Free Online Courses With Certificates In India By Government 2023

भारत सरकार की फ्री ऑनलाइन Website Portal पर कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट और post graduate student के लिए कई सारे फ्री कोर्सेज जैसे Applied Statistics and Econometrics, Agricultural Geography, Affective Computing, Advanced Computer Networks, Advanced C++, Access to Justice जैसे कई सारे Paid कोर्स फ्री में available है.

Free Online Courses With Certificates In India By Government 2023

दोस्तों Internet पर कई तरह के Free Online Certificate Course available है. लेकिन इसे पूरा करने के लिए आपको मोटा पैसा देना होता है. इनमें से कई online certificate course पूरा होने के बाद certificate लेने के लिए भी आपको पैसे देने होते है.

यही फ्री ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स फ्री में हो जाए या केवल नाम मात्र की fees लगे तो कितना अच्छा होगा, यदि आप भी free course with certificate in hindi के बारे में जानना चाहते है, तो यह पोस्ट आपको अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि इस पोस्ट में हमने artificial intelligence video editing animation और coding से जुड़े फ्री ऑनलाइन कोर्सेज certificate के साथ बताया गया है.

तो यदि आप free course सर्टिफिकेट के साथ करना चाह रहे है, तो यहां कुछ Free website बताई गई है. जहां से आप अपने स्किल के अनुसार course कर सकते है. और कोर्स खत्म होने के बाद आप Free certificate भी प्राप्त कर सकते है..

Top Government Free Online Courses With Certificates

भारत जैसे देश की शिक्षा प्रणाली शायद इतनी बेहतर नहीं है, कि कोई अपनी basic education पूरी करके पैसे कमा सकें साधारण तौर पर स्कूल या कॉलेज से degree लेने के बाद कई लोग Private job में ₹10000 रुपए महीने वाली नौकरी करते है. या official job की तैयारी में लग जाते है..

इस बात को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के द्वारा Free Online Courses के लिए एक Government Website बनाई गई है. जिस पर कोई भी स्टूडेंट Free Online Courses In hindi माध्यम से कर सकता है. और वह भी With Certificates यानी इस कोर्स को करने के बाद आपको सरकार द्वारा certificate भी प्रदान किया जाता है.

इस free courses by government of india वेबसाइट पोर्टल का नाम Swayam रखा गया है. दरअसल यह एक भारत सरकार की सेवा है., जिसमें मोबाइल और ईमेल के माध्यम से आप रजिस्टर करके आप फ्री में कई सारे कोर्स कर सकते है..

इतना ही नहीं इस वेबसाइट पर स्कूल के बच्चों से लेकर post graduate तक के स्टूडेंट के लिए कई सारे कोर्स उपलब्ध है. यहां स्कूल के बच्चों के लिए उसके विषय से जुड़े Commentary Biology History Geography के कई सारे कोर्स उपलब्ध है. जिसके माध्यम से वह घर पर ही पढ़ कर परीक्षा में अच्छे नंबर ला सकते है..

free certificate courses With Certificates for adult

भारत सरकार की फ्री ऑनलाइन Website Portal पर कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट और post graduate student के लिए कई सारे फ्री कोर्सेज जैसे Applied Statistics and Econometrics, Agricultural GeographyAffective ComputingAdvanced Computer NetworksAdvanced C++Access to Justice जैसे कई सारे Paid कोर्स फ्री में available है.

अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि इन सभी free course की क्या value है.? तो मैं आपको बता दूं कि इस government education platform पर उपलब्ध सभी कोर्स भारत के 26 बड़े संस्था से जुड़ा हुआ है. यानी यहां उपलब्ध सभी कोर्स AICTE , CEC, IGNOU, IIMB, NCERT, NIOS, NITTTR, NPTEL, UGC से वेरीफाइड है.

यदि हम इस ऑनलाइन फ्री कोर्स platform पर सभी कोर्स के गिनती करें तो यहां आपको 5 हजार से भी ज्यादा फ्री कोर्स सर्टिफिकेट के साथ उपलब्ध है., इनमें से कुछ कोर्स के certificate के लिए आपको पैसे देने पड़ते है. जो बहुत ही मामूली से fees के रूप में आप से लिया जाता है.

free certificate courses को कैसे किया जा सकता है.

यहां उपलब्ध सभी कोर्स अब दो तरीकों से कर सकते है. पहला self mood यानी आप यहां जाकर video tutorial के माध्यम से आप इन कोर्स को कर सकते है.. और दूसरा regular course जैसे आप नियमित तौर पर कर सकते है.. इन सभी courses को 4 हफ्ते से लेकर 2 साल तक किया जा सकता है.

दरअसल https://swayam.gov.in/ पर कई सारे live session class कराए जाते है. जिसमें देश के educated टीचर और प्रोफेसर के द्वारा कई प्रकार के कोर्स को पढ़ाया और सिखाया जाता है., यदि आप यहां होने वाले कोर्स के Admissions और live session के बारे में जानना चाहते है, तो प्ले स्टोर पर जाकर इसके Swayam app को download कर सकते है. और अपनी E mail ID डाल कर उस पर register हो सकते है.

register होने के बाद कोर्स से जुड़े सभी Notification और Admissions की सूचना आपको आपके E-mail Id और Mobile Phone पर मिल जाएगी. इस Website पर आपसे आपके पर्सनल जानकारी के लिए कोई message या कोई E-mail नहीं भेजा जाता है. इसलिए इससे मिलते-जुलते नामों वाले E-mail से सावधान रहें.

swayam.gov.in से सर्टिफिकेट कैसे मिलेगा

अब आपके मन मे एक सवाल आ रहा होगा की, इस free certificate courses को करने के बाद क्या कोई certificate भी मिलेगा? या swayam.gov.in से सर्टिफिकेट कैसे मिलेगा. जी हां free courses by government of india को करने के बाद आपको certificate दिया जाएगा,

आपने जो भी कोर्स किया हो उस कोर्स का सर्टिफिकेट लेने के लिए आपको एक Exams देना होता है. जिसकी सूचना आपको आपके E-mail या phone पर मिल जाते है.

वैसे तो यहां ज्यादातर course free में है. लेकिन कुछ और उसके लिए आपको 500 से 1000 रुपए के बीच में fees लगती है. जिसे आप बहुत ही आसानी से Afford कर सकते है. अब आप अपने future job के लिए 500 से 1000 रुपया आराम से इंतजाम कर सकते है..

वर्तमान समय में कई सारी high paying jobs है. लेकिन उसके लिए Student खुद को skill नहीं कर पाते, ऐसे में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की तरफ से swayam.gov.in पर जाकर आप special free course कर सकते है..

हालांकि इस पोस्ट को पढ़कर आपने free certificate courses in india के बारे में जाना जो भारत सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त Website Portal है. आपको इस पोस्ट में दी गई जानकारी कितनी काम की लगी आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं.