बिजनेस एनालिस्ट कैसे बनें? करियर स्कोप, कोर्स, योग्यता, सैलरी
बिजनेस एनालिटिक्स क्या होता है और एक बिजनेस एनालिस्ट का क्या काम होता है. यदि आप business analyst में Carrier के अवसर को पाना चाहते हैं तो आपके अंदर कुछ skills होने चाहिए जैसे...

"बिजनेस एनालिस्ट कैसे बनें" इस विषय पर कई सारी जानकारी Internet और Website पर उपलब्ध है, लेकिन किसी भी Student को सही जानकारी नहीं मिल पाती है, यदि आप business analyst के Field में अपना Carrier बनाना चाहते हैं तो इससे जुड़ी सभी जानकारी जैसे कैरियर स्कोप कोर्स योग्यता सैलरी कॉलेज आज के इस पोस्ट में जानेंगे.
कैरियर और job sites की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में लाखों कंपनियां है जिसे अपने business process को सही ढंग से चलाने और operate करने के लिए बिजनेस एनालिस्ट की जरूरत होती है आज के समय में digital marketing काफी तेजी से बढ़ रहा है इसलिए IT या Non-IT किसी भी कंपनी को एक अच्छे बिजनेस एनालिस्ट की जरूरत पड़ती है.
यदि आप अपना future business analyst के Field में बनाना चाहते हैं तो इस blog post को जरूर पढ़ना चाहिए चलिए जानते हैं business analyst kaise bane.
बिजनेस एनालिस्ट क्या होता है
किसी भी बिजनेस को successfully चलाने के लिए कई सारे लोगों की जरूरत पड़ती है जब कोई बिजनेस Technology IT field से जुड़ा हो तो उसी स्थिति में एक business analyst की जरूरत कई गुना ज्यादा बढ़ जाते हैं बिजनेस में Software Engineer Sales Executive IT Professionals और marketing person के अलावा एक और खास पोजीशन business analyst का भी होता है
लेकिन बिजनेस एनालिटिक्स क्या होता है और एक बिजनेस एनालिस्ट का क्या काम होता है- चलिए विस्तार से समझते हैं बिजनेस एनालिस्ट वह व्यक्ति होता है जो data science और data analytics की मदद से कंपनी के market value और product को बेहतर बनाता है एक बिजनेस एनालिस्ट, बिजनेस से जुड़े marketing data को प्रोसेस करता है और सॉफ्टवेयर के माध्यम से Business Analysis, Budgeting और forecasting, planning को define करता है
बिजनेस एनालिस्ट का क्या काम होता है?
business analyst के प्रमुख कार्य नीचे दिए गए हैं:
- कंपनी को बेहतर market value दिलाने के लिए Company growth, productivity, risk and consumer demand के लिए एक बेहतर मॉडल तैयार करता है
- Company's business, market competition और कंपनी के future goals के लिए assessment करता है
- बिजनेस एनालिस्ट कंपनी और बिजनेस में आने वाली सभी problems को समझ कर उसका समाधान पहले ही निकाल देता है
- जब भी एक किसी कंपनी को अपने product की कीमत में उतार-चढ़ाव करना होता है तब वह एक बिजनेस एनालिस्ट से राय मशवरा लेता है
- क्योंकि एक बिजनेस एनालिस्ट को पता होता है कि बाजार में कितना competition भरा है और यदि प्रोडक्ट का दाम घटाया बढ़ाया गया तो उनके बिजनेस पर क्या असर आएगा
- बिजनेस एनालिस्ट statistics और mathematical tools के इस्तेमाल से data द्वारा होने वाली बिज़नेस की परेशानियों को हल करते हैं।
बिजनेस एनालिस्ट बनने के लिए कौन-कौन से स्किल्स चाहिए
ऊपर के Section में आपने Business analyst kaise bane in hindi के बारे में विस्तार से जाना लेकिन यदि आप business analyst में Carrier के अवसर को पाना चाहते हैं तो आपके अंदर कुछ skills होने चाहिए जैसे
- oral and written communication skills
- cost-benefit analysis
- be detail-oriented and able to provide a high degree of accuracy
- facilitation skills
- modeling process
- Requirements Engineering
- stakeholder analysis
- analytical thinking and problem-solving
- organizational skills
- knowledge of the business structure
- Interpersonal and Consultative Skills
- Understanding of network, database, and other technology
बिजनेस एनालिस्ट बनने के लिए योग्यता
दरअसल business analytics field के अंदर डेटा से जुड़े कई सारे concept और algorithm काम करते हैं इन्हें समझने के लिए Candidate के पास कुछ महत्वपूर्ण skills और Educational Qualification होने जरूरी है चलिए एक नजर में देखते हैं कि business analyst बनने के लिए Candidate के पास कौन-कौन से Ability होनी चाहिए-
- Candidate के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बॉर्ड से 10+2 (कोई भी स्ट्रीम) उत्तीर्ण होना ज़रूरी है।
- Candidate ने किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से BBA डिग्री होना आवश्यक है
- इसके अलावा Candidate के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री भी चाहिए होती है
- वैसे Candidate जो विदेशों से बिजनेस एनालिटिक्स कोर्स करना चाहते हैं उनके पास इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS, TOEFL, GMAT, GRE के अंक अनिवार्य हैं।
- GRE/GMAT के अंक भी अनिवार्य हैं।
बिजनेस एनालिस्ट कैसे बनें हिंदी में पूरी जानकारी?
