एसबीआई के द्वारा आकर्षक बिज़नेस लोन कैसे लें | SBI Se Business Loan Kaise Le

एसबीआई अलग-अलग प्रकार के लोन देती है इसलिए उसके अलग-अलग नियम और शर्ते हैं, लेकिन आपको इसे डरने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको एसबीआई से बिज़नेस लोन कैसे लें (SBI se Business Loan Kaise le), और एसबीआई बिजनेस लोन के कितने प्रकार और क्या शर्त और नियम है, इन सब के बारे में हम विस्तार से जानेंगे

एसबीआई के द्वारा आकर्षक बिज़नेस लोन कैसे लें | SBI Se Business Loan Kaise Le

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भारत की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी बैंक है, इसे ब्रिटिश समय में 2 जून 1806 को कलकत्ता में 'बैंक ऑफ़ कलकत्ता' के नाम से बनाया गया था, जिसे Share stock पर ब्रिटिश, भारत और बंगाल सरकार द्वारा चलाया जाता था. तब से लेकर आज तक एसबीआई हर भारतीयों की पहली पसंद वाला बैंक बन चुका है. यह बैंक न सिर्फ भारतीय लोगों का पैसा सुरक्षित रखती है बल्कि उन्हें अलग प्रकार के बिजनेस लोन भी provide करती है.

यह बैंक Manufacturing, Services और wholesale, retail Business में लगे छोटे entrepreneurs को मौज़ूदा और फिक्स्ड एसेट खरीदने के लिए Simplified Small Business Loan (SSBL) देता है. इस प्रकार कोई भी व्यक्ति अपना बिजनेस शुरू करने के लिए या अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए 10 लाख रुपए से लेकर 25 लाख रुपए तक का लोन ले सकता है जिसका भुगतान 5 साल तक किया जा सकता है.

एसबीआई अलग-अलग प्रकार के लोन देती है इसलिए उसके अलग-अलग नियम और शर्ते हैं, लेकिन आपको इसे डरने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको एसबीआई से बिज़नेस लोन कैसे लें (SBI se Business Loan Kaise le), और एसबीआई बिजनेस लोन के कितने प्रकार और क्या शर्त और नियम है, इन सब के बारे में हम विस्तार से जानेंगे

एसबीआई बिज़नेस लोन – वर्ष 2023  
ब्याज दर आवेदक की प्रोफ़ाइल और बिज़नेस संबंधी ज़रूरतों पर निर्भर करता है
प्रोसेसिंग फीस लोन राशि की 1% से 5%
लोन राशि ₹10 लाख – ₹25 लाख तक
गारंटी न्यूनतम 40%
भुगतान अवधि 12 महीने से – 5 साल, बिज़नेस संबंधी ज़रूरतों के अनुसार बढ़ सकती है
यूनिफाइड चार्ज ₹7,500 (प्रोसेसिंग फीस, डॉक्युमेंटेशन, इंस्पेक्शन, कमिटमेंट और रेमिटेंस चार्ज समेत)

SBI बिज़नेस लोन लेने के लिए नियम और शर्तें

वैसे लोग जो न्यू स्टार्टअप, नया बिजनेस, नया कारोबार शुरू करना चाहते हैं, उन्हें एसबीआई बिजनेस लोन लेने से पहले कुछ नियम और शर्तों का पालन करना होता है जिसमें एसबीआई ने कई सारी Terms and conditions को लागू किया है. जैसे-

  • आवेदक के पास भारतीय नागरिकता होनी चाहिए
  • आवेदक किसी भी बैंक या लोन संस्थान का डिफाल्टर नहीं होना चाहिए
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 65 साल तक होनी चाहिए
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का बिजनेस कम से कम 2 साल पुराना होना चाहिए
  • व्यक्ति के पास 2 साल का business experience भी होना चाहिए
  • SBI का Simplified Small Business Loan (SSBL) लेने के लिए पिछले 1 वर्ष का ITR (Income Tax Return) होना चाहिए
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति की का बिजनेस पिछले 2 साल से लाभ में होना चाहिए

SBI Business Loan लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज़

अगर आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के सभी Terms and conditions को फॉलो करते हैं तो Next Step मे आपके पास नीचे दिए गए सभी SBI Business Loan लेने के लिए आवश्यक document आवश्यक होने चाहिए, अक्सर इन सभी डॉक्यूमेंट की जरूरत Loan Apply करते समय होती है

  • आवेदक का PAN Card, Passport, Aadhar Card, Driving License, Voter ID Card, Utility Bill सहित आवेदक के KYC दस्तावेज
  • आवेदक का बिजनेस प्लान
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो और लोन के लिए आवेदन
  • पिछले एक साल का बैंक स्टेटमेंट की फोटो कॉपी

यदि ऊपर दिए गए सभी डॉक्यूमेंट आपके पास पूर्ण रूप से सही-सही है तो आप एसबीआई बिजनेस लोन के कई सारे ऑफर का फायदा उठा सकते हैं चलिए अब हम जानते हैं कि एसबीआई बिजनेस लोन आपको कितने प्रकार के लोन प्रदान करता है.

हेल्थ सेक्टर के लिए SBI बिज़नेस लोन

कोविड-19 के दौरान एसबीआई ने हेल्थ केयर सेक्टर के लिए "आरोग्यम हेल्थकेयर बिज़नेस लोन" की शुरुआत की जिसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति 100 करोड रुपए तक की अमाउंट वाली राशि लोन ले सकता है, इसके भुगतान के लिए आवेदक को 10 साल तक का समय दिया जाता है

इस लोन योजना का लाभ उठाकर कोई भी व्यक्ति भारत सरकार के बनाए गए गाइडलाइन के अनुसार लाइसेंस प्राप्त करके मेडिकल के क्षेत्र में Hospital, Equipment Manufacturers, Diagnostic Center, Supplier, Nursing Home, Pathology Lab, Importer और logistics firm का बिजनेस शुरू कर सकता है

     SBI आरोग्यम हेल्थकेयर बिज़नेस लोन – 2023
ब्याज दर  बिज़नेस संबंधी ज़रूरतों के मुताबिक
लोन राशि  ₹100 करोड़
लोन का प्रकार  टर्म लोन & वर्किंग कैपिटल लोन
भुगतान अवधि  10 वर्ष तक
टियर 1 और शहरी केन्द्रों के लिए लोन राशि  ₹20 करोड़ तक
टियर 2 केन्द्रों के लिए लोन राशि  ₹10 करोड़ तक

SBI Fleet Finance Loan Yojana

स्टेट बैंक के द्वारा शुरू किया गया फ्लैट फाइनेंस लोन योजना एक टर्म बिजनेस लोन है, जो फ्लीट ऑपरेटर्स जैसे ट्रांसपोर्ट वाहन या यात्री परिवहन के लिए दिया जाता है, इस लोन का उपयोग कोई भी आवेदक नया वाहन खरीदने के लिए कर सकता है.

Fleet Finance Loan के लिए आवश्यक योग्यता:

  • व्यक्ति के पास ट्रांसपोर्टेशन के क्षेत्र में दो या उससे अधिक वर्षों का अनुभव होना चाहिए
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास 10 या उससे अधिक बड़े वाहन होने चाहिए
  • आवेदक को या लोन कम से कम 10 नए वाहन खरीदने के लिए दिया जाता है
  • इसके अनुसार कम से कम 50 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है
  • परिवहन ऑपरेटर के पास राष्ट्रीय/ राज्य मार्ग परमिट और दूसरे जरूरी और आवश्यक परमिट होने चाहिए

commercial real estate के लिए SBI Business Loan

अगर आप कमर्शियल प्रॉपर्टीज खरीदने के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आप एसबीआई बिजनेस लोन के अंतर्गत एसबीआई बैंक से commercial real estate ले सकते हैं, जिसमें आप कोई भी कमर्शियल प्रॉपर्टीज खरीद कर Warehouse, Restaurant, Hotel, Gym or Office Building बना सकते हैं, चलिए इस लोन में दिए जाने वाले सभी Feature को समझते हैं

न्यूनतम लोन राशि ₹ 10 लाख
अधिकतम लोन राशि टियर II और टियर III शाखाओं के लिए- ₹ 20 करोड़
टियर I शाखाओं के लिए- ₹ 50 करोड़
भुगतान अवधि 6 साल तक
प्रोसेसिंग फीस 1%
मार्जिन 25%

SBI सरल लघु बिज़नेस लोन 

जैसा नाम, वैसा लोन "सरल लघु बिज़नेस लोन" मैन्युफैक्चरिंग या सर्विस सेक्टर के बिजनेस में दिया जाने वाला एक लोन है जिसमें आप काम से कम 10 लाख रुपए और अधिक से अधिक 25 लाख रुपए तक की राशि लोन ले सकते हैं.

