MoneyTap से 5 लाख तक का तुरंत personal Loan कैसे ले?

MoneyTap भारत एक क्रेडिट लाइन और instant personal Loan App है, जहां से आप ₹5,00,000 रुपए तक की Loan Amount प्राप्त कर सकते हैं, यह RBI द्वारा Verified App है जहां से आप कई प्रकार के Loan ले सकते हैं जैसे : 1. शादी के लिए Loan 2. शिक्षा के लिए Loan 3. यात्रा के लिए Loan 4. चिकित्सा के लिए Loan 5. मोबाइल कंप्यूटर और लैपटॉप के लिए Loan इत्यादि

MoneyTap से 5 लाख तक का तुरंत personal Loan कैसे ले?

जब भी हमें कभी instant Loan की आवश्यकता होती है तो हम Bank से Loan लेने के लिए Apply करते हैं लेकिन, Bank से Loan लेना इतना आसान नहीं होता है, और कई तरह के कागजी कार्रवाई करते करते महीनों का समय लग जाता है ऐसे में हमें एक ऐसी instant Loan Service की जरूरत होती है जिसमें हमें तुरंत personal Loan मिल जाए.

यदि आपको भी 500000 तक का instant Loan चाहिए तो यह पोस्ट आपको जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको घर बैठे Online Loan लेने के लिए एक बेहतरीन App के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप घर बैठे अपने मोबाइल पर हैं Loan Amount प्राप्त कर सकते हैं.

यदि आपको तुरंत Urgent Loan Online चाहिए तो आप Money Tap Personal App को Try कर सकते हैं इसकी सहायता से अब घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ही अपने Bank Account में Loan Amount प्राप्त कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि MoneyTap क्या है, घर बैठे MoneyTap App से Loan कैसे लें, और यहां से Loan लेने के लिए कौन कौन से Document की जरूरत होती है

MoneyTap - Credit Line & Loan App क्या है

MoneyTap भारत एक क्रेडिट लाइन और instant personal Loan App है, जहां से आप ₹5,00,000 रुपए तक की Loan Amount प्राप्त कर सकते हैं, गूगल Play store पर इस बेस्ट Loan Application की रेटिंग 4.1 है और इसे अब तक एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने अपने फोन में Install किया है और Loan के लिए Apply करके Loan Amount भी प्राप्त कर चुके हैं.

इस आपकी सबसे अच्छी बात यह है कि यह RBI द्वारा Verified App है जहां से आप कई प्रकार के Loan ले सकते हैं जैसे

  • शादी के लिए Loan
  • शिक्षा के लिए Loan
  • यात्रा के लिए Loan
  • चिकित्सा के लिए Loan
  • मोबाइल कंप्यूटर और लैपटॉप के लिए Loan इत्यादि

इनमें से किसी भी प्रकार का Loan लेने के लिए आपको बहुत ही कम Document की जरूरत पड़ती है और तुरंत Loan Approval भी मिल जाता है इसके सबसे अच्छी बात यह है कि यह भारत में बनाई गई एक Application है जो 85+ से अधिक शहरों में लोगों को Loan प्रोवाइड करती हैं. यदि इस Application से Loan लेने में कोई समस्या आ रही है तो आप इसके कस्टमर केयर सपोर्ट की भी मदद ले सकते हैं जो बिल्कुल फ्री है.

Money Tap से कितना Loan ले सकते हैं

अभी अभी आप भी अपने जीवन के किसी आवश्यकता को पूरा करने के लिए instant Loan लेने की सोच रहे हैं तो आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि Money Tap Personal App एक बार में कितना Loan देती है. दरअसल इस Best loan App आपको कम से कम ₹3000 से लेकर ज्यादा से ज्यादा 500000 तक का Loan दे सकती है. मतलब आप यहां से ₹500000 तक का Loan ले सकते हैं.

यदि एक बार आपने Loan के लिए Apply किया और आपका Loan Approve हो जाता है तो यह राशि आपके Bank Account में Transfer कर दी जाती है. जो लगभग 24 working hours के अंदर अंदर आपके Account में Transfer हो जाते हैं.