Professional Business Analyst बनने के लिए आपको एक complete road map चाहिए होता है जिसमें कई सारे degree और courses शामिल है इसे करने के बाद आप बिजनेस एनालिस्ट बन आप अच्छे सैलरी वाली job पा सकते हैं तो चलिए Business analyst kaise bane इस विषय पर हम step by step जानते हैं
- बैचलर्स डिग्री - ज्यादातर कंपनी में job के लिए apply करते समय एक Candidate से Bachelor's degree की मांग की जाती है जिसमें Computers, Information Technology, Management Information Systems और computer programming से जुड़ी degree होनी चाहिए यदि आपके पास इनमें से कोई भी degree है तो आप बिजनेस एनालिटिक्स के क्षेत्र में अपना career बना सकते हैं
- मास्टर्स डिग्री : यदि आपने अपनी Bachelor's Degree Computer, Information Technology, Management Information Systems और computer programming मे पूरी की है तो आपको masters degree भी जरूर कर लेनी चाहिए क्योंकि मास्टर डिग्री करने के बाद आपके पास plus point होता है जिससे आप भविष्य में अच्छी जॉब पा सकते हैं
- टेक्निकल सर्टीफिकेशन्स : वैसे business analyst जिनके पास technical certifications है उनके पास extra कई सारे Skills का प्रमाण होता है जिसका फायदा उन्हें job के लिए apply करते समय मिलता है
- इंडस्ट्री एक्सपीरियंस : यदि आपके पास बिजनेस एनालिस्ट का कोर्स करते करते हैं कोई industry experience है तो यह आपके लिए Plus point हो जाता है यदि एक उदाहरण से समझे तो यदि आप किसी medical industry में बिजनेस एनालिटिक्स के position पर जॉब करना चाहते हैं तो आपके पास health care के फील्ड में industry experience है तो आप और बेहतर समझे जाते हैं और आपको दूसरों की तुलना में अधिक reference मिलता है
बिजनेस एनालिस्ट कोर्सेज
भारत और विदेशों में बिजनेस एनालिस्ट बनने के लिए कई सारे कोर्स available है कई सारे कॉलेज, यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूट certification और बैचलर कोर्स के साथ-साथ मास्टर कोर्स भी करने का मौका देती है इसमें सबसे पहले Candidate को certification Course करना चाहिए उसके बाद बैचलर और उसके बाद चाहे तो master कर सकते हैं बिजनेस एनालिस्ट बनने के लिए नीचे courses की लिस्ट दी गई है-
सर्टीफिकेशन्स
- IREB Certified Professional for Requirements Engineering [CPRE]
- IIBA Certification of Competency in Business Analysis
- CFA Course & (FRM)
- IIBA Agile Analysis Certification [AAC]
- Project Management Certifications, e.g, MBA in Project Management
- IIBA Entry Certificate In Business Analysis [ECBA]
- PMI-Professional in Business Analysis [PBA] Certification
बैचलर्स
- Bachelor Informatics
- Bachelor in Computational Business Analytics
- BSc Digital Business & Data Science
- BBA in Business Analysis
मास्टर्स
- MBA in Foreign Trade
- MBA in Digital Marketing
- MBA in Healthcare
- MBA in Accounting
- MBA in Quality Management
- MBA in Data Analytics
- MBA in Computer Science
- MBA in Logistics
- MBA in Banking
