Mutual Fund Agent कैसे बने | Mutual Fund Seller Business 2023

अगर आप म्युचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं और लोगों को म्युचुअल फंड Sell करके आप अच्छा कमीशन कमाना चाहते हैं तो आपको यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए, क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको Mutual Fund business से जुड़ी सभी बातें डिटेल में बताएंगे जैसे म्युचुअल फंड बिजनेस आइडिया क्या है, म्युचुअल फंड बेचने पर कितना कमीशन मिलता है, और म्युचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने? तो अगर आपके अंदर म्युचुअल फंड से पैसे कमाने का जुनून है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें.

Mutual Fund Agent कैसे बने | Mutual Fund Seller Business 2023

Mutual Fund business in Hindi: इंटरनेट की टेक्नोलॉजी ने Online Investment के कई रास्तों को खोल है, जहां कुछ समय पहले तक लोग ऑनलाइन Investment से पैसे कमाने को फ्रॉड और गैंबलिंग मानते थे, लेकिन आज के समय में म्युचुअल फंड इन्वेस्टमेंट एक popular तरीका बनाकर लोगों को अपनी और आकर्षित कर रहा है. और यही कारण है कि इस फील्ड में तेजी के साथ Job Opportunity भी बढ़ रही है.

आज कोई भी व्यक्ति इंटरनेट की टेक्नोलॉजी का उपयोग करके, शेयर मार्केट और Mutual Fund में पैसे Invest कर सकता है, और लॉन्ग टर्म या शॉर्ट टर्म में हजारों, और लाखों रुपए कमा सकता है.

अगर आप म्युचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं और लोगों को म्युचुअल फंड Sell करके आप अच्छा कमीशन कमाना चाहते हैं तो आपको यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए, क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको Mutual Fund business से जुड़ी सभी बातें डिटेल में बताएंगे जैसे म्युचुअल फंड बिजनेस आइडिया क्या है, म्युचुअल फंड बेचने पर कितना कमीशन मिलता है, और म्युचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने? तो अगर आपके अंदर म्युचुअल फंड से पैसे कमाने का जुनून है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें.

Mutual Fund बिजनेस क्या है

म्यूचुअल फंड पैसे invest करने का एक तरीका है जिसमें कई प्रकार के छोटे-छोटे investor अपने पैसे को एक जगह पर जमा करते हैं और जब यह फंड बड़ा हो जाता है तो इसे stock market के बड़े बाजार में निवेश कर दिया जाता है. दरअसल इस छोटे-छोटे investment को इकट्ठा करके mutual fund के रूप में asset management companies (AMC) द्वारा invest और manage किया जाता है. प्रत्येक AMC में आमतौर पर कई mutual fund scheme होती हैं।

पिछले कुछ सालों का Mutual Fund में Investment और return statistics देखा जाए तो, Mutual Fund में investor का भरोसा लगातार बढ़ता ही जा रहा है, पिछले महीने equity mutual funds में 15,685 करोड़ का निवेश आया. Mutual Fund की सबसे अच्छी बात है कि अगर आपके पास Invest करने के लिए अधिक पैसे नहीं है तो आप हर महीने सिस्‍टमेटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) के जरिए Investment कर सकते हैं.

Mutual Fund डिस्‍ट्रीब्‍यूटर बिजनेस आइडिया क्या है

आज भी ऐसे कई लोग हैं जो Stock Market और Mutual Fund में पैसे Invest करने से डरते हैं, लेकिन इसमें उनकी कोई गलती नहीं है क्योंकि उनके पास जानकारी की कमी है. क्योंकि Mutual Fund शेयर बाजार की तुलना में काफी हद तक safe है, साथ ही साथ Mutual Fund में अच्छा रिटर्न भी मिलता है.

धीरे-धीरे Mutual Fund जैसे Investment प्लान को लेकर शहर ही नहीं बल्कि गांव के लोग में जागरूक हो रहे हैं और छोटी-छोटी Investment शुरू कर रहे हैं. ऐसे में अगर Mutual Fund इंवेटस्टमेंट की बात की जाये तो यह अधिकतर लोगों का पसंदीदा Investment Plan है.

आप Mutual Fund distributor बिजनेस शुरू करके गांव या शहर के लोगों को बेहतर Mutual Fund खरीदने में मदद कर सकते हैं और इसके बदले में आपकी अच्छी Earning भी होती है. Mutual Fund में Investment करने का प्रक्रिया काफी आसान होता है,

Mutual Fund डिस्‍ट्रीब्‍यूटर को कितना कमीशन मिलता है?

म्यूचुअल फंड distributor को म्यूचुअल फंड कंपनियों से निवेशकों के लिए म्यूचुअल फंड निवेश कराने के लिए कमीशन मिलता है, और यही कमिशन distributor का प्रॉफिट होता है।

अगर ऑस्टिन देखा जाए तो, एक Mutual Fund distributor का कमीशन 4% से लेकर 10% तक का हो सकता है distributor को मिलने वाला कमीशन अमाउंट अलग-अलग चीजों पर निर्भर करता है, जैसे- म्यूचुअल फंड कंपनी के निवेशकों के संख्या, निवेश की राशि, और distributor का Level

distributor को मिलने वाला कमीशन दो प्रकार से हो सकता है:

  • Upfront Commission: यह कमीशन निवेशक के द्वारा किए गए निवेश की प्रारंभिक निवेश राशि का हिस्सा होता है, और distributor को निवेश के तुरंत बाद इसे प्राप्त करते हैं.

  • Trail Commission: यह कमीशन निवेशक के निवेश को बनाए रखने के लिए वर्षों तक मिलता है, जब तक निवेश बना रहता है। यह वर्षों तक कमीशन के रूप में निकलता रहता है और distributor को निवेशकों को प्रबंधन और सेवाएँ प्रदान करते रहने के लिए भी अलग-अलग प्रकार के कमिश्नर मिलते हैं

Mutual Fund Distributors कैसे बने

Mutual Fund distributor बनने के लिए आपको Mutual Fund Distributors सर्टिफिकेशन परीक्षा NISM Series V-A पास करना होता है, इस परीक्षा को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट (NISM) द्वारा लिया जाता है जिसके बाद आपको एक प्रमाण पत्र मिलता है जिसकी legality कम से कम 3 साल तक होती है. सबसे अच्छी बात है कि distributor बनने के लिए शुरू से लेकर अंत तक आपको ₹5000 का खर्च करना होता है.

अगर आप एक Retired person, student, housewife, या business man है तो आप भी Mutual Fund बिजनेस शुरू करके महीने की extra income Earn कर सकते हैं. पिछले 10-12 सालों में Investment के इस नए तरीके को लोगों तक पहुंचाने वाले डिसटीब्यूटरों की 20 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है. जिसे देखते हुए आप यहां अंदाजा लगा सकते हैं कि आने वाला भविष्य Mutual Fund distributor के लिए कितना उज्जवल होने वाला है

म्यूचुअल फंड distributor बनने के लिए निम्नलिखित कदमों का पालन करें:

  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट (NISM) द्वारा 'NISM Series V-A' के परीक्षा को पास करके सर्टिफिकेट प्राप्त करें
  • AMFI registration number जिसमें आपको एक ARN registration number दिया जाएगा यह registration number म्यूचुअल फंड वितरक की युनीक आईडी है
  • ARN नंबर के साथ साथ उम्मीदवारों को एक Employee Unique Identification Number (EUIN) भी साथ दिया जाता है
  • ARN registration number प्राप्त करने का प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है. जिसे आप देश के किसी भी कोने से प्राप्त कर सकते हैं
  • अब इसके बाद आपको किसी Mutual Fund कंपनी को सेलेक्ट करना होगा जिसका Mutual Fund आप बेचना चाहते हैं
  • अब उसे Mutual Fund कंपनी के साथ अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर आप अपने सिलेक्टेड एरिया में जाकर निवेशकों के साथ कांटेक्ट बनाकर उनकी आवश्यकताओं को समझ कर उन्हें अपना Mutual Fund बेच सकते हैं
  • इसके बदले कंपनी आपको कमीशन के रूप में पैसे देगी