TCS का Online Internship Digital Certification Course Free मे करें
Tata Consultancy Services (TCS) भारत के एक IT Service कंपनी है, जो पिछले 50 सालों में भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के और भी कई सारे देशों में, कई सारे बिजनेस और IT Service Provided कर रही है. एक आंकड़े के अनुसार यह कंपनी 1868 से अपनी सेवा के लिए देश को समर्पित है.

आपने TCS का नाम जरूर सुना होगा, यह एक प्रकार की IT Solution Company है जिसका पूरा नाम Tata Consultancy Services. जिसे टाटा ग्रुप Own करते हैं. TATA Group अपने देश भारत में युवा को Skilled और digitalization से जुड़ने के लिए समय-समय पर कई सारे Free Online Internship Digital Certification Course लाता रहता है.
ऐसे में आपको भी TCS Free Course का लाभ जरूर उठाना चाहिए, क्योंकि इसमें Internship Digital Certification Free Course के साथ-साथ आपको Certificate भी दिया जाता है. जिसका इस्तेमाल आप अच्छे जॉब पाने में कर सकते हैं.
हाल ही में TCS ने Free Online Internship को Launched किया है, जिसे आपको जरूर करना चाहिए, चलिए हम इस पोस्ट में जानते हैं कि TCS का Online Internship Digital Certification Course क्या है, इस Internship की Eligibility Criteria क्या है? इस Internship को करने का क्या फायदा है, और TCS Internship के लिए apply कैसे करें
टीसीएस Internship क्या है
Tata Consultancy Services (TCS) भारत के एक IT Service कंपनी है, जो पिछले 50 सालों में भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के और भी कई सारे देशों में, कई सारे बिजनेस और IT Service Provided कर रही है. एक आंकड़े के अनुसार यह कंपनी 1868 से अपनी सेवा के लिए देश को समर्पित है.
टीसीएस ने अपनी सेवा न सिर्फ देश के लिए बल्कि देश में रहने वाले कई युवाओं के लिए भी कई सारी शैक्षणिक योजनाओं की भी शुरुआत की है, भारत में युवाओं को रोजगार देने और उन्हें Skilled करने के उद्देश्य से Online Internship Digital Certification Course की शुरुआत की है. जिसके लिए हर वह स्टूडेंट eligible है जो, अपने बेहतर भविष्य के लिए TCS के द्वारा Internship करना चाहता है.
इस कोर्स के दौरान आपको TCS Team के साथ कार्य करने का मौका मिलेगा, इसके साथ ही साथ आप ग्राहक और उनकी जुड़ी हुई जरूरतों को समझेंगे, इस Internship को करते समय आपको मार्केटिंग और कस्टमर से जुड़े कई सारे Data और Report पर काम करने का मौका मिलेगा.
इस Report और Data को एनालाइज करके आधार पर Final value proposition और matrix presentation की Report तैयार करनी होगी, और उसे ईएसजी टीम को देना होगा.
हमें उम्मीद है कि टीसीएस Internship को करने के बाद, आपको Carrier के कई सारे विकल्प के साथ-साथ यह Internship आपके बौद्धिक विकास और Skill को बढ़ाने में मदद करेगी, इसके अलावा आया आपके जॉब प्रोफाइल और Resume को भी बेहतर बनाने में मदद करेगी.
Free TCS Online Internship के लिए योग्यता
इस Free TCS Online Internship with certificate को कोई भी स्टूडेंट कर सकता है, यदि आप चाहते हैं कि इस ऑनलाइन Internship को करके आप अपने Carrier को नेक्स्ट लेवल पर लेकर जाना चाहते हैं तो आपको Online Internship Digital Certification Course के लिए अप्लाई जरूर करना चाहिए.
TCS Free Online Internship को करने के फायदे
यह टीसीएस के द्वारा Launch किया गया एक Free Digital Certification Course जिसे पूरा करने के बाद आप Certified by TCS के रूप में जाने जाएंगे. इसके साथ ही साथ इस ऑनलाइन Internship को करने के और भी कई सारे फायदे हैं जैसे
- Earn a Certificate- इस ऑनलाइन Free certificate course करने के बाद आपको TCS के द्वारा certificate दिया जाएगा जिसे आप अपने भविष्य में जॉब पानी के लिए recruiters और professional network में शामिल कर सकते हैं.
- Do it in your own time- इस Free Internship प्रोग्राम को आप कभी भी और कहीं से भी कर सकते हैं.
- Include on your Resume and LinkedIn- Internship को करने के बाद प्राप्त किए गए Certificate को आप अपने practical skills और ambition के रूप में दिखा सकते हैं.
TCS Internship में क्या सीखने के लिए मिलेगा
इस Free Internship को करने के बाद आप मार्केटिंग और कस्टमर से जुड़ी कई सारी चीजें सीख सकते हैं, फील्ड वर्क, या कस्टमर एनालिसिस करते समय Data को किस प्रकार से Manage और manipulate किया जाता है इन सभी विषय पर काम करके experience हासिल करेंगे.
- client की जरूरत को समझना और analysing करना
- Sustainability Background Research और Demonstrate industry analysis skills जैसे टास्क को पूरा करना
- client को समझना और उसका Analysis करना
- customer background research और business analysis skills का Data तैयार करना
- एक comparative Analysis के माध्यम से Stability solutions का assessment करना
- sustainability solutions की Report बनाकर एक comparative analysis बनाना
- Customer को fitment matrix Present करना
- Customer के लिए एक final value proposition और fitment matrix तैयार करना
क्या TCS का Online Internship Digital Certification Course के लिए कोई Fee है?
यह Internship प्रोग्राम Youth को Skilled बनाने के लिए Launch किया गया एक Free Course है, जिसमें स्टूडेंट से किसी भी प्रकार का कोई Fees चार्ज नहीं किया जाएगा, यह बिल्कुल free internship program है. जिसमें कोई भी आसानी से Enroll हो सकता है
TCS Online Internship Programm के लिए apply कैसे करें
TCS Online Internship Programm के लिए apply करने के लिए दिए गए Step को Follow करें
- सबसे पहले आप यहां क्लिक करके इसकी वेबसाइट पर चले जाएं
- अब यहां "register now" के बटन पर क्लिक करें
- यहां आप अपने ईमेल आईडी से Sign-In करें
- इसके बाद जरूरी Information भरकर Free Internship के लिए Apply करें
यदि आप एक कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट है और आप भविष्य के लिए अपने रिज्यूम और सीबी का वेटेज बढ़ाना चाहते हैं तो आपको TCS Free Online Internship Programm के लिए जरूर Enroll करना चाहिए.