Free Online Digital Marketing Course in Hindi
Free Digital Marketing Course Certificate: Digital Marketing आज के समय में एक बेहतर Carrier ऑप्शन के रूप में उभर कर सामने आया है, ऐसे में आज के कई सारे Student इन Digital Marketing में अपना Carrier बनाकर लाखों रुपए कमा रहे हैं,

Free Digital Marketing Course Certificate: Digital Marketing आज के समय में एक बेहतर Carrier ऑप्शन के रूप में उभर कर सामने आया है, ऐसे में आज के कई सारे Student इन Digital Marketing में अपना Carrier बनाकर लाखों रुपए कमा रहे हैं, आज के समय में ऐसे कई सारे private institute है जो Digital Marketing का Course Offer कर रहे हैं और placement भी देते हैं लेकिन private institute की digital marketing course Fee इतनी ज्यादा है कि एक Student के लिए महंगा पड़ सकता है.
फिर भी, अगर आपको Digital Marketing के क्षेत्र में Intrest हैं और आप भी Digital Marketing Course करके अपने Carrier को Next Level पर लेकर जाना चाहते हैं, तो, आपको Digital Marketing Course जरूर करना चाहिए, लेकिन एक बहुत ही साधारण सवाल है कि Digital Marketing Course करने के लिए पैसे कहां से लाएं, तो यह पोस्ट को जरूर पढ़ना चाहिए,
क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको, डिजिटल मार्केटिंग में कैरियर बनाने का फ्री तरीका बताने वाले हैं, तो चलिए हम आज की पोस्ट में हम जानते हैं कि Free Online Digital Marketing Course कैसे करें, फ्री डिजिटल मार्केटिंग सर्टिफिकेट कैसे लें, डिजिटल मार्केटिंग में जॉब कैसे ढूंढे इत्यादि
Digital Marketing क्या होता है | Digital marketing kya hota hai
जब हम किसी भी Product Service या Brand को Promot करने के लिए Internet, और Social Media का सहारा लेकर उसे लोगों तक पहुंचाते हैं, इस Stretgy को Digital Marketing कहा जाता है. आज कई जगहों पर Digital Marketing का उदाहरण देखने को मिलता है.
जब भी आपका भी यूट्यूब पर कोई वीडियो देख रहे हैं तो बीच में एक Ads आने लगती है, दरअसल वह Ads Digital Marketing का है हिस्सा है, Digital Marketing से Product Service को लोगों तक आसानी से पहुंचाने के कई सारे तरीके हैं.
Digital Marketing में करियर ऑप्शन
Internet के माध्यम से आज दुनिया की हर खबर मोबाइल के माध्यम से हमारे तक पहुंच जाते हैं, और इसी चीज का फायदा उठाकर Digital Marketing की Agency अपने Business को कई गुना बढ़ा रही है, एक डाटा के अनुसार Digital Marketing में हर साल 25% to 30% ग्रोथ रेट देखने को मिला है.
इसका मतलब यह है कि Digital Marketing में करियर की संभावना और तेजी से बढ़ रही है और इसमें एक अच्छा Carrier बनाया जा सकता है. Digital Marketing करना कोई रॉकेट साइंस नहीं है इसे कोई भी Stream के Student कर सकते हैं.
मतलब इसे Arts वाले Student Commerce वाले Student और Science वाले Student आसानी Digital Marketing का Course कर सकते हैं. और आसानी से किसी भी Job पोर्टल पर Job के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
Free Online Digital Marketing Course कैसे करें
ऐसे कई सारे Online Digital प्लेटफॉर्म है जहां आप Digital Marketing Free Course Hindi me कर सकते हैं, सबसे अच्छी बात यह है कि इस Free Course को करने के बाद आपको Certificate और किसी किसी में आपको placement भी दिया जाता है. चलिए आज हम ऐसे ही एक Free Online Digital Marketing Course विद Certificate(Free Online Digital Marketing Course with Certificate) के बारे में विस्तार से जानते हैं. जिसमें आप Free में Enroll होकर Digital Marketing सीख सकते हैं और इसमें Carrier बना सकते हैं.
