एचडीएफसी बिज़नेस लोन ब्याज, योग्यता और शर्तें | HDFC Business Loans Scheme

HDFC एक प्रकार का Private Sector Bank है जो समय-समय पर अपने बैंक कस्टमर के लिए Business Loans Scheme लाती रहती है. और यदि आप एचडीएफसी बैंक के कस्टमर है तो या बैंक आपको कई प्रकार के सर्विसेज देती है जिसमें नेट बैंकिंग, पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड के साथ-साथ HDFC Business Loans भी लेने की भी सुविधा देती है.

एचडीएफसी बिज़नेस लोन ब्याज, योग्यता और शर्तें | HDFC Business Loans Scheme

HDFC एक प्रकार का Private Sector Bank है जो समय-समय पर अपने बैंक कस्टमर के लिए Business Loans Scheme लाती रहती है. और यदि आप एचडीएफसी बैंक के कस्टमर है तो या बैंक आपको कई प्रकार के सर्विसेज देती है जिसमें नेट बैंकिंग, पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड के साथ-साथ HDFC Business Loans भी लेने की भी सुविधा देती है.

यदि आप कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या अपने शुरू किए गए बिजनेस को बड़ा करना चाहते हैं, तो HDFC बैंक अपने कस्टमर को बिजनेस से जुड़े हुए सभी जरूर को पूरा करने के लिए 50 लाख रुपए तक का बिजनेस लोन प्रदान करता है.

यह लोन स्कीम आपके लिए और भी आकर्षण बन जाती है क्योंकि एचडीएफसी बैंक से बिजनेस लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोलैटरल/ सिक्योरिटी जमा करने की ज़रूरत नहीं पड़ती है. तो चलिए जानते हैं कि एचडीएफसी बिजनेस बैंक लोन कैसे देती है और इसके लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए, साथ ही साथ हम जानेंगे कि इस बिजनेस लोन पर कितने प्रतिशत तक का ब्याज लिया जाता है? तो चलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते हैं

HDFC Business Loans Overviews

 ब्याज दर 10.00%- 22.50%
लोन राशि अधिकतम ₹ 50 लाख तक
लोन चुकाने की अवधि 12 – 48 महीने
सिक्योरिटी या कोलैटरल  जरूरत नहीं है

एचडीएफसी बैंक बिज़नेस लोन के प्रकार

एचडीएफसी बैंक बिजनेस शुरू करने के लिए अलग-अलग प्रकार का लोन देता है, जिसमें कोई भी व्यक्ति अपनी जरूरत के अनुसार बिजनेस लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है जैसे

  • नया बिजनेस शुरू करने के लिए बिज़नेस लोन
  • व्यापारियों को बिज़नेस लोन
  • गैर- नौकरी पेशा ग्राहक को लोन
  • चार्टर्ड अकाउंटेंट को बिज़नेस लोन

एचडीएफसी बैंक बिज़नेस लोन के लिए योग्यता और शर्तें

मैन्युफैक्चरिंग, ट्रेडिंग या सर्विस सेक्टर से संबंधित बिज़नेस में काम करने वाले गैर- नौकरीपेशा व्यक्ति, प्रोपराइटरशिप, प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां और पार्टनरशिप ये लोन ले सकते हैं।

अगर आप नया बिजनेस शुरू करने और लोन लेने के लिए इच्छुक हैं तो बैंकिंग गाइडलाइन के अनुसार आपके पास कुछ योग्यता होनी चाहिए साथ ही साथ बैंक के शर्तों के अनुसार आप इस लोन के लिए एलिजिबल भी होने चाहिए

