SBI e-Mudra Loan : SBI से लें 5 मिनट में ऑनलाइन 50 हजार का लोन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और Ministry of Micro Small Medium Enterprises के द्वारा यह योजना 2015 में शुरू की गई थी, SBI Bank ऋण केवल उन खाताधारकों को प्रदान करेगा जो Ministry of Micro, Small, and Medium Enterprises के माध्यम से अपने Personal Business Enterprise की शुरुआत करना चाहते हैं। इसके अंतर्गत बैंक से कोई भी व्यक्ति ₹50000 से लेकर 10 लाख रुपए तक का ऋण अपने Business को शुरू करने के लिए ले सकता हैं.

SBI e-Mudra Loan : SBI से लें 5 मिनट में ऑनलाइन 50 हजार का लोन

अगर आप सब्सिडी के साथ बैंक से लोन लेकर अपने बिजनेस को बढ़ाने की सोच रहे हैं. तो शायद आपके लिए SBI eMudra Loan Scheme एक अच्छा Option हो सकता है, क्योंकि आज के समय में लोन देने वाली कंपनी और बैंक की कोई कमी नहीं है, ऐसे में अगर एसबीआई मुद्रा लोन स्कीम के अंतर्गत बैंक आपको ₹50000 से लेकर 10 लख रुपए तक का लोन देती हैं. जिसमें आपको सरकार के द्वारा 70 से 80 फीसदी तक की सब्सिडी भी मिल सकती है

यदि आप भी SBI द्वारा दिए जाने वाले लोन स्कीम के बारे में जानना चाहते हैं. तो आपको यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए. क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको SBI eMudra Loan क्या हैं. और इस eMudra Loan के लिए आपको कितना Interest Rate लगने वाला हैं. इन सब के बारे में हम Detail से जानेंगे

SBI eMudra Loan Scheme क्या है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और Ministry of Micro Small Medium Enterprises के द्वारा यह योजना 2015 में शुरू की गई थी, SBI Bank ऋण केवल उन खाताधारकों को प्रदान करेगा जो Ministry of Micro, Small, and Medium Enterprises के माध्यम से अपने Personal Business Enterprise की शुरुआत करना चाहते हैं। इसके अंतर्गत बैंक से कोई भी व्यक्ति ₹50000 से लेकर 10 लाख रुपए तक का ऋण अपने Business को शुरू करने के लिए ले सकता हैं.

SBI MUDRA लोन(PMMY) Overview- 2023

SBI eMudra Loan को भारत के Pradhan Mantri Mudra Yojana के अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक के खाताधारकों के लिए यह स्कीम प्रारंभ की गई है

योजना SBI e Mudara Loan Yojana
ब्याज़ दर 9.5%
लोन राशि ₹ 10 लाख तक
लोन प्रकार टर्म लोन और वर्किंग कैपिटल लोन
प्रीपेमेंट फीस 3 से 5 साल के बीच 57 आसन किस्तों
मार्जिन ₹ 50,000 तक- शून्य₹ 50,001 से ₹ 10 लाख तक- 10%

SBI e-Mudra लोन के लिए योग्यता

  • आवेदक के पास काम से कम 6 महीने पुराना SBI का Current या savings account होना चाहिए.
  • आवेदन करने वाला व्यक्ति के पास micro entrepreneur के अंतर्गत Business होना चाहिए.
  • व्यक्ति के पास एसबीआई के किसी भी ब्रांच का बचत खाता होना चाहिए.
  • व्यक्ति के पास बैंक से संबंधित सभी Document और KYC कम्पलीट होना चाहिए.
  • आवेदक का आधार कार्ड और मोबाइल नंबर बैंक और आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.

SBI e Mudara Loan के लिए महत्वपूर्ण Document

अगर कोई व्यक्ति SBI e-Mudra लोन के लिए आवेदन करना चाहता हैं. तो उसके लिए कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ की आवश्यकता होती हैं. जिसमें आपको नीचे दिए गए निम्नलिखित Document की जरूरत पड़ सकती हैं

  • लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड
  • व्यक्ति के पास Business का प्रमाण, के लिए Business से जुड़े जीएसटी और अन्य Document, जीएसटीएन एवं उद्योग आधार, Business रजिस्ट्रेशन दस्तावेज़ होना चाहिए.
  • यदि आप इस लोन योजना के अंतर्गत सब्सिडी पाना चाहते हैं. तो आपके पास सामान्य / एससी / एसटी / ओबीसी / अल्पसंख्यक का प्रमाण पत्र होना चाहिए.
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • बैंक का पासबुक और उस लिंक मोबाइल नंबर

SBI मुद्रा लोन के लिए आवश्यक शर्तें

इस मुद्रा लोन योजना का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति के पास खेती-बाड़ी को छोड़कर अन्य किसी भी अन्य मैन्युफैक्चरिंग या सर्विसेज़ सेक्टर में काम करते रहना चाहिए. , तभी इस योजना के अनुसार आपको निम्नलिखित लाभ मिल सकते हैं

   मुद्रा लोन योजना राशि
वर्ग लोन राशि
शिशु ₹50,000 तक
किशोर ₹50,000 – ₹5 लाख
तरुण ₹5 लाख – ₹10 लाख

SBI e-Mudra के लिए आवेदन करें

अगर आपके पास ऊपर दिए हुए सभी Document और योग्यता हैं. तो आप SBI e-Mudra के लिए पूरी तरीके से eligible हैं. बस आपको एसबीआई ई- मुद्रा पोर्टल पर जाकर लोन के लिए आवेदन देने की जरूरत है, तो चलिए अब हम एसबीआई e-mudra लोन के लिए आवेदन की प्रक्रिया को विस्तार से समझते हैं.

  • सबसे पहले एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया) की आधिकारिक वेबसाइट https://www.sbi.co.in/ पर जाएं।
  • यहां आपको होम पेज कुछ इस प्रकार का दिखेगा

  • इस पेज पर Proceed के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़े
  • अब आप अपने UIDAI के माध्यम से E-KYC के लिए अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर डालें
  • ई-साइन को लोन प्रोसेसिंग और डिस्बर्सल के लिए OTP वेरिफिकेशन के ज़रिए पूरा करना होगा
  • आगे की प्रक्रिया में, आपको वहाँ अपना खाता नंबर और आरंभिक राशि दर्ज करनी होगी, और फिर 'प्रोसीड' पर क्लिक करके आगे बढ़ना होगा।
  • आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, हाउस ओनर शिप, परिवार की आय व अपनी कैटेगरी आदि भरनी होगी। फिर प्रोसीड कर आगे बढ़ जाना है
  • आपसे आपके बिजनेस से संबंधित जानकारी पूछी जाएगी
  • अब ई मुद्र लोन एप्लीकेशन को final submit करने से पहले एक बार सभी ध्यान पूर्वक जरूर वेरीफाई कर ले
  • इस प्रक्रिया के पूर्ण हो जाने के बाद आपको confirmation का पेज दिखाई देगा, साथ ही एसएमएस द्वारा आपको एक confirmation Massage भी प्राप्त होगा
  • अंत आपको एक नए पेज पर यह बताया जाएगा कि आपका एसबीआई e-mudra लोन आवेदन स्वीकार कर लिया गया हैं. तथा आपको इसका प्रिंट निकाल कर उसे सेव कर लेना है।
  • लोन को मंज़ूरी मिलने की रिसीट मिलने के बाद 30 दिन के भीतर प्रक्रिया को पूरा करना ज़रूरी है

नोट: आवेदक को 2MB के अधिकतम फ़ाइल साइज़ के साथ लोन के लिए जरूरी दस्तावेज़ को JPEG, PDF या PNG फॉर्मेट में अपलोड करना पड़ता हैं. जिसके लिए आपके पास पर्याप्त इंटरनेट सुविधा भी होना चाहिए. ।