न्यूनतम लोन राशि ₹ 10 लाख
अधिकतम लोन राशि ₹ 25 लाख
पुन: भुगतान अवधि 5 साल तक
प्रोसेसिंग फीस ₹ 7,500
मार्जिन 10% स्टॉक और प्राप्त जानकारी के माध्यम से सुनिश्चित किया जाएगा

SBI Doctor Plus Loan Plan

SBI के द्वारा दिया जाने वाला Doctor Plus Loan Plan एक प्रकार का टर्म लोन है, जो मेडिकल व्यवसायियों और एलोपैथिक डॉक्टरों को दिया जाता है. ताकि वह सरकार के गाइडलाइन और जरूरी लाइसेंस को प्राप्त करके अस्पताल, एक्स-रे लैब, पैथोलॉजिकल क्लीनिक, नर्सिंग होम और पॉलीक्लिनिक्स शुरू कर सके. यह लोन मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए नया बिजनेस शुरू करने में मदद कर सकता है

न्यूनतम लोन राशि ₹ 10 लाख
अधिकतम लोन राशि ₹ 5 करोड़
पुन: भुगतान अवधि 3-7 वर्ष
प्रोसेसिंग फीस कार्ड दरों पर 50% छूट
मार्जिन समान रूप से 15%
योग्यता आवेदकों को रजिस्टर्ड डॉक्टर होना आवश्यक है
आवेदक एलोपैथी की प्रैक्टिस के लिए योग्य होना चाहिए

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया SME eBiz Loan Yojana

SME eBiz आकर्षक लोन योजना वैसे लोगों के लिए शुरू की गई है जो ई-कॉमर्स पोर्टल पर ऑनलाइन प्रोडक्ट Sell करने का काम करते हैं, इस योजना का लाभ उठाकर आप अपने ऑनलाइन ई-कमर्स बिजनेस को बढ़ा सकते हैं.

इस लोन योजना का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति के पास ई-कॉमर्स वेबसाइट पर काम से कम 6 महीने तक की online product selling का Experience होना चाहिए, इसके साथ ही साथ ई-कॉमर्स पोर्टल पर Seller के रूप में रजिस्टर होना चाहिए, इसके लिए दिए जाने वाली लोन की सूची इस प्रकार है

न्यूनतम लोन राशि ₹50 लाख
अधिकतम लोन राशि ₹5 करोड़
प्रकृति कैश क्रेडिट
प्रोसेसिंग फीस  पहले वर्ष: मंज़ूर हुई लिमिट की 1%
दूसरे वर्ष और उसके बाद: मंज़ूर हुई लिमिट की 0.35%

SBI बिज़नेस लोन कस्टमर केयर का नंबर

अगर आप अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए तैयार हो चुके हैं, तो आप एसबीआई बिजनेस लोन के कस्टमर केयर नंबर को कॉल करके लोन की सभी आवश्यक नियम और शर्तों के बारे में जान सकते हैं. इसके लिए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपने लोन लेने वाले ग्राहकों के लिए एक टोल नंबर जारी किया है जिस पर आपके सभी परेशानियों का समाधान तुरंत किया जाता है

एसबीआई टोल-फ्री नंबर- 1800 11 2211/1800 425 3800

यदि आप चाहे तो 080-26599990 पर कॉल करके अपने समस्या का समाधान पहन सकते हैं, लेकिन ध्यान दें कि इस नंबर पर कॉल करने पर सामान्य कॉल शुल्क लागू हो सकते हैं.

Desclaimer: इस पोस्ट में दी गई जानकारी उल्लिखित ब्याज दरें, शुल्क और शुल्क बैंक, NBFC और RBI के विवेक पर निर्भर करते हैं। उल्लिखित शुल्कों पर GST अतिरिक्त लगाया जाएगा, लोन पाठकों से अनुरोध है कि लोन लेने से पहले बैंक जाकर अपने स्तर पर पूछताछ जरूर कर लें