Flipkart Seller बनकर अपना सामान फ्लिपकार्ट पर कैसे सेल करे
वैसा कोई भी व्यक्ति, स्टूडेंट या महिला flipkart seller बन सकता है जिस 18 साल या उससे ज्यादा हो, और flipkart seller बनकर Online अपना बिजनेस फ्लिपकार्ट e-commerce कंपनी के साथ शुरू कर सकता है.

आज के समय में online business करना काफी आसान हो चुका है, आज के समय में घर बैठकर इ कॉमर्स बिज़नेस की हेल्प से कोई भी बिजनेस किया जा सकता है. ठीक वैसे ही online ecommerce business Flipkart Seller बन कर किया जा सकता है. यदि आप Flipkart Seller बनकर अपना सामान Flipkart पर बेचना चाहते हैं और घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपको जरूर पढ़ना चाहिए.
यदि आप भी अपना खुद का online business शुरू करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट में Flipkart पर सेलर कैसे बनें (Sell on Flipkart) और फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमाए के विषय पर विस्तार बताया गया है कि आप कैसे कुछ आसान तरीकों को फॉलो करके आप flipkart seller बन सकते हैं और अपने प्रोडक्ट को देश के अलग-अलग शहरों में बेचकर पैसे कमा सकते हैं.
flipkart seller क्या है | फ्लिपकार्ट पर सैलर कैसे बने
दरअसल फ्लिपकार्ट एक businessman है, जो कई तरह के product को सेल करने और सेल करवाने की सर्विस देती है. दरअसल Flipkart के पास लाखों-करोड़ों यूजर है जो सामान खरीदते हैं, लेकिन फ्लिपकार्ट पर बिकने वाला सामान खुद फ्लिपकार्ट का नहीं होता है दरअसल फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया सभी प्रोडक्ट किसी third party यानी अलग-अलग शहरों में स्थित दुकानदारों और businessman का होता है.
यह दुकानदार और Busines-man अपने प्रोडक्ट को लोगों तक Online पहुंचाने के लिए फ्लिपकार्ट का सहारा लेते हैं जिसके लिए उन्हें flipkart seller बनना पड़ता है. flipkart seller बना कर कोई भी अपने प्रोडक्ट को फ्लिपकार्ट पर Online सेल कर सकता है. चलिए जानते हैं कि अपना सामान फ्लिपकार्ट पर कैसे सेल करे,
flipkart seller कैसे बने हिंदी में
वैसा कोई भी व्यक्ति, स्टूडेंट या महिला flipkart seller बन सकता है जिस 18 साल या उससे ज्यादा हो, और flipkart seller बनकर Online अपना बिजनेस फ्लिपकार्ट e-commerce कंपनी के साथ शुरू कर सकता है. flipkart seller बनने के लिए फ्लिपकार्ट के उस terms and condition को पूरा करना होता है. इसके बाद आपको flipkart seller का एक account बनाना होता है और और अब आप फ्लिपकार्ट पर अपना खुद का प्रोडक्ट Sell करके महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं
flipkart seller बनने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए (Flipkart Seller Documents)
- आपके बिजनेस का नाम
- सेलर (खुद) का नाम
- अपना आधार कार्ड (Aadhar Card)
- अपना पैन कार्ड (Pan Card)
- seller account के लिए Signup करने से पहले अपना GST Number तैयार रखें
- यदि आप flipkart seller बनकर Book बेचना चाहते हैं तो इसके लिए GSTIN No. की जरूरत नहीं होती बल्कि PAN Card से ही काम हो जाता है
- एक Valid फ़ोन नंबर
- एक Valid ई-मेल आईडी
- एक कैंसल चेक
- अपने बैंक का खाता
- अपने पते का प्रमाण जैसे आधार कार्ड बिजली बिल पासपोर्ट इत्यादि
flipkart seller बनने के लिए Online रेजिस्ट्रेशन कैसे करें (Flipkart Seller Online Registration)
flipkart seller बनने के लिए आप flipkart seller support number पर फोन करके इसकी जानकारी ले सकते हैं या आप कुछ आसान से Step को फॉलो करके आप खुद अपने laptop or pc पर खुद का flipkart seller account का registration कर सकते हैं.
