डेटा साइंटिस्ट कैसे बने? सैलरी, कोर्स, जॉब पूरी जानकारी हिंदी में
डेटा साइंटिस्ट कैसे बने? सैलरी, कोर्स, जॉब पूरी जानकारी हिंदी में : पिछले कुछ सालों में data technology के क्षेत्र में career opportunity काफी तेजी से बढ़ी है. इसलिए National और International IT Company में डाटा साइंटिस्ट की मांग काफी तेजी से बढ़ी है. साथ ही data scientist को मिलने वाले सैलरी में भी तेजी से Boom देखने को मिला है.

पिछले कुछ सालों में data technology के क्षेत्र में career opportunity काफी तेजी से बढ़ी है. इसलिए National और International IT Company में डाटा साइंटिस्ट की मांग काफी तेजी से बढ़ी है. साथ ही data scientist को मिलने वाले सैलरी में भी तेजी से Boom देखने को मिला है.
दरअसल डाटा साइंटिस्ट की मांग बिजनेस और Digital Marketing से लेकर multinational company तक है. यहां तक कि Flipkart and Amazon जैसे e-commerce business], Insurance, IT company (Paytm, oracle, paypal) में भी डाटा साइंटिस्ट की काफी अच्छी खासी Demand है. यानी किसी भी स्टार्टअप बिजनेस से लेकर Digital Marketing के बिजनेस तक डाटा साइंटिस्ट की Demand है.
डाटा साइंटिस्ट कौन होता है
Internet Technology के कारण दुनिया digital and hi-tech हो चुकी है, और आज हर दिन Internet पर हर दिन करोड़ों टेराबाइट का डाटा अपलोड किया जाता है. इन सभी डाटा को एक जगह इकट्ठा करना, फिर इन डाटा में से अपने काम का डाटा निकालना और इन निकाले हुए डाटा को कंपनी के लिए Usefull बनाना और Manage करना इत्यादि सभी काम एक डाटा साइंटिस्ट का होता है.
जब भी हम अपने आप स्मार्टफोन पर हम जो भी video photo audio and text सर्च करते हैं उसका एक search pattern बन जाता है, अब हमारे द्वारा सर्च की गई डाटा कंपनी के सर्वर में Save हो जाती है, अब कंपनी यूज़र के उसी search pattern के आधार पर उसको advertisement दिखाती हैं. इससे कंपनी अपने target audience को पहचान कर उसके साथ मार्केटिंग करती हैं.
तो चलिए आज के इस पोस्ट में डाटा साइंटिस्ट बनने की step-by-step रोडमैप और पूरे प्रोसेस को विस्तार से समझते हैं. इसलिए डाटा साइंटिस्ट हिंदी में data scientist in hindi से जुड़े या पोस्ट पूरा पढ़ें.
डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए योग्यता
जो भी स्टूडेंट डाटा साइंटिस्ट बनाना चाहते हैं उनके पास Mathematics Statistics, Business Studies और पाइथन python आर जैसे Programming Language की Knowledge होनी चाहिए, इसके साथ ही economics या computer science में बैचलर डिग्री Bachelor's degree होना जरूरी है. और यदि आपके पास doctoral degree या बैचलर डिग्री है तो यह डाटा साइंटिस्ट के क्षेत्र में आपके लिए pluspoint हो जाता है. क्योंकि आपके पास दूसरों की तुलना में कहीं अधिक Marketing का ज्ञान होगा.
डाटा साइंस के क्षेत्र में डाटा साइंटिस्ट की बढ़ती मांग को देखते हुए कई College and Institute स्टूडेंट के लिए Bsc और एमएससी जैसे course offer करते हैं. यह दोनों कोर्स data scientist बनने के लिए काफी जरूरी होता है. आप चलिए जानते हैं कि डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए हमें कौन-कौन सी degree और कौन-कौन से Course करने चाहिए.
डाटा साइंस के लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए
डाटा साइंस के लिए 3 साल का B. Sc Data science Full Time कोर्स है जिसमें स्टूडेंट को Computer Science, Business Analytics, और artifical Intelligence के बारे में विस्तृत रूप से पढ़ाया जाता है, लेकिन यह फुल टाइम कोर्स केवल science stream (PCM) से 12वीं कक्षा पास किए हुए छात्र कर सकते हैं.
लेकिन यदि आपने कंप्यूटर साइंस को additional subject के रूप में पड़ा है तो यह आपके डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए एक Advantage साबित हो सकता हैं. डाटा साइंस में केवल भारत बल्कि बाहरी देशों में भी काफी Trend में है. विदेशों में data scientist Job की demand Tech Company, Consultancy, Market Research Company, and Energy Research Center में इसकी Demand काफी ज्यादा है.
डाटा साइंस के लिए Admission कैसे ले
डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए science की पढ़ाई करनी होगी और data science की पढ़ाई चाहिए आपको data science Course से जुड़ना होगा इसके लिए कई सारे College and Institute है जहां Admission लिया जा सकता है. कई कॉलेज और इंस्टिट्यूट Merit Based पर ही Admission ले लेते हैं, लेकिन कुछ कॉलेज में data science में Admission लेने के लिए entrance exam देना होता है. बाद में entrance exam cut off तैयार होता है उसके बाद merit list में आने के बाद Admission लिया जा सकता है.
भारत में data science के लिए best college कौन सा है
यदि हम डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए भारत के Best collage की बात करें तो, भारत में कई सारे IIT और कंप्यूटर साइंस कॉलेज है जहां से आप डाटा साइंटिस्ट का कोर्स कर सकते हैं. इसमें सबसे पहला नाम
- Indraprastha Institute of Technology and Management IITM Delhi का आता है.
- इसके बाद इंडियन इंस्टीट्यूट आफ हार्डवेयर टेक्नोलॉजी लिमिटेड IIHT New Delhi
- चित्रकूट इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंप्यूटर साइंस
- APLL Center of Excellence (APLL new delhi)
भारत के Top Data Science Courses के कॉलेज हैं जहां से आप Full Time Data Science Course कर सकते हैं.
data science course fees कितनी होती है.
data science course fees अलग-अलग शहरों और अलग-अलग कॉलेज पर निर्भर करते हैं लेकिन डाटा साइंस कोर्स कि average fees 2 लाख से 5 लाख रुपया तक हो सकते हैं. यदि आपको भविष्य में आपने salary growth और job position पर अच्छी growth चाहिए तो आपको डाटा साइंस में BSc करने के बाद आप data science में एमएससी MSc भी कर लेनी चाहिए. यदि हम भारत के बात करें तो यहां लगभग 50% डाटा साइंटिस्ट M. Sc किए हुए मिलते हैं.
डाटा साइंस में B.Sc कोर्स की फीस कितनी है
वैसे स्टूडेंट जो data science में B.Sc कोर्स करने की सोच रहे हैं, तो उनके पास B.Sc Statistics, B.Sc Computer science, B.Sc mathematics, B.Sc TI, की degree होनी चाहिए, data science में B.Sc कोर्स की फीस 60 हजार से 1.30 लाख रुपए सालाना होती है, यहां भी आपको merit और entrance exam के आधार पर Admission मिलता है.
डाटा साइंटिस्ट के लिए जरूरी Skills
ग्रेजुएट अथवा postgraduate degree लेने के बाद आपके पास और भी कई तरह के नॉलेज Knowledge होना जरूरी है, जो आपको एक professional data scientist बनाने में मदद करती है जैसे
- पाइथन और आर (R Programming) Programming Language
- Google sheet, Excel, and Visualization tools
- Machine Learning, Deep Learning, Static Mathematics
- बिजनेस और Digital Marketing
- strong communication skills इत्यादि
यदि आपके पास डाटा साइंटिस्ट की डिग्री के साथ यह सभी skill है तो, आपको अपना कोर्स पूरा करने के बाद internship जरूर कर लेना चाहिए. क्योंकि यह आपको जॉब दिलाने के लिए Bonus Point की तरह काम करते हैं.
डाटा साइंस मे Job Sector
डाटा साइंस कोर्स करने के बाद Banking, Finance Services, Digital Marketing, Retail Insurance, Telecom और IT sector जैसे क्षेत्रों में आम डाटा साइंटिस्ट के तौर पर job opportunity मिलते हैं, इसके अलावा डाटा साइंटिस्ट को जॉब देने वाली top company -
- mersedez benz research and development
- Paytm
- paypal
- Oracle
- Airtel x lab
- amazon
- Jp Morgan
डाटा साइंटिस्ट की सैलेरी कितनी होती है
अगर डाटा साइंटिस्ट की सैलरी की बात की जाए तो, एक data scientist salary उसके Experience, skills, Company Job Location पर निर्भर करती है, लेकिन डाटा साइंटिस्ट की average salary 5 लाख प्रतिवर्ष होते हैं. लेकिन यदि किसी डाटा साइंटिस्ट के पास 1 से 4 साल तक का Experience होने के बाद डाटा साइंटिस्ट की सैलेरी 7 लाख प्रतिवर्ष तक हो जाती है.
डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए कुछ जरूरी टिप्स
आप चाहे किसी भी कॉलेज से Data Science के डिग्री हासिल कर रहे हो, आपको कॉलेज के दिनों मे ही एक internship पूरा कर लेना चाहिए जिससे आपको data science के क्षेत्र से जुड़ने के बाद आपके पास थोड़ा बहुत Experience पहले से ही हो. internship करने का एक bonus point है कि इसे आप अपने Resume में शामिल कर सकते हैं, जो आपको जॉब दिलाने में काफी हद तक मदद करती है
LinkedIn जैसे social job platform पर अपनी प्रोजेक्ट अपना experience समय-समय पर update and upload करते रहें, इसके साथ ही साथ आप ऑनलाइन Data Science कंपटीशन में participate भी कर सकते हैं
यदि आपके पास समय हो तो Local Data Science Meetup मे जाएं और उसमें participate भी करें. Data Science की डिग्री के साथ-साथ कुछ certification courses भी कर लेना चाहिए, जिसे Add करके आप अपना portfolio को और बेहतर बना सकते हैं. और अपना सैलरी पैकेज बढ़ा सकते हैं.
उम्मीद है कि अब आप इस डाटा साइंस कोर्स डिटेल्स हिंदी में लेख को पूरा पढ़ कर डाटा साइंस कोर्स कितने साल का होता है?, डेटा साइंटिस्ट सैलरी, डाटा साइंस कोर्स फीस इससे संबंधित सभी बातों को समझ चुके होंगे यदि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपनी सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें