45 दिन के अन्दर सहारा रिफंड कैसे पाएं | Sahara Refund Portal Online Apply 2023

बताए गए इस तरीके से आप Sahara के रिफंड पोर्टल पर घर बैठे खुद से अप्लाई करके, डेढ़ महीने के अन्दर अपना सहारा रिफंड प्राप्त कर सकते हैं, तो चलिए अब हम 2023 में New process के अनुसार Sahara Refund Portal ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया को जानते और समझते हैं.

45 दिन के अन्दर सहारा रिफंड कैसे पाएं | Sahara Refund Portal Online Apply 2023

सहारा बीमा पॉलिसी के डूबते हुए Share के साथ-साथ कई लोगों का पैसा भी डूबा. Sahara Refund Updates 2023 के अनुसार आप शहर से अपना रिफंड वापस पा सकते हैं, अगर आप भी कुछ समय पहले Sahara Invester थे, और अब आप सहारा रिफंड पाना चाहते हैं. लेकिन Sahara Refund Portal Online Apply 2023 कई बार Application Apply  करने के बाद भी  आपका  रिफंड एप्लीकेशन, रिजेक्ट  कर दिया जा रहा है,

आपको यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि यह पोस्ट सहारा इंडिया रिफंड एप्लीकेशन के  New Process से जुड़ा हुआ है, इस New Process के माध्यम से आपका Refund Application 100% अप्रूव  कर दिया जाएगा, बस इसके लिए आपको इस पोस्ट में बताए Sahara Refund Portal Online Apply 2023  से जुड़े सभी बातों को ध्यान से पढ़ना होगा

Portal Sahara Refund Portal
Post Name Sahara Refund Portal Online Apply 2023
Who Can Apply? All Investors Can Apply
Mode of Application Online
Duration of Refund Money Within  45 Days From The Date of Online Application
Status of Process New Process of Application Active Now
Charges Nil

Sahara Refund Portal Online Apply कैसे करें

बताए गए इस तरीके से आप Sahara के रिफंड पोर्टल पर घर बैठे खुद से अप्लाई करके, डेढ़ महीने के अन्दर अपना सहारा रिफंड प्राप्त कर सकते हैं, तो चलिए अब हम 2023 में New process के अनुसार Sahara Refund Portal ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया को जानते और समझते हैं

सहारा रिफंड से जुड़ी जरूरी बातें

सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल के नए नियम के अनुसार जिस investment की maturity पूरी हो चुकी है. जिस उसे ₹10000 तक का रिफंड मिलेगा, आसान शब्दों में कहें तो पहले वैसे investors को Refund दिया जाएगा जिसका investment ₹10000 था.

Sahara Refund Portal के माध्यम से जमा राशि का रिफंड का प्रोसेस काफी आसान है और इसमें इसके लिए आपको किसी भी एजेंट को कोई भी Fees देने की जरूरत नहीं है, केवलनिवेशक अपना नाम पोर्टल पर पंजीकृत करके सभी जरूरी जानकारी दर्ज कर सकते हैं. और वेरीफाई होते ही पैसे रिफंड होने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी

रिफंड की प्रक्रिया पूरी होने में 45 दिन तक का समय लग सकता है, आवेदन करने के बाद, सहारा इंडिया investors के डॉक्यूमेंट की वेरीफिकेशन सहारा ग्रुप की समितियों द्वारा 30 दिन के अंदर की जाएगी, और Online claim submission के लिए 15 दिन के अंदर investors को SMS के द्वारा नोटिफिकेशन भेज दिया जाएगा

Sahara Refund Portal Online Apply 2023 Step By Step

  • Sahara Refund Portal पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निवेशक को https://mocrefund.crcs.gov.in/ पोर्टल पर जाना होगा. जो कुछ इस प्रकार का होगा, इस ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत भारत सरकार के द्वारा की गई है

  • Home Page खुलने पर Investor 'depositor registration' option आएगा उस पर Click करें
  • अब नए पेज पर अपना Aadhaar नंबर डालकर अपना Registered mobile number दर्ज करें

  • इसके बाद नीचे दिए गए कैप्चा कोड को भरें और OTP प्राप्त करें विकल्प पर क्लिक कर दें.  
  • ऐसा करने पर आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे दर्ज कर दें. 

  • इसके बाद नीचे दिए गए Captcha code को भरें और OTP प्राप्त करें विकल्प पर क्लिक कर दें.  
  • ऐसा करने पर आपके द्वारा दर्ज किए गए Mobile Number पर OTP आएगा, जिसे दर्ज कर दें. 
  • इस तरह आपकी Portal पर Registration की Process पूरी हो जाएगा, उसके बाद फिर Homepage पर आएं.

  • Login करने के लिए, आपको ‘depositor login’ Option को चुनना होगा।
  • अब यहां, आपको अपने Aadhar number के आखिरी 4 Digits डालकर अपना mobile number डाले
  • फिर captcha कोड भरकर otp प्राप्त करें Option को चुनना होगा, अब Mobile पर आए OTP को भरें.
  • नया पेज खुलने पर आप यहां दिए गए guidelines को अच्छी तरह से पढ़ें और ‘i agree’ पर Click करके आगे बढ़े
  • अगले step में आपको अपने Bank का नाम और अपनी date of birth भरकर Next पर क्लिक करें
  • अब यहां से आप deposit certificate form के Option पर Click करके आगे बढ़ाएं
  • यहां आपको एक claim form भरना होगा, जिसमें आपको उसको Cooperative Society का नाम दर्ज करना है जहां से अपने policy खरीदी थी इसके साथ ही साथ Membership Number, Deposit Amount दर्ज करें. 
  • इन सभी जानकारी को सही-सही भरने के बाद आपको एक claim letter दिया जाएगा जिसे download कर लें
  • इस क्लेम लेटर पर अपनी एक passport size photo चिपकाएं और Sign करें
  • फोटो चिपकाने और Sign करने के बाद इसे scan करके यही upload करें
  • upload होने के बाद आपके registered mobile number पर एक confirmation message भेजा जाएगा
  • इस confirmation message का मतलब है कि आपका फॉर्म और सहारा रिफंड एप्लीकेशन accept कर लिया गया है और 45 दिनों के अंदर ही अंदर आपके खाते में रिफंड की amount transfer कर दी जाएगी
  • इस छोटे से Process के बाद बस आपको 45 दिन का इंतजार करना है

अगर आपने Sahara Refund Portal Online Application Apply 2023 से जुड़े इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ा होगा, और इसके स्टेप को फॉलो करें तो आपको जरूर नई प्रक्रिया के तहत Sahara Refund मिल जाएगा