- flipkart seller Online रजिस्ट्रेशन के लिए https://seller.flipkart.com/sell-online/ वेबसाइट पर जाएं
- यहाँ आप एक Valid मोबाइल नंबर डाले और Register के button पर क्लिक करे |
- इसके बाद Valid Email ID, अपना पूरा नाम और Password डाले |
- इसके बाद अपनी Personal Contact Details, Bank Account Details और अपने व्यवसाय से जुड़े Contact Details को भरकर Verify करे |
- अब अपने Area का Pin Code Enter करके अपने बिजनेस ऐड्रेस को वेरीफाई करे
- ध्यान रहे आपको business address में उस जगह का pickup address डालना है जहां से आप product को बेचने वाले हैं
- अगले स्टेप में आप अपना पूरा पता और GSTIN नंबर को जोड़े |
- अगर आप कोई ऐसा product Sell रहे हैं जिसके लिए जीएसटी जरूरी नहीं है तो वहां GST number की कोई जरूरत नहीं है
- अब आप अपने उस खाते की जानकारी को भरे जो आपने व्यवसाय से संबंध रखता हो |
- जब सभी जानकारी को सही-सही भरने के बाद एक बार फिर से flipkart seller DashBoardको चेक करें
- flipkart seller बनने के बाद products sell के लिए आपको अपने Store का Description और बिजनेस का नाम जोड़ना होता है, दरअसल Store का Description फ्लिपकार्ट के Buyer को दिखाई देगा
- और इस प्रकार आपका flipkart seller account Ready हो जाएगा, जिसके बाद आप अपने product की listing कर सकते हैं और उसे Online फ्लिपकार्ट ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बेच सकते हैं.
Flipkart Seller Account में अपना Signature कैसे अपलोड करें?
आपको पर के दिए गए step को follow करके बहुत ही आसानी से flipkart seller के लिए registration कर सकते हैं, आपका flipkart seller account बनने के बाद आपका seller dashboard Open हो जाएगा, Seller onboarding dashboard पर Visit करने के बाद Dashboard के नीचे e-signature upload करना होता है
इसके लिए आपको Choose Your Signature अथवा Draw Your Signature दो Option दिए जाते हैं दोनों में से किसी भी Option पर क्लिक करके आप खुद का e-signature बना सकते हैं
फ्लिपकार्ट पर अपने प्रोडक्ट की लिस्टिंग कैसे करे सही तरीका (Flipkart Goods Listing)
- flipkart seller registration पूरा होने के बाद आपको एक Id और Password दिया जाता है इस आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके आप Seller.flipkart.com पर Login कर ले |
- इसके बाद flipkart seller DashBoard के left Side corner पर आपको Listing का एक Option दिखाई देगा उस पर क्लिक करे |
- यहां Add New Listing पर क्लिक करे, यहाँ पर आप Single List या Add Bulk List पर क्लिक करे |
- जब आप Single Listing को चुनते है, तो आपको Categories की लिस्ट दिखाई देने लगेगी | यहाँ पर Sub Category को सेलेक्ट करे और बेचे जाने वाले प्रोडक्ट की Image Upload करें
- प्रोडक्ट अपलोड होने के बाद अप्रूव होने में थोड़ा बहुत समय लग सकता है क्योंकि आपके द्वारा upload किया गया product को Flipkart की quality Check Team के द्वारा approved किया जाता है, प्रोडक्ट अप्रूव होने के बाद Flipkart पर दिखाई देने लगता है |
flipkart seller DashBoardकी जानकारी (Flipkart Seller Dashboard Information)
flipkart seller के लिए रजिस्ट्रेशन और प्रोडक्ट की लिस्ट करने के बाद फ्लिपकार्ट के द्वारा एक Flipkart Seller Dashboard दिया जाता है, जहां आपके प्रोडक्ट और flipkart seller से जुड़ी कई सारी जानकारियां देखने को मिलती है, चलिए हम Flipkart Seller Dashboard के बारे में विस्तार से जानते हैं
Flipkart Dashboard पर आप प्रोडक्ट की pricing, bullet point और Description को देख सकते हैं और उसमें Change भी कर सकते हैं
- आप अपने product की Description को बदल सकते हैं product के listing कर सकते हैं
- Customer के order के बारे में जानकारी ले सकते हैं
- flipkart seller से कमाई किए गए पैसों और Payment की जानकारी देख सकते हैं
- फ्लिपकार्ट पर लगने वाले Sell और promotion की भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
हमें उम्मीद है कि flipkart seller अकाउंट बनाने की पूरी Step आपको समझ में आ चुका होगा, यदि आपके मन में Flipkart के साथ Business कैसे शुरू करें से जुड़े कोई भी प्रश्न सलाह यह सुझाव है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.