UTI पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें – UTI PAN Card check Status online
UTI PAN Card Status चेक करने के कई सारे तरीके जिसमें आप अलग-अलग तरीकों से इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं NSDL पोर्टल से पैन कार्ड का स्टेटस कैसे देखे? UTI वेबसाइट से पैन कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें? आधार नंबर से PAN Card Status कैसे चेक करे नाम एवं जन्मतिथि से पैन कार्ड का स्टेटस चेक कैसे करें? SMS द्वारा पैन कार्ड स्टेटस कैसे देखे? बिना रसीद नंबर के PAN Card Status कैसे चेक करे? पैन कार्ड स्टेटस आधार नंबर से चेक करे

अगर आप भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नियमों का पालन करते हुए PAN Card ऑनलाइन या ऑफलाइन Apply कर चुके हैं तो, अपने पैन कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए आपको किसी भी साइबर कैफे में पैसे देने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि, आप UTI पैन कार्ड स्टेटस घर पर हैं चेक कर सकते हैं.
तो आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि, UTI PAN Card Status कैसे चेक करें ?, यह पोस्ट उन लोगों के लिए भी Helpfull है जो पैन कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई कर चुके हैं या अपने पैन कार्ड में कोई Correction करवाई हो. ऐसे में वे अपना पैन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक करके पता कर सकते हैं कि, उनके पैन कार्ड में सुधार किया गया है या नहीं?
UTI पैन कार्ड स्टेटस क्या होता है
भारत सरकार के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अंतर्गत काम करने वाली दो कंपनी NSDL (नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड) और UTIITSL (यूटीआई इन्फ्राट्रक्चर टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज लिमिटेड) है जो UTI के अंतर्गत बनने वाले सभी भारतीय नागरिको के PAN card के लिए जिम्मेवार होती है.
दरअसल, जब कोई भारतीय नागरिक PAN card के लिए online या offline application के माध्यम से PAN card apply करता है, तो उस नागरिक का पैन card कब तक बन जायेगा, या कोई currection है तो उसे कब तक ठीक कर दिया जायेगा. इस स्थिति की जानकारी प्राप्त करने के लिए पैन card का स्टेटस देखा जाता है, जिससे हमें NSDL और UTIITSL के कार्यालय गए बिना ही हम घर बैठे यह जान सकते हैं कि हमारा पैन कार्ड कब तक बन जाएगा या हमारे पैन कार्ड में कब तक सुधार हो जाएगा.
अगर आपने पैन कार्ड के लिए अप्लाई किया है, तो आपके पैन कार्ड Status जारी होने में 15 से 20 दिन का समय लग सकता है लेकिन अगर आप इस प्रक्रिया को ऑनलाइन करते हैं तो आप 2 से 3 दिन के अंदर में पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं. मतलब वैसे लोग जो UTI PAN Card अप्लाई किया है या करेक्शन कराया है वे अपने पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं
पैन कार्ड का स्टेटस के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
ऑनलाइन UTI PAN Card Status चेक करने के लिए आपके पास नीचे दी गई सभी जानकारी होनी चाहिए
- UTI की आधिकारिक वेबसाइट
- आधार कार्ड नंबर
- एक मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक हो
- 15 अंकों का Pan Card Acknowledgement Number (जो आवेदन करते समय प्राप्त होता है)
यूटीआई पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें ?
UTI PAN Card Status चेक करने के कई सारे तरीके जिसमें आप अलग-अलग तरीकों से इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
- NSDL पोर्टल से पैन कार्ड का स्टेटस कैसे देखे?
- UTI वेबसाइट से पैन कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें?
- आधार नंबर से PAN Card Status कैसे चेक करे
- नाम एवं जन्मतिथि से पैन कार्ड का स्टेटस चेक कैसे करें?
- SMS द्वारा पैन कार्ड स्टेटस कैसे देखे?
- बिना रसीद नंबर के PAN Card Status कैसे चेक करे?
- पैन कार्ड स्टेटस आधार नंबर से चेक करे
चलिए अब हम एक-एक करके सभी तरीकों से पैन कार्ड स्टेटस चेक करते हैं
NSDL पोर्टल से पैन कार्ड का स्टेटस कैसे देखे?
- गूगल पर NSDL लिखकर सर्च करें
- यहां आपके सामने NSDL की ऑफिशियल वेबसाइट आ जाएगी
- अब इसके ऑफिशल वेबसाइट पर क्लिक करें
- NSDL के ऑफिसियल वेबसाइट कुछ इस प्रकार का दिखाई देगा