  • Applicant की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और लोन मैच्योरिटी के समय तक अधिकतम आयु 65 वर्ष तक होनी चाहिए
  • वर्ष का बिजनेस टर्नओवर कम से कम 40 लाख रुपए होना चाहिए
  • आवेदन के पास न्यूनतम 5 साल का बिजनेस एक्सपीरियंस और लोन अप्लाई करने तक 3 साल से बिजनेस का चल रहा होना चाहिए
  • बिजनेस के Profit and Loss Book Account के अनुसार 2 साल से बिजनेस प्रॉफिट में होना चाहिए
  • ITR के अनुसार कम से कम वार्षिक आय 1.5 रु. लाख प्रति वर्ष होना चाहिए

एचडीएफसी बिज़नेस लोन के लिए ज़रूरी दस्तावेज

अगर आप ऊपर दिए गए इन सभी योग्यता और नियम और शर्तों का पालन करते हैं तो लोन के लिए अप्लाई करते समय कुछ जरूरी दस्तावेज की मांग की जाती है यह सभी दस्तावेज आपके पास पहले से तैयार होने चाहिए जैसे

  • पहचान प्रमाण के रूप में Applicant के पास निम्न में से कोई भी एक पहचान पत्र होना चाहिए जैसे Passport, Aadhaar Card, PAN Card, Driving License
  • पता प्रमाण के लिए Applicant के पास निम्न में से कोई भी एक पता प्रमाण पत्र होना चाहिए जैसे Passport, Aadhar Card, Driving License, Voter ID Card
  • Applicant के पास उसका पैन कार्ड होना चाहिए
  • Applicant के पास बिजनेस से जुड़े पिछले 6 महीने का bank statement account होना चाहिए
  • Applicant के पास बिजनेस से जुड़े पिछले दो वर्षों का Profit and Loss Account और balance sheet होना चाहिए जो Chartered Accountant Certified और audit होना चाहिए
  • बिजनेस लोकेशन का address vintage और बिजनेस को स्थापित करने का प्रूफ होना चाहिए
  • इसके अलावा Applicant के पास ITR/Trade License/Establishment/Sales Tax Certificate होना चाहिए

लोन लेने से संबंधित अन्य ज़रूरी दस्तावेज

इसके साथ ही साथ Applicant के पास कुछ और भी अन्य जरूरी दस्तावेज होने चाहिए जैसे

  • Sole Proprietorship Declaration या partnership deed की certified copy
  • Memorandum and Articles of Association की Certified True Copy
  • Original Board Resolution Document

एचडीएफसी बैंक बिज़नेस लोन का ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस

इस बिजनेस लोन पर एचडीएफसी बैंक 10.00%- 22.50% का ब्याज दर लागू करता है, वहीं अगर प्रोसेसिंग फीस की बात की जाए तो प्रोसेसिंग फीस के तौर पर लोन का 2% तक यानी कम से कम 2359 से लेकर अधिकतम ₹ 88,500 तक लिया जाता है.

लेकिन अगर कोई व्यक्ति Micro and Small Enterprises द्वारा लिए गए 5 लाख रुपये तक के लोन लेता है तो इसकी प्रोसेसिंग फी शून्य होती है. इसके साथ ही साथ लोन राशि ट्रांसफर करने के लिए URC जमा करना होता है.

HDFC Business Loan कस्टमर केयर का नंबर क्या है?

अगर आप बिजनेस लोन से संबंधित किसी भी टॉपिक पर जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, या आपकी आपकी कोई शिकायत सलाह या सुझाव है तो आप HDFC Business Loan कस्टमर केयर के टोल फ्री नंबर पर फोन करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं

  • अगर आप भारतीय हैं तो 1800-202-6161 / 1860-267-6161 पर कॉल कर सकते हैं
  • अगर आप दूसरे देश में रहने वाले व्यक्ति हैं तो +9122 61606160 पर कॉल कर सकते हैं

तो इस प्रकार अगर आप एचडीएफसी बैंक के सभी योग्यता नियम और शर्तों का पालन करते हैं तो आप आसानी से बिजनेस बैंक लोन लेकर अपने बिजनेस को शुरू कर सकते हैं.