पैकेजिंग Business को शुरू कैसे करें? | Packaging Business Idea 2023

पैकेजिंग Business को शुरू कैसे करें? | Packaging Business Idea 2023

ऐसा कहा जाता है की "जो दिखता है वही बिकता है" मतलब जो दिखने में अच्छा होता है लोग उसे खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं, और यही से packaging business उभर कर सामने आता है. ऐसी कई multinational companies है जो अपने Product की पैकेजिंग के लिए एक अलग department बनती है और लाखों रुपए खर्च भी करती है.

अगर एक चिप्स की पैकेट को देखा जाए तो भले ही उसे पैकेट के अंदर एक रुपए का चिप्स और हवा भर हो लेकिन उसकी पैकेजिंग ऐसी बनाई जाती है कि बच्चे जवान और बूढ़े उसकी तरफ खींचे चले आते हैं. इसलिए किसी भी Product के Brand को High profitable बनाने के लिए Product की पैकेजिंग काफी importaint roll निभाती है.

वहीं दूसरी तरफ पैकेजिंग के कई सारे फायदे हैं जैसे पैकेजिंग किसी भी Product के Brand को आकर्षक बनाता है, पैकेजिंग के अंदर रखा हुआ सामान लंबे समय तक सुरक्षित बना रहता है, एक जगह से दूसरे जगह लाने ले जाने में आसान होता है

यही कारण है कि आज पैकेजिंग का बिजनेस काफी तेजी से Grow हो रहा है, और Product के पैकेजिंग के लिए कई सारे सामान और raw material का उसे किया जा रहा है जिसमें Cardboard, Aluminum, Air Bubble, Thermocol Box इत्यादि शामिल है.

ऐसे में आपके लिए Product पैकेजिंग का बिजनेस काफी Profitable और मुनाफे वाला हो सकता है तो अगर आप भी पैकेजिंग बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको सबसे अच्छा मुनाफा वाला बिजनेस आइडिया बताने वाले हैं तो चलिएजानिये पैकेजिंग Business को शुरू करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस 

पैकेजिंग Business आइडिया क्या है?

जब भी हम फ्लिपकार्ट या अमेजॉन जैसे e-commerce website से कोई प्रोडक्ट खरीदते हैं तो उसकी पैकेजिंग को देखकर हम अंदाजा लगा लेते हैं कि अंदर रखा प्रोडक्ट कैसा होगा, ज्यादातर मामलों में जाहिर सी बात होती है की अच्छी पैकेजिंग वाला प्रोडक्ट काफी अच्छा होता है और जिस प्रोडक्ट की पैकेजिंग अच्छी नहीं होती है उसे प्रोडक्ट को लेकर हमारे मन में या शंका होने लगती है कि यह प्रोडक्ट खराब हो सकता है.

इसलिए e-commerce website पर भेजे जाने वाले प्रोडक्ट के लिए एक Product Packaging Unit बनाया जाता है ताकि पैकेजिंग अच्छी से की जा सके, किसी प्रोडक्ट को अच्छे Quality meterial सिर्फ ब्रांड को पैक करना पैकेजिंग कहलाता है, यह पैकेजिंग कई प्रकार की हो सकती है जैसे कार्डबोर्ड पैकेजिंग, एल्युमीनियम पैकेजिंग, एयर बबल पैकेजिंग

कितने प्रकार के पैकेजिंग होते हैं

अलग-अलग manufacturer अपनी प्रोडक्ट के अनुसार अलग-अलग प्रकार के packaging material और packaging type का उपयोग करते हैं जैसे

  • कार्डबोर्ड पैकेजिंग : इस प्रकार के पैकेजिंग का इस्तेमाल छोटे प्रोडक्ट को पैक करने के लिए किया जाता है, जिसमें गिफ्ट आइटम, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, ब्यूटी एसेसरीज

  • एल्युमीनियम पैकेजिंग : इस प्रकार की पैकेजिंग के लिए अल्युमिनियम की देबो का उपयोग किया जाता है ज्यादातर ऐसी पैकेजिंग लिक्विड प्रोडक्ट को पैक करने के लिए किया जाता है

  • एयर बबल शीट : जल्दी टूटने फूटने वाली चीजों के लिए एयर बबल शीट पैकेजिंग का इस्तेमाल किया जाता है, इस प्रकार के पैकेजिंग में प्रोडक्ट को टूटने से बचाया जा सकता है

  • जूट और कपड़े के बैग पैकेजिंग : प्लास्टिक बैन होने के बाद बड़ी-बड़ी कंपनी या manufacturer अपने प्रोडक्ट को पैक करने के लिए जूते और कपड़े की पैकेजिंग का उपयोग कर रहे हैं, जो प्लास्टिक की तुलना में काफी सस्ता और टिकाऊ होता है

पैकेजिंग Business कैसे शुरू करें पूरी जानकारी

पैकेजिंग की जरूरत और पैकेजिंग के टाइप को समझने के बाद अगर आप भी packaging business idea से मोटिवेट हो चुके हैं और इस तरह का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो, आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं

Step 1 Business प्लान तैयार करें :

बिजनेस छोटा हो या बाद आपके पास बिजनेस का एक पूरा प्रोटोटाइप और प्लान होना चाहिए, पैकेजिंग बिजनेस को भी शुरू करने के लिए आपके पास इससे जुड़ी सभी जानकारियां होनी चाहिए बिजनेस कहां करना है कैसे करना है इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए. आपको किस टाइप की पैकेजिंग का बिजनेस करना है रॉ मटेरियल कहां मिलेगा कौन सी मशीनरी की जरूरत होगी इन सभी चीजों पर अपनी रिसर्च करें

Step 2 सही लोकेशन चुने :

पैकेजिंग का बिजनेस को अपने घर या किसी छोटे स्थान से ही शुरू किया जा सकता है लेकिन अगर आप इस बिजनेस को बड़े लेवल पर शुरू करना चाहते हैं तो आपके पास 1500 से 2000 स्क्वायर फीट जगह की जरूरत होगी.

Step 3 कानूनी औपचारिकताएं :

अगर आपका इन्वेस्टमेंट और बिजनेस साइज बड़ा है तो उसके आधार पर आपको कुछ ज़रूरी डाक्यूमेंट्स की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. जिसके लिए आपको राज्य और उत्पाद के अनुसार अलग-अलग लाइसेंस लेने पड़ सकते हैं जैसे- GST लाइसेंस, डिस्ट्रीब्यूशन लाइसेंस इत्यादि.

लाइसेंस मिल जाने के बाद आप आसानी से इस बिजनेस को कर सकते हैं. GST License, Distribution License आदि। इस प्रकार के लाइसेंस होने से आपको Business करने में आसानी होगी।इन सबके अलावा बीमा कवरेज, स्थानीय निकाय से NOC (No Objection Certificate), Trademark Registration आदि भी लेने होंगे।

पैकेजिंग बिजनेस शुरू करने के लिए कितना इन्वेस्टमेंट चाहिए

इस प्रकार के बिजनेस को दो भागों में बांटा जा सकता है, जिसमें आप पैकेजिंग करने के लिए हाथों का सहारा ले सकते हैं वहीं दूसरी तरफ पैकेजिंग का काम मशीनों के द्वारा किया जा सकता है. अगर आप हाथ पैकेजिंग करते हैं तो इस बिजनेस को 5000 से 10000 रुपए में शुरू किया जा सकता है.

लेकिन अगर आप मशीन के द्वारा पैकेजिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ₹50000 से लेकर ₹200000 तक का इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है.

पैकेजिंग का काम कहां से लें?

पैकेजिंग बिजनेस मॉडल पूरी तरीके से दूसरे बिजनेस पर निर्भर करता है इसके लिए आपको दूसरे बिजनेस फॉर्म से कांटेक्ट करना होगा जो आपको पैकेजिंग का काम दे सकते हैं.

1. कंपनी से ले पैकिंग का काम

कंपनी से पैकिंग का काम लेने के लिए आपको कंपनी से संपर्क करना होगा, शहर या गांव में ऐसी कई सारी कंपनी होती है जो अपना खुद का प्रोडक्ट और ब्रांड बनती है आप वहां जाकर वहां के मैनेजर से इस मसले में बात कर सकते हैं. वहीं दूसरी तरफ आप इंटरनेट पर ऐसी कंपनी को सर्च कर सकते हैं जो ऑनलाइन घर बैठे पैकेजिंग का काम देती है जिसके लिए careerjet, indiamart, flipkart, amazon, olx, naukri.com, indeed jobs.com जैसी आप वेबसाइट पर जा सकते हैं.

2. व्होलसेलर या फिर रिटेलर शॉप से लें पैकिंग का काम

अगर आपके पास पैकेजिंग बिजनेस मॉडल है तो आप होलसेल शॉप या रिटेलर शॉप से पैकेजिंग का काम ले सकते हैं, ऐसे कई सारे होलसेल और रिटेल दुकानदार है जो, बड़े बिजनेसमैन से कच्चा माल खरीद कर उसे खुद पैक करते हैं और अपने दुकानों में बेचते हैं ऐसे में आप उनके लिए कच्चे माल की पैकेजिंग कर सकते हैं जिसके अंतर्गत आपको मसालों के पैकिंग, ड्राई फ्रूट्स की पैकिंग, पापड़, आटा, गेहूं, खिलौने, फैंसी आइटम्स आदि की पैकिंग का काम आसानी से मिल सकता है।

3. खुद की पैकिंग का बिजनेस कैसे शुरू करें 

अगर आप अपने बिजनेस को बड़े लेवल पर लेकर जाना चाहते हैं तो आपको खुद पर भरोसा होना चाहिए और इस भरोसे को बनाए रखने के लिए आपको खुद का बिजनेस शुरू करना चाहिए आप बड़े होलसेल से कच्चे माल खरीद कर खुद का प्रोडक्ट पैक करके मार्केट में बेचना होगा.

अगर आपका बिजनेस लेवल बड़ा है और आपके पास लोगों की कमी है तो इसके लिए आप पैकेजिंग मशीन भी खरीद सकते हैं. जो आपके काम को कई गुना आसान बना देगी. इस तरीके से पैकेजिंग बिजनेस शुरू करके महीने का ₹20000 से लेकर ₹25000 तक का मुनाफा कमाया जा सकता है