- MBA in Logistics and Supply Chain Management
- MBA in Construction Management
- Master of Management Studies
- Masters in Human Resource Management
- Master of Engineering Management
- Masters in Marketing Management
- Master of Finance
बिजनेस एनालिस्ट के कोर्स लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज
भारत में कई सारे university है जहां से आप बिजनेस एनालिस्ट का कोर्स 1 से 5 लाख की annual fee में कर सकते हैं यह सभी यूनिवर्सिटी भारत के Top Business Analyst Course यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आते हैं तो चलिए के बारे में भी जान लेते हैं
यूनिवर्सिटीज | सालाना फीस (INR) |
GITAM, हैदराबाद | 1.99 लाख |
प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, इंदौर | 1,46 लाख |
बीएमएल मुंजाल विश्वविद्यालय (बीएमयू), गुड़गांव | 2.72 लाख |
GITAM, विशाखापत्तनम | 3.60 लाख |
GITAM बैंगलोर | 1 लाख |
नॉर्थकैप यूनिवर्सिटी, गुड़गांव | 1.70 लाख |
सेंट जोसेफ डिग्री और पीजी कॉलेज, आंध्र प्रदेश | 1.20 लाख |
माउंट कार्मेल कॉलेज, कर्नाटक | 1.50 लाख |
एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा | 1.72 लाख |
डॉ. एम. जी.आर. शैक्षिक और अनुसंधान संस्थान, तमिलनाडु | 80,000 |
बिजनेस एनालिस्ट की जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी कितनी होती है
जब एक बिजनेस एनालिस्ट शुरुआत में entry level पर काम करता है तो उसके महीने की सैलरी 15000 से ₹200000 तक हो सकती है कोई बिजनेस एनालिस्ट junior level से काम की शुरुआत करता है और जैसे ही उसके पास 2 से 6 सालों तक का experience आता है तब उसे महीने के करीब ₹30000 से लेकर ₹400000 तक की सैलरी मिलती है
वहीं दूसरी तरफ middle level पर job करने वाले डाटा एनालिस्ट 6 से 12 साल के अनुभव के बाद ₹50000 से लेकर ₹600000 प्रति महीने तक की सैलरी कमा सकते हैं क्योंकि data analytics और business analytics का काम business marketing से जुड़ा हुआ है इसलिए जैसे-जैसे experience बढ़ता जाता है आपकी सैलरी वैसे ही वैसे increase होते जाती है
job recruitment company के डाटा के अनुसार एक data analyst कम से कम ₹25000 प्रति महीना से लेकर ₹1000000 प्रति महीना तक कमा सकता है बिजनेस एनालिस्ट कोर्स कर लेने के बाद आपको कई सारे जॉब profile के अंतर्गत काम करने का मौका मिलता है चलिए हम कुछ data analytics job profile और Salary के बारे में जान लेते हैं
जॉब प्रोफाइल्स | औसत सालाना सैलरी (INR) |
बिज़नेस एनालिस्ट | 6-7 लाख |
बिज़नेस प्रोसेस एनालिस्ट | 4-5 लाख |
IT बिज़नेस एनालिस्ट | 6-7 लाख |
बिज़नेस सिस्टम एनालिस्ट | 7-8 लाख |
सिस्टम एनालिस्ट | 6-7 लाख |
डेटा एनालिस्ट | 4-5 लाख |
फंक्शनल आर्किटेक्ट | 19-20 लाख |
UX एनालिस्ट | 13-14 लाख |
हमें उम्मीद है कि इस ब्लॉग से आपको business analyst kaise bane in hindi के विषय पर आपको पूरी जानकारी मिली होगी. यदि आपको बिजनेस एनालिस्ट कैसे बनें? करियर स्कोप, कोर्स, योग्यता, सैलरी से जुड़ा यह पोस्ट पसंद आया तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करें