एसबीआई खाता का बैलेंस कैसे चेक करें | SBI balance Check Toll-free Number

क्या आपका भी बैंक अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के किसी ब्रांच में है, तो आप भी घर बैठे बैठे हैं State Bank of India (SBI) Account Bank Balance Check कर सकते हैं. इसके लिए एसबीआई अपने ग्राहक को Miss Call Toll-free Number की सुविधा देती है जिसकी मदद से आप SBI Bank Balance Enquiry Number से ही Check कर सकते हैं.

एसबीआई खाता का बैलेंस कैसे चेक करें | SBI balance Check Toll-free Number

क्या आपका भी बैंक अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के किसी ब्रांच में है, तो आप भी घर बैठे बैठे हैं State Bank of India (SBI) Account Bank Balance Check कर सकते हैं. इसके लिए एसबीआई अपने ग्राहक को Miss Call Toll-free Number की सुविधा देती है जिसकी मदद से आप SBI Bank Balance Enquiry Number से ही Check कर सकते हैं.

वैसे तो आजकल ऑनलाइन बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग के अंतर्गत ऐसे कई सारे ऑप्शन मिल जाते हैं जिसकी मदद से कोई भी बैंक अकाउंट होल्डर अपना बैंक बैलेंस घर बैठे ही चेक कर सकता है जैसे

  • Miss Call से, 
  • टोल फ्री नंबर से,
  • नेट बैंकिंग की मदद से, 
  • डेबिट कार्ड या ATM कार्ड से, 
  • SBI Yono App आदि

एसबीआई खाता का बैलेंस कैसे चेक करें

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के बैंक खाता का बैलेंस चेक करने के लिए आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें। यहां हम आपको बताएंगे कि SBI Bank Account का बैलेंस कैसे चेक करें और भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस चेक नंबर (SBI Account Bank Balance Check Number) क्या है, जैसे कि मिस कॉल नंबर, SMS Number, टोल फ्री नंबर क्या है।

Missed Call से SBI बैंक खाता का बैलेंस कैसे चेक करें?

SBI Bank Balance Check Number Miss Call (मिस कॉल नंबर से भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस कैसे चेक करें):- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को Missed Call के द्वारा अपना अकाउंट बैलेंस चेक करने की सुविधा देता है अगर आपके पास एक मोबाइल फोन है, और उस मोबाइल फोन का नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक है तो आप घर बैठे बैठे हैं मिस कॉल के द्वारा अपना एसबीआई अकाउंट का खाता बैलेंस चेक कर सकते हैं,

लेकिन मिस कॉल के द्वारा बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर SBI बैंक Account से जोड़ना होगा इसके लिए आप नीचे दिया गया स्टेप को फॉलो करें

  • अपने बैंक खाते से मोबाइल नंबर को रजिस्टर करने के लिए अपने मोबाइल के SMS Box मे जाकर “REGAccount Number“ टाइप करके 09223488888 नंबर पर भेज दे, जिसके बाद आपका मोबाइल नंबर मिस कॉल बैलेंस सर्विस के लिए अपडेट कर दिया जाएगा
  • एक बार आपका मोबाइल नंबर एसबीआई बैंक अकाउंट से लिंक होने के बाद आप अपने बैंक खाते का अकाउंट बैलेंस की जानकारी चेक बुक रिक्वेस्ट और बैंक स्टेटमेंट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
  • यहां आप SBI Bank Balance Enquiry check number पर miss call देकर अपने बैंक अकाउंट की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आप नीचे दिए गए नंबर पर मिस कॉल करें
    • Balance Enquiry SBI Check number- 09223766666
    • SBI Bank Mini Statement Check Number – 09223866666
    • Check Book Request – 09223566666
    • SBI balance check number miss call mini statement – 09223866666

SMS से State Bank of India Account Balance Kaise Check Kare

SBI अपने क्विक सर्विस के अनुसार अपने बैंक ग्राहक को SMS द्वारा उसके बैंक बैलेंस की जानकारी भी देता है, अब अगर आप भी SMS द्वारा अपना SBI Bank Account का Balance Check करना चाहते हैं तो, सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक कराना होगा,

और यदि आपका मोबाइल नंबर आपके अकाउंट के साथ लिंक नहीं है तो आप ऊपर दिए गए स्टेप को फॉलो करके अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते हैं. एक में मोबाइल नंबर रजिस्टर खो जाने के बाद आप एसएमएस के माध्यम से एक मैसेज भेज कर अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं. जैसे

  • एसएमएस के जरिए SBI बैंक बैलेंस चेक करने के लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएं
  • यहां “BAL” लिखकर 09223766666 नंबर पर भेज दे
  • कुछ सेकेंड के अंदर एक रिटर्न मैसेज आएगा जिसमें आपको आपके बैंक अकाउंट की सारी जानकारी भेज दी जाएगी

SBI Bank Balance Check Toll-Free Number

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने खाताधारकों के लिए एक Toll-Free Number भी उपलब्ध कराता है जिस पर आप कॉल करके अपने बैंक अकाउंट की राशि पता कर सकते हैं,

Toll-Free Number Check SBI Bank Balance – 09223766666

USSD Code के द्वारा एसबीआई बैंक खाते का बैलेंस कैसे पता करें

USSD का फुल फॉर्म Unstructured Supplementary Service Data होता है, एक तरह का technical protocol है जिसका उपयोग आपके मोबाइल फ़ोन की स्क्रीन पर छोटे से टेक्स्ट मेसेज के रूप में होता है। यह आपको कुछ स्पेशल सर्विसेज और फ़ीचर्स तक पहुँचने में मदद करता है,

जैसे कि Balance Check, Recharge, Banking Services, or Deals की जानकारी। आप अपने फ़ोन के डायलर में ussd code डालकर इन सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं और Screen पर आने वाले विकल्पों में से चुन सकते हैं। यह Technique फ़ोन द्वारा अपने network provider के साथ communication का एक तरीका होता है।

आप चाहे तो, USSD Code के द्वारा भी SBI bank ka balance check कर सकते हैं, इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा

  • अपने फोन के डायलर से एक SBI BANK USSD Code - * 99 * 41 # डायल करें
  • इसे डायल करने के बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शन खुल कर आ जाएंगे जैसे
    • 1. Send Money
    • 2. Request Money
    • 3. Check Balance
    • 4. My Profile
  • यहां आपको अपने फोन से 3 डायल कर सेंड करना है, जिसके बाद आपका बैंक बैलेंस Show कर दिया जाएगा

हमें उम्मीद है कि यह पोस्ट आपके लिए Helpful होगी, अगर आप एक एसबीआई बैंक ग्राहक है तो टॉल-फ्री नंबर, SMS बैंकिंग, SBI क्विक, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, ATM आदि के द्वारा SBI Bank Account ka Balance Kaise Check Kare इस विषय पर आपको काफी सारी जानकारी मिल चुकी होगी.