2023 में पार्ट टाइम जॉब Search करने का नया तरीका | Part Time Job Near Me

Part Time Job Near Me यह गूगल पर की जाने वाली एक ऐसी search query है, जो सच में आज के टाइम में एक जरूरत बन चुकी है, और बने भी क्यों ना क्योंकि, प्राइवेट पार्ट-टाइम जॉब एक ऐसा Golden Opportunity है, जिसमें Students, Housewives और Office जाने वाले लोग केवल 2-3 घंटे काम करके महीने के 5000 से 10000 रुपए कमा सकते हैं।

2023 में  पार्ट टाइम जॉब Search करने का नया तरीका | Part Time Job Near Me

Part Time Job Near Me यह गूगल पर की जाने वाली एक ऐसी search query है, जो सच में आज के टाइम में एक जरूरत बन चुकी है, और बने भी क्यों ना क्योंकि, प्राइवेट पार्ट-टाइम जॉब एक ऐसा Golden Opportunity है, जिसमें Students, Housewives और Office जाने वाले लोग केवल 2-3 घंटे काम करके महीने के 5000 से 10000 रुपए कमा सकते हैं।

यह एक मात्र पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका है, जो 2023 में बहुत से Students और Housewives के लिए Helpful हो सकता है, जो कम Knowledge और skill वाले होते हुए भी पैसे कमाना चाहते हैं, इस Post में, हम आपको बताएंगे कि आप कैसे इस तरीके का उपयोग करके आसानी से अच्छी Earning कर सकते हैं"

अक्सर पार्ट टाइम जॉब की तलाश में लोग गूगल पर Part Time Job Near Me जैसे कीवर्ड सर्च करते हैं. लेकिन उन्हें, फ्रॉड डाटा एंट्री जैसे जब के अलावा कुछ नहीं मिलता, ऐसे में आपके लिए यह पोस्ट Helpful हो सकता हैं. क्योंकि महंगाई के इस दौर में हर कोई 2023 में पार्ट टाइम जॉब ढूंढना चाहता है. और इस पोस्ट में आपको ऐसे कुछ तरीके बताए गए हैं. जो आपको Part Time Job Near Me के अनुसार आपके लिए बिल्कुल सही है

2023 में पार्ट टाइम जॉब के लिए क्या-क्या होना चाहिए

पार्ट टाइम जॉब न सिर्फ एक बिजनेस की तरह हैं. बल्कि यह आपके लिए एक साइड बिजनेस की तरह काम करता है, क्योंकि आज के समय में पढ़ाई लिखाई, ऑफिस का काम या घर का काम करने के बाद लोगों के पास बहुत ही कम समय बचता हैं. ऐसे में आप अपने आसपास पार्ट टाइम जॉब ढूंढ कर अपनी monthly earnings को बढ़ा सकते हैं.

जिनसे आप बिना अपनी पढ़ाई लिखाई घर के काम और ऑफिस के काम को डिस्टर्ब किया ही महीने की अच्‍छी Part time Earning कर सकते है. तो चलिए जानते हैं, की आप अपने ही locality में रहते हुए Part Time Job कैसे ढूंढ सकते हैं.

Job Apps के माध्यम से घर के आस पास पार्ट टाइम जॉब पाएं

अगर हम गूगल प्ले स्टोर की बात करें तो वहां आपको ऐसे कई सारे Top Job Apps मिल जाएंगे जो trusted भी हैं. और जिसने कई लोगों को पार्ट टाइम जॉब की जरूरत को पूरा करता है,

आपको केवल इसे अपने फोन में इंस्टॉल करके इस ऐप में रजिस्टर करना है, और खुद का एक Job profile बनाना है, जिसमें आप अपना एजुकेशन क्वालीफिकेशन, अपनी प्रोफाइल फोटो, अपना ईमेल एड्रेस, जैसी कुछ बेसिक पर्सनल इनफॉरमेशन डालकर अपनी खुद की एक प्रोफाइल तैयार करना है.

एक बार Successful Job Profile बनने के बाद आपके Registered Email ID या mobile number पर part time jobs के नोटिफिकेशन Notification खुद ब खुद आने लगेंगे इसके बाद अच्छी सैलरी वाली पार्ट टाइम जॉब करके 2023 में part time earning कर सकते हैं, लेकिन आखिर वह कौन से Top Job Apps हैं. जो 2023 में आपको पार्ट टाइम जॉब दिला सकते हैं. इसके लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं.

फ़ोन नंबर से पाए अपने नियर में पार्ट टाइम जॉब पाएं

हाल ही में भारत सरकार के श्रम विभाग ने बेरोजगार लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए अनेको online job portal की शुरुआत की है, जहां आपको अपना मोबाइल नंबर और आधार कार्ड से खुद को रजिस्टर करना है, और प्रोफाइल वेरीफाई होने के बाद आपके आसपास के लोकेशन में उपलब्ध पार्ट टाइम जब आपका फोन नंबर पर नोटिफिकेशन के तौर पर भेजे जाएंगे. भारत सरकार के इस online job portal service पर आपको और भी कई सारी अलग-अलग सुविधा मिलती हैं. आप खुद इसके वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी ले सकते हैं.

Part Time internship Job करके पैसे कमाएं

अगर आप कॉलेज गोइंग स्टूडेंट है, तो ऐसे में पार्ट टाइम इंटर्नशिप जॉब आपको एक्सपीरियंस और अच्छी जॉब प्रोफाइल के साथ-साथ महीने में अच्छी कमाई भी देता है, लेकिन आखिरकार Part Time internship Job होता क्या हैं. चलिए इसके बारे में हम जानते हैं.

Part Time internship Job एक ऐसा जब होता हैं. जिसमें किसी स्टूडेंट को किसी कंपनी या आर्गेनाइजेशन के द्वारा कुछ समय के लिए कंपनी में जॉब के लिए रखा जाता है, अक्सर यह इंटर्नशिप पार्ट टाइम होता हैं. मतलब आपको अपने दिन का कुछ समय कंपनी के साथ शेयर करना होता हैं. इसके बदले कंपनी आपको, महीने की सैलरी, के साथ-साथ सर्टिफिकेट और जॉब एक्सपीरियंस भी देती है.

ऐसे ही अपने आसपास के एरिया में  company या startup में पार्ट टाइम internship Job Search करने के लिए internshala.com की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर किसी विशेष Educational Institute या कंपनी के साथ जॉब कर सकते हैं.

Part Time Offline Private Job

आज के समय पर इंटरनेट पर दिए जाने वाले पार्ट टाइम ऑनलाइन जॉब लगभग 99% फेक और फ्रॉड होते हैं, ऐसे में ऑनलाइन काम के बदले आपसे रजिस्ट्रेशन चार्ज लिया जाता हैं. और काम के बदले पैसे भी नहीं मिल पाते हैं,

लेकिन ऐसे में कई सारे ऐसे offline private part time job हैं. जिसकी तलाश आप अपने आसपास की एरिया में कर सकते हैं, क्योंकि आपके आसपास ऐसे कई सारे Organization और कंपनी होती हैं. जो अपने ऑफिस के छोटे-मोटे काम के लिए कुछ ऐसे लोगों की तलाश करती हैं. जो 1 से 2 घंटे में उनका काम कर सके.

इसके लिए आप गूगल पर जाकर Part Time Job Near Me " अपने शहर का नाम" लिखकर सर्च कर सकते हैं. जिसके बाद आपके सामने 50 से भी ज्यादा ऑफलाइन पार्ट टाइम जॉब आपके एरिया में मिल जाएंगे, जिसमें आपको computer operator work, typing work, data entry work, जैसे काम करना पड़ सकता हैं. इसलिए आप आपके पास कंप्यूटर की अच्छी खासी जानकारी होनी चाहिए.

Delivery boy, Courier boy का पार्ट टाइम काम

स्विग्गी, जोमैटो अमेजॉन और फ्लिपकार्ट यह कुछ ऐसी कंपनियां हैं. जो अपने प्रोडक्ट डिलीवरी के लिए अक्सर जॉब प्रोवाइड करती है, इनके पास अक्सर डिलीवरी बॉय की कमी होती हैं. जिसकी कमी को आप पूरा करने के लिए आप यहां जॉब कर सकते हैं. इसके बदले कंपनी को एक Delivery boy या Courier boy मिल जाता हैं. और बदले में आपको अपने नजदीकी एरिया में Job मिलती हैं. इसके बदले आपको महीने के अच्छे खासे पैसे Pay किया जाते हैं.

Job Type Delivery boy, Courier boy
Avg Salary 10,000 to 25,000
Zomato Apply Now
Swiggy Apply Now
Amazon Apply Now

अगर Delivery boy या Courier boy Part time Job आप के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. तो आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए जिसमें आपका आईडी कार्ड के साथ-साथ आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी होना जरूरी है. हमें उम्मीद है, कि इस पोस्ट में बताया गया तरीका अपने नजदीक एरिया में जॉब ढूंढने का सबसे बेस्ट तरीका है,

(डिस्क्लेमर- यह खबर कई मीडिया रिपोर्ट के आधार पर बनाई गई है. न्‍यूज18 हिंदी इस खबर की पुष्टि नहीं करता है. ऐसी किसी भी वेबसाइट पर विजिट करने से पहले आप रिसर्च खुद करें. हम इन वेबसाइट का प्रमोशन नहीं कर रहे हैं. )