है. इसलिए इसे शुरू करने से पहले इसके बारे में आपको पूरी जानकारी अवश्य होनी चाहिए, क्योंकि Bike and Scooter Rental Business उसे Location पर सबसे अधिक फल फूल सकता है. जहां अधिक मात्रा में Tourist घूमने आते हैं,
अक्सर टूरिस्ट प्लेस पर लोग दूर-दूर से घूमने आते हैं और उन्हें शहर घूमने के लिए कोई ऐसा परिवहन चाहिए जिससे वह शहर के सभी और जगह पर आसानी से घूम सके इसके लिए उन्हें बाइक या स्कूटी की आवश्यकता होती है. ऐसे में टूरिस्ट Bike and Scooter Rental Service की तलाश करते हैं जो उन्हें कुछ घंटे के लिए बाइक किराए पर दे सके ताकि वह टूरिस्ट प्लेस पर अच्छे ढंग से घूम सके. तो चलिए जानते हैं कि बाइक रेंट पर देने का बिजनेस कैसे शुरू करें? | लागत, मुनाफा, व प्रक्रिया क्या है. और बाइक रेंटल बिजनेस से होने वाली कमाई कितनी हो सकते हैं.
बाइक रेंटल बिजनेस क्या है? | What is a bike rental business?
किसी थर्ड पार्टी को बाइक या स्कूटी कुछ घंटे के लिए रेंट पर देना बाइक रेंटल बिजनेस कहलाता है, वर्तमान समय में भारत के पर्यटन स्थल को जिस तरह से अपग्रेड किया जा रहा है. उसके अनुसार बाइक रेंटल बिजनेस (Bike Rental Business) की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. अच्छी बात यह है. कि इस बिजनेस को आप Low Investment में शुरू कर सकते हैं।
रेंटल बाइक बिजनेस एक ऐसा बिजनेस मॉडल है. जिसे कोई भी व्यक्ति बहुत ही कम खर्च के साथ शुरू कर सकता है. लेकिन बिना जानकारी के इस बिजनेस को शुरू करना आपके लिए घाटे का सौदा भी बन सकता है. इसलिए, अगर आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो बाइक रेंटल बिजनेस कैसे शुरू करें? (How to start a bike rental business?) से जुड़े इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें
बाइक रेंटल बिजनेस के लिए सही Location चुने
इस प्रकार के बिजनेस के लिए आपको एक ऐसी Location का चुनाव करना है. जहां ज्यादा से ज्यादा टूरिस्ट का आना-जाना होता हो, जितनी ज्यादा टूरिस्ट की संख्या होगी उतनी ही ज्यादा आपकी बाइक रेंट पर दी जा सकती है. इस बिजनेस को एस्टेब्लिश करने के लिए आसपास ज्यादा से ज्यादा टूरिस्ट प्लेस होना चाहिए. जितना ज्यादा टूरिस्ट प्लेस होगा उतनी ही अधिक संख्या में टूरिस्ट का आना-जाना भी होगा.

वहीं दूसरी तरफ बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास काम से कम 15 से 20 बाइक या स्कूटी और कम से कम 200 स्क्वायर फीट जमीन की आवश्यकता होगी.
बाइक रेंटल बिजनेस के लिए बाइक और स्कूटी
Two wheeler bike and scooter आपके Bike Rental Business के लिए सबसे जरूरी चीज है. जिसे आप रेंट पर देकर Earning करने वाले हैं. बाइक और स्कूटी इस बिजनेस मॉडल का Main Capital है. आसपास के Location और टूरिस्ट के आवागमन के अनुसार आपके पास काम से कम 15 से 20 बाइक या स्कूटी होनी चाहिए. अगर आप छोटे स्तर पर Bike Rental Business को शुरू करते हैं तो दुकान लगाने का खर्च और बाइक खरीदने का खर्च दोनों को मिलाकरआपको कम से कम 1500000 रुपए से लेकर 2000000 रुपए तक इन्वेस्टमेंट करना होगा

अब बाइक रेंटल बिजनेस के लिए आप चाहे तो बाइक स्कूटी या स्कूटी खरीद सकते हैं जिसके लिए आप अपने नजदीक के ऑटोमोबाइल एजेंसी से संपर्क कर सकते हैं. यदि आपके पास बाइक या स्कूटी खरीदने के लिए पूंजी नहीं है. तो आप अपने आसपास के वैसे लोगों को ढूंढ सकते हैं जो खुद की बाइक को रेंट पर देकर थोड़े बहुत पैसे कमाना चाहते हैं. ऐसे में आप भी बड़ी पूंजी लगाने से बच सकते हैं और आप अपने साथ-साथ दूसरे लोगों को भी अपने बिजनेस मॉडल से जोड़ सकते हैं
vehicle insurance जरूर कराएं
स्कूटी रेंटल बिजनेस के लिए vehicle insurance काफी जरूरी हो जाता है. क्योंकि, आपकी बाइक रेंट पर लेने वाले लोगों को एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है, ऐसे में अगर किसी इंश्योरेंस कंपनी द्वारा आपके व्हीकल का इंश्योरेंस है. तो जब कभी बाइक से किसी टूरिस्ट की दुर्घटना हो जाती है. तो ऐसी स्थिति में इंश्योरेंस की सिक्योरिटी बनी रहती है. साथ ही साथ इंश्योरेंस के तहत आपकी गाड़ी का भी पैसा दे दिया जाता है. इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से बाइक रेंटल बिजनेस का बीमा कराना बेहद जरूरी है।
लाइसेंस जरूर ले.
भारत सरकार के गाइडलाइन के अनुसार, बाइक रेंटल बिजनेस के लिए कई सारे लाइसेंस की जरूरत पड़ती है. जिसमें GST Registration, MSME Registration, Business License महत्वपूर्ण है, इसके अलावा आपके Location के अनुसार टैक्स रजिस्ट्रेशन इत्यादि की भी आवश्यकता हो सकती है. उपरोक्त लाइसेंस लेने के बाद आप बिना किसी समस्या के अपने Bike Rental Business को successfully Run कर सकते हैं
Bike Rental Business को प्रमोट करें
अगर आपने Bike Rental business शुरू करने की सभी प्रक्रिया को समझ लिया है, तब यह last point आंख के लिए बेहद जरूरी है. क्योंकि इसके बाद आपको अपना सारा ध्यान बिजनेस को प्रमोट कराने में लगाना चाहिए, Bike Rental Business को प्रमोट करने के कई सारे तरीके हैं जैसे

- अपने Bike Rental Business का वेबसाइट बनाएं
- अपने बिजनेस को प्रमोट करने के लिए डिजिटल मार्केटिंग का सहारा ले
- अपने बिजनेस को local service corporations और tourism organizations के साथ Share करें
- रेंट लेने वाले लोगों को Special Offers और Discounts दे.
- Google Ads या Facebook Ads जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर digital advertising के द्वारा online advertising campaign चलाएं
- आपके बाइक स्टैंड या दुकान के पास पोस्टर और बैनर लगाएं।
- tourist visitors के लिए pamphlet बांटें।
- Travel Bloggers और Vloggers के साथ Partnership करें
अगर आप ऊपर दिए गए टिप्स को फॉलो करते हैं तो, आप एक सक्सेसफुल Bike Rental Business शुरू कर सकते हैं और अपने शहर के साथ-साथ बाहर से आने वाले लोगों को भी रेंट पर बाइक की सुविधा देकर महीने के हजारों और लाखों रुपए कमा सकते हैं.