Money Tap कितना Interest पर Loan देती है

कोई भी Bank या वित्तीय संस्थान से लिए गए Loan पर आपको कुछ ना कुछ Interest दर जरूर देना पड़ता है, MoneyTap भी अपने दिए हुए Loan Amount पर थोड़ा Interest लेती है. यदि आप यहां से personal Loan लेते हैं तो आपको उस Loan Amount पर 13% Intrest रेट लगता है. मतलब यदि आप यहां से Loan लेते हैं तो आपको 1 साल में 13% का Interest देना पड़ेगा

Money Tap से कितने दिनों के लिए Loan मिलेगा?

कोई भी Loan Amount एक निश्चित समय के लिए आप को दिया जाता है उस निश्चित समय के बाद आपको Interest के साथ वाहन Loan Amount भी वापस करना होता है ठीक उसी प्रकार Money Tap से लिए गए Loan Amount को वापस करने की एक समय अवधि होती है उस समय सीमा के अंदर आपको Loan का Amount और Intrest दोनों वापस करना होता है.

Money Tap Personal App आपको Loan की बकाया राशि को वापस करने के लिए 3 से 36 महीनों का समय देती है। जिसका मतलब है कि इस कंपनी का Tenure Rate 3 से 36 महीने यानी Loan Amount वापस करने के लिए 3 साल का समय देती है

Money Tap Personal App से Loan लेने के लिए क्या-क्या Document चाहिए

Money Tap Personal App पर Loan के लिए आवेदन करते समय हमसे कुछ Document मांगा जाता है ताकि आपकी वेरिफिकेशन हो सके और आपको जल्दी से Loan का Approval भी मिल सके इसके लिए हमें निम्नलिखित Document की आवश्यकता पड़ती है

  • आधार कार्ड - आईडी प्रूफ के तौर पर आपका आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड मांगा जाता है इसके अलावा आप यहां से Loan लेने के लिए आप अपना राशन कार्ड पैन कार्ड भी दे सकते हैं
  • ओरिजिनल पासपोर्ट साइज फोटो और एक सेल्फी पैन कार्ड की भी जरूरत पड़ सकती है

Money Tap से Loan लेने के लिए क्या Eligibility होनी चाहिए

इस Loan Application से Loan Approve करवाने के लिए आपके पास कुछ Eligibility भी होनी चाहिए, दरअसल यह पिक Basic Criteria है जिसके आधार पर आपको Loan Approval दिया जाता है इसके लिए आपको निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना जरूरी है चलिए हम यहां से Loan लेने के लिए क्या क्या eligibility criteria की आवशयकता होती है इसे भी समझ लेते है.

  • आपके पास मासिक आय का कोई साधन होना चाहिए
  • आपके महीने की सैलरी आपके Bank Account में आनी चाहिए
  • आपके पास आपकी सैलरी का Bank स्टेटमेंट या सैलरी स्लिप होना चाहिए
  • आपके मासिक आय 25000 से 30000 होनी चाहिए
  • आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए
  • यदि आप ऊपर दिए गए इन नियम और शर्तों का पालन करते हैं तब ही आपका Loan Amount अपरूप किया जाएगा

Money Tap Personal App से Loan कैसे लें

Money Tap Personal App से Loan लेने के लिए आपको Money Tap Loan Apps Download करना होगा चलिए हम इस एप से Loan लेने की स्टेप बाय स्टेप Process को समझते हैं

  • सबसे पहले Play store पर जाएं और सर्च बॉक्स में "MoneyTap - Credit Line & Loan" टाइप करके सर्च करें
  • आपके सामने MoneyTap - Credit Line & Loan का Official App आ जाएगा उसे Install कर ले
  • आप चाहे तो इसके MoneyTap website पर भी जाकर भी आप लोगों के लिए Apply कर सकते हैं.
  • यदि आप इसके Official App से Loan लेना चाहते हैं तो, इसके App को डाउनलोड करके अपने फोन में Install कर ले और वहां दिए गए Process को Follow करके Loan के लिए Apply कर सकते हैं.
  • यदि आप इसका Official website पर जाकर Loan लेना चाहते हैं तो इसके वेबसाइट पर जाकर " आवेदन करें" के बटन पर Click करके आप Loan के लिए Apply कर सकते हैं यहां आपसे कुछ personal जानकारी और Document मांगा जाएगा जिसके बाद आपका Loan Approve हो जाएगा

हमें उम्मीद है कि ऊपर दिए गए Step को Follow करके आप आसानी से instant personal Loan ले सकते हैं, यदि आपने इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ा होगा तो आप Money Tap Personal App से Loan लें सकते हैं . यदि आपको यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें