भारत सरकार नीति आयोग इंटर्नशिप 2023 कैसे करें | niti aayog internship 2023 apply online

नीति आयोग इंटर्नशिप स्टूडेंट को एक मौका देती है कि आप Government of india के अलग-अलग Division के साथ काम कर सकते हैं और यह सीख सकते हैं कि Policy का formation कैसे होता है, साथ ही कई सारे फील्ड मे रिचार्ज भी कर सकते हैं, और सरकार द्वारा लाए जाने वाले कई सारी Policy को launch करने में आप अपना योगदान दे सकते हैं.

भारत सरकार  नीति आयोग इंटर्नशिप 2023 कैसे करें | niti aayog internship 2023 apply online

आप किसी भी कॉलेज में पढ़ रहे हो, या कोई भी Degree course कर रहे हैं, आप अपने डिग्री कोर्स से जुड़े फील्ड में Groth पाने के लिए आपको इंटर्नशिप करना जरूरी होता है. इंटर्नशिप करने के कई सारे फायदे हैं यह आपके कैरियर को next level पर ले जाने के लिए मदद करता है. इसके साथ ही साथ इंटर्नशिप करने के बाद एक सर्टिफिकेट दिया जाता है जो आपके CV और Resume के weightage बढ़ा देता है.

ऐसे में यदि Government of india Internship करने का मौका मिले तो आपको भारत सरकार के चल रहा है प्रोग्राम के साथ इंटर्नशिप जरूर करना चाहिए. अब यदि आप Government of india Internship 2023 के लिए फ्री में Apply करना चाहते हैं तो आपको यह Post जरूर पढ़ना चाहिए.

क्योंकि आज के इस Post में हम Government of india के साथ एक इंटर्नशिप करने का पूरा प्रोसेस क्या है, इसके साथ ही साथ इस इंटर्नशिप को करने के लिए क्या eligibility चाहिए, इसके साथ ही इस इंटर्नशिप में आपको क्या काम करना होगा इस इंटर्नशिप को करने की Application प्रोसेस क्या है सब के बारे में विस्तार से जानेंगे.

Government of india नीति आयोग इंटर्नशिप 2023 क्या है

नीति आयोग इंटर्नशिप स्टूडेंट को एक मौका देती है कि आप Government of india के अलग-अलग Division के साथ काम कर सकते हैं और यह सीख सकते हैं कि Policy का formation कैसे होता है, साथ ही कई सारे फील्ड मे रिचार्ज भी कर सकते हैं, और सरकार द्वारा लाए जाने वाले कई सारी Policy को launch करने में आप अपना योगदान दे सकते हैं.

इंटर्नशिप को भारत सरकार ने नीति आयोग इंटर्नशिप नाम दिया है, चलिए सबसे पहले हम भारत सरकार के इस इंटर्नशिप का रोल और responsibility को समझते हैं.

  • नीति आयोग इंटर्नशिप कम से कम 6 सप्ताह और अधिक से अधिक 6 महीने के लिए है, मतलब इस इंटर्नशिप को डेढ़ महीने से लेकर आधे वर्ष में किया जा सकता है
  • इस इंटर्नशिप के दौरान आप गवर्नमेंट के 26 Division में से किसी भी एक Division में काम कर सकते हैं, और उस Division को पॉलिसी फॉर्मेशन के लिए आप अपनी Job Roll Provied करते हैं
  • नीति आयोग इंटर्नशिप योजना से जुड़कर आप सरकार के बनाए जाने वाले नई पॉलिसी के लिए इंफॉर्मेशन डाटा और रिसर्च कर सकते हैं
  • इसके लिए आपके पास Research और Analysis से जुड़े Skill होने चाहिए
  • यह एक प्रकार का ऑफलाइन इंटर्नशिप प्रोग्राम है. आप इस इंटर्नशिप को करने के लिए नीति आयोग के ऑफिस से जुड़कर ही काम करना होगा.
  • जैसा कि हम पहले ही जान चुके हैं कि भारत सरकार के 26 Division में से किसी भी एक Division के साथ आपको काम करने का मौका मिल सकता है तो आपका इंटर्नशिप जिसमें Division में किया जाएगा, आपको उसके डिविजनल ऑफिस के लोकेशन में जाकर काम करना होगा
  • इस इंटर्नशिप के दौरान आपके द्वारा किए जाने वाले Research और Analysis की रिपोर्ट Division के Head या IAS को देनी होगी
  • नीति आयोग इंटर्नशिप प्रोग्राम को करने के लिए कम से कम 75% Attendance जरूरी है

नीति आयोग इंटर्नशिप प्रोग्राम को करने के फायदे

या एक प्रकार का Challenging Internship है जिसमें आप काफी कुछ सीख सकते हैं और सरकार के आने वाली पॉलिसी को लॉन्च करने में मदद कर सकते हैं इसके साथ ही साथ आप नीति आयोग इंटर्नशिप योजना 2023 से जुड़कर कई सारे फायदा उठा सकते हैं जैसे

  • NITI Aayog Internship 2023 का सबसे पहला फायदा यह है कि इस इंटर्नशिप को करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की Fee नहीं देनी है या बिल्कुल Free Internship है
  • लेकिन NITI Aayog Internship को करने के बाद आपको एक certificate दिया जाएगा, जो एक Valid और Authorized Certificate होगा, यह certificate आपको उस Division से दिया जाएगा जिस Division में आपने इंटर्नशिप किया है
  • इस इंटर्नशिप को करने के बाद आपको Government of india का Authorized certificate दिया जाता है इसलिए यह काफी वैल्युएबल होता है.
  • certificate को लेने के बाद आप भविष्य में किसी भी जॉब के लिए जाते हैं और आप यह दिखाते हैं कि, आप नीति आयोग के Intern रह चुके हैं तो आपको दूसरे Candidate की तुलना में कहीं ज्यादा weightage दिया जाता है

NITI Aayog Internship 2023 के लिए क्या योग्यता चाहिए

नीति आयोग internship Programme को करनी चाहिए कुछ Eligibility Criteria को फॉलो करना पड़ता है, इसके लिए भारत सरकार के कई सारी योजना आयोग में इसके लिए कुछ मापदंड का निर्धारण किया है, यदि आप इन योग्यताओं को पूरा करते हैं तभी आप NITI Aayog Internship प्रोग्राम से जुड़ सकते हैं, तो चलिए जानते हैं कि NITI Aayog Internship के लिए कौन-कौन Apply कर सकता है

  • किस इंटर्नशिप को करने के लिए आपका भारतीय होना जरूरी है यदि आप भारतीय हैं लेकिन बाहर के देशों में रह रहे हैं तब भी आप इस इंटर्नशिप से जुड़ सकते हैं
  • इस सरकारी इंटर्नशिप को Under Graduate, Graduate and Post Graduate तीनों में से कोई भी कर सकते हैं
  • यदि आप undergraduate student है तो आपके 12th क्लास में 85% से ज्यादा Marks होने चाहिए, और आपका 2nd year पूरा हुआ होना चाहिए
  • यदि आप ग्रेजुएट हैं और Post Greduation कर रहे हैं तो आपके first year exam complete हो जाने चाहिए, और Greduation में आपके कम से कम 70% Marks होने चाहिए
  • लेकिन यदि आप ग्रेजुएट हो चुके हैं और Post Greduation नहीं कर रहे हैं तो, Greduation में कम से कम 70% Marks होने चाहिए, इसके साथ ही साथ जब आपने Greduation का अंतिम एग्जाम देने के बाद और इंटर्नशिप करने से पहले 6 महीने से ज्यादा का Gap नहीं होना चाहिए
  • इसके साथ NITI Aayog Internship 2023 को करने के लिए आपके पास एक खुद का Laptop होना जरूरी है, क्योंकि इस इंटर्नशिप को करने के लिए आपको Laptop नहीं दिया जाता है, और इस इंटर्नशिप को करने के लिए Research और Analysis से जुड़े के लिए आपके पास Laptop का होना जरूरी है.
  • अब चलिए हम जानते हैं कि NITI Aayog Internship योजना 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया कैसे करें

NITI Aayog Internship Scheme Application process

नीति आयोग के इंटर्नशिप प्रोग्राम से जुड़ने के लिए आपको आवेदन करना होता है. इसके लिए Government of india की तरफ से एक ऑफिशल वेबसाइट लांच की गई है जिस पर हम जाकर खुद को रजिस्टर कर सकते हैं और इसकी Application प्रोसेस को पूरा करके इस इंटर्नशिप को कर सकते हैं, चलिए हम जानते हैं कि NITI Aayog Internship योजना के लिए कैसे Apply करें

  • सबसे पहले आपको यहां Click करके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है
  • यहां आपको तीन चार ऑप्शन देखने को मिलते हैं जिसमें आपको
  • Apply here
  • Track your Application Status here
  • For technical issues relating to submissions online, contact NIC at nic-niti[at]gov[dot]in.
  • Read more about NITI's internship scheme and guidelines
  • Download Guidelines (1.97 MB)
  • यहां जैसे ही आप Apply के बटन पर Click करते हैं तो आप इस इंटर्नशिप में Apply कर सकते हैं
  • यदि आपने पहले ही Apply कर दिया है तो Track your Application Status पर Click करके आप अपने इंटर्नशिप Application का स्टेटस देख सकते हैं
  • इसके साथ साथ यदि आप NITI's internship scheme and guidelines को पढ़कर समझना चाहते हैं तो आप इसके पीडीएफ को डाउनलोड करके इसके बारे में और भी कई सारी जानकारी जान सकते हैं
  • इस इंटर्नशिप को Apply करने के बाद नीति आयोग के द्वारा आपका एक शॉट इंटरव्यू लिया जाता है यदि आप उस इंटरव्यू को पास कर जाते हैं तो आप नीति आयोग इंटर्नशिप प्रोग्राम को करने के लिए बिल्कुल तैयार है

NITI Aayog Internship Scheme को Apply करते समय ध्यान देने वाली बातें

  • NITI Aayog Internship 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रत्येक माह की 10 तारीख तक खुली रहती है इसलिए 10 तारीख के अंदर अंदर ही आप सभी आवेदन प्रक्रिया को जरूर पूरा कर ले
  • आवेदन करने से पूर्व सभी दिशानिर्देशों को अच्छे से चेक कर दे। official notification के माध्यम से आप सभी सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
  • आवेदन करने से पूर्व नीति आयोग द्वारा निर्धारित सभी नियम एवं शर्तो का भी अध्ययन कर ले। साथ ही Laptop और अन्य आवश्यक सामग्री का प्रबंध करना भी इंटर्न की जिम्मेदारी है।

अभी-अभी आप भी अपने future job के लिए अपने CV और Resume का weightage बढ़ाना चाहते हैं तो आपको यह Government of india Internship को जरूर करना चाहिए. क्योंकि यह इंटर्नशिप भारत सरकार के द्वारा कराई जाती है इसलिए इस इंटर्नशिप को करने के बाद आपको भारत सरकार के कई सारी योजनाओं के साथ और भी काम करने का मौका मिल सकता है. या आप सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं किसी भी प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते हैं