जब से Internet लोगों के मोबाइल और कंप्यूटर में पहुंचा है तब से Digital Marketing को सभी Brand और Service ने अपना लिया है, और इसका उपयोग करके हुए अपनी brand value बढ़ा रहे हैं, यदि आप भी किसी Brand या कंपनी के Product को Internet के माध्यम से Promot करके उस कंपनी के लिए काम करना चाहते हैं तो आपको Digital Marketing से जुड़े कई सारे digital marketing Terminolgy को समझना होगा जैसे Digital Marketing, Social Media Marketing, On-Page, Off-Page SEO, Automated Marketing, Affiliate Marketing, PPC, Public Relations आदि
इसके लिए Introduction To Digital Marketing in Hindi से जुड़ा Free Course आपको करना होगा, जिसे करके कई सारे लोग Digital Marketing में करियर बना रहे हैं.
Free Digital Marketing Course के लिए अप्लाई कैसे करें
- Free Digital Marketing Course में Enroll होने के लिए यहां क्लिक करें
- अब आप इसका Official WebSite पर चले जाएंगे
- यहां आपको Online Digital Marketing Free Course से जुड़ी सभी जानकारी देखने को मिल जाएगी
- अब आपको ENROL FOR FREE के बटन प्रत्येक करना है, इसके बाद आपको Sign-Up का पेज दिखाई देगा
- आपको अपनी ईमेल आईडी Sign-Up कर लेना है
- इसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा और आप इस Course को कर सकते हैं
Digital Marketing in Hindi को करने के फायदे
इस Free Course में आपको Digital और Internet Marketing के कई सारे concepts जैसे Digital Marketing, Social Media Marketing, On-Page, Off-Page SEO, Automated Marketing, Affiliate Marketing, PPC, Public Relations के बारे में सिखाया जाता है.
इस Course को करने के बाद आप Internet Marketing के कई सारे Concept को सीख जाते हैं और आप इस Course में बताएगा Skill का उपयोग करके कई तरीकों से Internet से पैसे कमा सकते हैं. आप चाहें तो Digital Marketing करने के बाद Freelance के रूप में भी काम कर सकते हैं.
क्योंकि आज के समय में Freelancing Job काफी Trend पर है. क्योंकि बड़ी-बड़ी Agency अपने छोटे-मोटे Marketing के काम के लिए किसी भी कैंडिडेट को परमानेंट नहीं रखना चाहती है और यही कारण है कि वह Freelancing Site पर जाकर कोई ऐसे कैंडिडेट को ढूंढती है जो उनका काम कुछ घंटों में खत्म कर दें.
Digital Marketing Free Certificate Course Feature
Free में कराए जाने वाले इस Digital Marketing in Hindi Course के कई सारे Feature हैं, जिसके लिए आपको इस Course में Enroll होकर उसका लाभ उठा सकते हैं.
- इस Internet Marketing Free Course को 4.39 Rating मिल चुकी है.
- वैसे Student्स जिन्हें English नहीं आती या जो English में Week है, उनके लिए यह Course बहुत हैं लाभदायक है
- आप इस Online Free course को हिंदी में पूरा कर सकते हैं
- अब तक Free Internet Marketing के Course को 70.7K+ Learners ने पूरा किया है
- आप चाहे तो इस Course को 1.5 Hours मे ही पूरा कर सकते हैं
- Free Course को पूरा करने के बाद आपको Free Completion Certificate भी दिया जाता है
- यदि आप इस Free Course के लिए एक बार Enroll हो जाते हैं उसके बाद आपको यहां Free lifetime access दिया जाता है जिसे आप बाद भी आकर Access कर सकते हैं
इतने सारे कमाल के फीचर आपको कोई प्राइवेट इंस्टिट्यूट नहीं दे सकता है इसलिए, हमारी यही सलाह है कि आपको free digital marketing course with certificate in hindi जरूर करना चाहिए.