- यहां दिए गए फील्ड में सभी जानकारी भरें जैसे
- Application Type के ऑप्शन में New/Change Request को चुने
- Acknowledgement Number के ऑप्शन में 15 अंकों का एक्नॉलेजमेंट नंबर डालें यह एक्नॉलेजमेंट नंबर आपको एप्लीकेशन सबमिट करते समय ही दिया जाता है
- Verify Status वाले ऑप्शन में नीचे दिए गए कैप्चा कोड को भरे
- अब “Submit” बटन पर क्लिक करें
- जिसके बाद पैन कार्ड स्टेटस दिखाई देने लगेगा जिसका आप चाहे तो स्क्रीनशॉट भी ले सकते हैं
UTI वेबसाइट से पैन कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें?
- अगर आपने अपने पैन कार्ड बनाने का आवेदन UTI पोर्टल के माध्यम से जमा किया है तो आपको UTIITSL द्वारा एक 10 अंको का एक कोड दिया गया होगा
- सबसे पहले गूगल पर जाकर UTIITSL search करें,
- आपके सामने UTIITSL की ऑफिशियल वेबसाइट खुल जाएगी
- अब इसके होम पेज से आप "Pan Card Services सेक्शन" पर क्लिक करके "Track Your Pan" ऑप्शन चुने

- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक Form Open होगा जिसमें सभी जानकारी भरें

- Application Coupon number/ PAN number वाले सेक्शन में 10 अंकों का कूपन कोड डालें
- और यदि पैन कार्ड में सुधार के लिए आवेदन किए है, तो अपना पैन कार्ड नंबर दर्ज करे
- Date of Birth /Incorporation बॉक्स में अपना डेट ऑफ बर्थ डालें अपना जन्म थिति दर्ज करे
- अब नीचे दिए गए कैप्चा कोड को भरकर “Submit” बटन पर क्लिक करें
- जिसके बाद आपके सामने आपका पैन कार्ड का स्टेटस दिखा दिया जाएगा
आधार नंबर से PAN Card Status कैसे चेक करे
- आधार कार्ड से पैन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए इनकम टैक्स के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए
- यहां आपको ‘Quick Links’ पर क्लिक करके ‘Instant E-PAN के ऑप्शन पर क्लिक करें

- अब आप को एक नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा इस पेज से Check Status/ Download PAN के विकल्प के निचे Continue पर क्लिक करे
- एक बार फिर से एक नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा
- इस पेज पर अपना आधार कार्ड नंबर डालकर Continue पर क्लिक करें

- अब आपके वैलिड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा डालकर वेरीफाई करें
- ध्यान रहे आपका आधार कार्ड आपके उस मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए
- अब आपके सामने स्क्रीन पर पैन कार्ड का स्टेटस चेक दिखाई देने लगेगा
नाम एवं जन्मतिथि से पैन कार्ड का स्टेटस चेक कैसे करें?
- सबसे पहले एनएसडीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

- यहां Star बने हुए Name के सामने बने बुलेट प्वाइंट पर क्लिक करें
- यहां अपना Last Name/Surname, First Name और Middle Name भरे
- Date of Birth/Incorporation डालें
- कंपनियां संस्थान होने पर रजिस्ट्रेशन की तारीख डालें।
- इसके बाद SUBMIT के बटन पर क्लिक करे
- जिसके बाद आपका स्टेटस आपके सामने आ जाएगा
SMS द्वारा पैन कार्ड स्टेटस कैसे देखे?
- अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर NSDLPAN के बाद 15 अंकों का एकनॉलेजमेंट नंबर लिखें
- और इस लिखे हुए मैसेज को 57575 पर भेज दे
- SMS करने के बाद एक SMS आएगा जिसमे पैन कार्ड का स्टेटस बता दिया जाएगा
बिना रसीद नंबर के PAN Card Status कैसे चेक करे?
- TIN-NSDL अधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करके
- यहाँ “PAN – New/Change Request” के ऑप्शन पर क्लिक करें
- बिना रसीद नंबर के पैन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए Name ऑप्शन पर टिक करे
- यहां दिए हुए बॉक्स में अपना surname, first name, middle name और DOB Enter करें
- अब नीचे दिए गए “Submit” बटन पर क्लिक करें.
- और इस तरह से आप बिना रसीद नंबर के PAN Card Status चेक कर सकते हैं
UTIITSL PAN संपर्क सूचना
अगर आप अपने पैन कार्ड से जुड़े किसी भी समस्या समाधान के लिए कोई शिकायत या फीडबैक दर्ज कराना चाहते हैं तो इसके लिए आप नीचे दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं या फिर अपनी ईमेल आईडी से ई-मेल भी भेज सकते हैं
फोन नम्बर | +91 33 40802999 ,033 40802999 |
ईमेल आईडी | utiitsl.gsd@utiitsl.com |
अगर आपने UTI PAN Card Status कैसे चेक करें से जुड़े इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ा होगा तो इस पोस्ट में बताई गई जानकारी के अनुसार आप स्टेप बाय स्टेप घर बैठे ऑनलाइन तरीके से हैं आप पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं