रिटायरमेंट के बाद शुरू करें खुद का व्यापार | Retired Senior Citizen Business Ideas 2023
Retirement Business Ideas, Business Ideas for Retirees और business ideas for senior citizens in Hindi यह कुछ ऐसे कीबोर्ड है. जो senior citizen गूगल पर अक्सर सर्च करते हैं, और कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया ढूंढते हैं ताकि वह अपने रिटायरमेंट के बाद Extra Income Earn कर सकें.

Retirement Business Ideas, Business Ideas for Retirees और business ideas for senior citizens in Hindi यह कुछ ऐसे कीबोर्ड है. जो senior citizen गूगल पर अक्सर सर्च करते हैं, और कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया ढूंढते हैं ताकि वह अपने रिटायरमेंट के बाद Extra Income Earn कर सकें.
क्योंकि, नौकरी चाहे सरकारी हो या प्राइवेट 60 से 65 साल के अंत तक रिटायरमेंट दे दिया जाता है, और यहां से किसी भी senior citizen के लिए जिंदगी की असली चिंता शुरू हो जाती है. क्योंकि रिटायरमेंट के बाद वह एक ऐसी स्थिति में आ जाते हैं जहां हुए ना तो कोई प्राइवेट जॉब कर सकते हैं और ना ही किसी सरकारी नौकरी की तैयारी.
लेकिन रिटायरमेंट और senior citizen लोगों के पास अपने जीवन का एक लंबा Experiance और प्रोबलम सॉल्विंग स्किल होती है, ऐसे लोगों की innovative idea कभी फेल नहीं हो सकते क्योंकि उसमें रिसर्च और Experiance दोनों शामिल होते हैं. ऐसे ही रिटायरमेंट और senior citizen के लिए कुछ ऐसे Retirement Business Ideas है. जो आपको महीने के एक्स्ट्रा Income दे सकता है.
रिटायरमेंट के बाद शुरू करें खुद का व्यापार | Post Retirement Business Idea in Hindi
Retirement का समय आते आते व्यक्ति Senior Citizen की कैटेगरी में आ जाता है. जहां हुए भले ही शारीरिक मेहनत ना कर पाए लेकिन वह मेंटली इतने सक्षम जरूर होते हैं कि वह घर बैठे कई प्रकार के low investment वाले छोटे-बड़े बिजनेस कर सकते हैं,
रिटायरमेंट के बाद उन्हें एक अच्छा बिजनेस शुरू करने के लिए उन्हें सबसे पहले अपनी यूएसपी (Unique Selling Point) का पता होना चाहिए. Unique Selling Point एक ऐसा MindSet Tool है. जिसमें आपको यह पता करना होता है. कि आपको कौन सी चीज सबसे ज्यादा पसंद है. और आपको आकर्षित करती है. क्योंकि कोई भी बिजनेस तभी सफल होता है. जब लोग आप की तरफ आकर्षित हो जाएं। अगर आप USP अपनी को पहचान चुके हैं तो आप नीचे दिए गए After Retirement Business Ideas के लिए तैयार हो सकते हैं.
1. Podcasting
अगर हम यूट्यूब और ब्लागिंग से जरा हट कर देखें तो, Podcasting भी एक उभरता हुआ सोशल मीडिया बनता जा रहा है, क्योंकि आज के समय में लोग ब्लॉक पढ़ना और यूट्यूब पर वीडियो देखने से थोड़ा दूर हटकर Podcasting सुनना ज्यादा पसंद कर रहे हैं ऐसे में अगर आपके पास कोई स्किल है. या आप किसी को कुछ सीख सकते हैं तो आप Podcasting के द्वारा लोगों को अपना अनुभव और ज्ञान बता सकते हैं.

अगर आपके पास कोई दिलचस्प कहानी कविता या कोई स्टोरी है. तो आप अपनी Podcasting से उसे लोगों तक पहुंच कर भी एडवर्टाइजमेंट से पैसे कमा सकते हैं, podcasting के बिजनेस में ज्यादातर youth involved हैं। वह senior citizens के पास जाकर सवाल करते हैं और लाखों रुपए कमा रहे हैं.
2. Bonsai Tree Business
जापानी भाषा में बोनसाई का मतलब है. "बौने पौधे" होता है, दरअसल Bonsai Tree जापान की एक फार्मिंग स्केल है, जिसमें किसी बड़े पौधे को छोटा बना कर गमले में उगाया जाता है. शहर में रहने वाले लोग अपने स्वास्थ्य और प्रदूषण को देखते हुए घर पर ही पेड़ पौधे लगाते हैं और इसके लिए Bonsai Tree सबसे बेहतर विकल्प है.
सबसे अच्छी बात है. कि Bonsai Tree से कुछ लोग बागवानी के जरिये फूल, फल, सब्जी और सजावटी पौधे उगाकर दैनिक जरूरतें पूरी कर रहे हैं. इस तरह के पौधों की बागवानी के जरिये लाखों की आमदनी भी कर रहे हैं. यदि आपके पास बागवानी से जुड़े स्किल है. तो आप भी अपने घर से शुरू इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं.
3. Gym or Fitness Business for Retired Person
आज के शहर में Gym or Fitness center की कोई कमी नहीं है, और ऐसे में कोई भी व्यक्ति अपने शरीर को बूढ़ा होते हुए नहीं देखना चाहता है. इसलिए Gym or Fitness center मे आना उसकी मजबूरी है, लेकिन आजकल ज्यादातर जिम में 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक के लोगों को ध्यान में रखकर ही जिम शुरू किया जाता है.
यदि आपके पास रिटायरमेंट का पैसा बचा है. तो आप थोड़ा इन्वेस्टमेंट करके senior citizen के लिए फिटनेस सेंटर का बिजनेस शुरू कर सकते हैं, इसमें ध्यान रखने वाली बात होनी चाहिए कि इस तरह के जिम और फिटनेस सेंटर में senior citizen को ध्यान में रखकर ही डंबल और मशीन लगा होना चाहिए.
4. Religious Event Organizer
60 वर्ष की उम्र के बाद लोगों पर भगवान की आस्था बढ़ जाती है, और अपने जीवन के इस समय में लोग भगवान की भजन करना काफी पसंद करते हैं, इसमें अगर आपके पास, धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करने और धर्म के प्रति लोगों को जागरूक करने का Experiance है. तो आप, आजकल के युवा और नए प्रोफेशनल्स के साथ-साथ घरेलू महिलाओं को भी Religious Event Organiz करके उन्हें कई चीज सिखा सकते हैं

वहीं दूसरी तरफ आप उन्हें समय-समय पर Tirth Yatra Tour Package अभी उपलब्ध करवा सकते हैं. जिसमें Limited Seat होना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस तीर्थ यात्रा पर जाने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सके. आज कई सारी ऐसी प्राइवेट कंपनियां है. जो धार्मिक लोगों के लिए Tirth Yatra Tour Packages उपलब्ध कराकर लाखों का Income कर रही है
5. Tuition services for kids
रिटायरमेंट और senior citizen से अच्छा कोई टीचर नहीं हो सकता है, क्योंकि उनके पास एक लंबा Experiance और पढ़ाई लिखाई में अच्छी खासी नॉलेज भी होती है. जिसके अनुसार आप खुद का ऑनलाइन और ऑफलाइन कोचिंग सेंटर शुरू कर सकते हैं. जिसमें आप अलग-अलग लेवल के बच्चों को पढ़ सकते हैं, इतना ही नहीं आप चाहे तो उनके लिए करियर काउंसलिंग से संबंधित भी विशेष कोचिंग क्लासेस शुरु कर सकते हैं. यह कम लागत में अच्छा मुनाफा कमाने का सबसे बेस्ट तरीका है.
Best Retirement Business Ideas In Hindi
इसके अलावा ऐसे और भी हजारों बिजनेस आइडियाज जिन्हें रिटायर्ड होने के बाद भी शुरू कर सकते हैं.
- consultancy firm शुरू किया जा सकता है
- public speaker बनाकर लोगों को सेमिनार दे सकते हैं
- किताब लिखना शुरू कर सकते हैं
- Teaching / coaching शुरू कर सकते हैं
- bed-and-breakfast service शुरू करें
- tax consultant or property manager बन सकते हैं
- home-based customer service business शुरू कर सकते हैं
- freelance writer/blogger बन सकते हैं
- Bookkeeping का काम कर सकते हैं
- bookstore-cum-coffee shop शुरू कर सकते हैं
- नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ सकते हैं
- Online Selling Business शुरू कर सकते हैं.
- Yoga Class खोलकर Youth और senior citizen को योग सिखा सकते हैं
ऊपर दिए गए इन बिजनेस आइडिया के जरिए आप अलग-अलग प्रकार के कई सारे बिजनेस को शुरू करके रिटायरमेंट के बाद भी घर बैठे हजारों रुपए की monthly earnings शुरू कर सकते हैं. जिससे आपको दूसरों के ऊपर निर्भर रहने की कोई जरूरत नहीं है. अपनी योग्यता और अनुभव के अनुसार आप किसी भी उम्र में इन बिजनेस को करके खुद तो Earning कर ही सकते हैं साथ ही आप दूसरे लोगों को भी Job देकर उनकी हेल्प कर सकते हैं.