2023 में Low Investment में Small Business Ideas

सफ़ल स्मॉल बिज़नेस (Successful Small Business Idea) और कम लागत में शुरू होने वाले बिज़नेस की तलाश उन सभी लोगों को होती है जो कहीं दूसरे के नीचे काम करना पसंद नहीं करते हैं. अगर आपके पास एक छोटा सा Business Ideas और थोड़ा सा Investment है तो आप अच्छी मैनेजमेंट से अपने बिजनेस को Run कर सकते हैं और साल के 12 महीने Profit बना सकते हैं तो चलिए आज हम ऐसे हैं Business Ideas for Men 2023 के बारे में जानते हैं

2023 में Low Investment में Small Business Ideas

शहर हो या गांव Start-up Business काफी तेजी से फैल रहा है, आज के समय में पढ़े-लिखे लोगों से कहीं ज्यादा कम पढ़े लिखे लोग स्टार्टअप शुरू कर रहे हैं, और एक प्राइवेट जॉब की तुलना में कई गुना ज्यादा पैसे भी कमा रहे हैं, लेकिन जब पुरुषों के लिए छोटे व्यवसायों शुरू करने की बात आती है तो, सबसे पहले उनके दिमाग में Small Business Ideas with Low Investment का ख्याल आता है.

कहीं ना कहीं यह बात सच है कि हर कोई Small Business Ideas ढूंढ रहा है जिसे Low Investment के साथ शुरू किया जा सके, अगर आप भी एक लड़का है और एक बिजनेसमैन बनना चाहते हैं तो आज का यह पोस्ट आपको जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि आज के पोस्ट में हम आपको पुरुषों के लिए स्मॉल बिज़नेस आइडिया के बारे में बताएंगे इसके बाद आप low investment के साथ भी small business शुरू कर सकते हैं

Business Ideas for Men in 2023 with Small Budget

सफ़ल स्मॉल बिज़नेस (Successful Small Business Idea) और कम लागत में शुरू होने वाले बिज़नेस की तलाश उन सभी लोगों को होती है जो कहीं दूसरे के नीचे काम करना पसंद नहीं करते हैं. अगर आपके पास एक छोटा सा Business Ideas और थोड़ा सा Investment है तो आप अच्छी मैनेजमेंट से अपने बिजनेस को Run कर सकते हैं और साल के 12 महीने Profit बना सकते हैं तो चलिए आज हम ऐसे हैं Business Ideas for Men 2023 के बारे में जानते हैं

1# Distribution Business

Distribution Business एक ऐसा बिजनेस है जिसमें Clothing, equipment, customer clothing, equipment, customer equipment, or services को manufacturers से ग्राहकों तक पहुँचाने का काम किया जाता है। इस Process में Distributer या Distribution Company से manufacturering करने वाले व्यक्तियों या कंपनियों के बीच distribution network को Oprate करते हैं। इस बिजनेस में आप मैन्युफैक्चरिंग कंपनी से सीधे माल उठाकर अपने ग्राहक को खुदरा बेच सकते हैं

2# Videography

वीडियोग्राफी ना एक बिजनेस है बल्कि या टैलेंट और शौक भी हो सकता है, अगर आपके पास वीडियो ग्राफी Skill है तो आप एक अच्छा वीडियो ग्राफर बन सकते हैं, यूट्यूब और सोशल मीडिया के इस दौर में एक अच्छा वीडियोग्राफर महीने के लाखों रुपए कमा रहा है.

3# Sports Coaching

Sports Coaching एक ऐसा बिजनेस मॉडल आईडिया है, जिसमें अलग-अलग उम्र के लड़के लड़कियों को अलग-अलग प्रकार के Sports को सिखाया जाता है, कुछ लोग तो ऐसे होते हैं जो केवल अपनी बॉडी को फिट रखने के लिए Sports Coaching चले जाते हैं ऐसे में आप भारत और गेमिंग के क्षेत्र में अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं जिसमें आप अपनी Teaching Skills के साथ -अपने खिलाड़ियों को भारत के क्षेत्र में अच्छा अवसर प्रदान कर सकते हैं

4# Consultancy

आज के समय में लगभग हर फील्ड के लोगों को अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए Help और सलाहकारों की आवश्यकता होती है, ऐसे में यदि आपके पास IT, Finance, Marketing, HR, Accounts, Law, Healthcare, Social Media की नॉलेज रखने वाले लोग हैं तो आप अपनी कंसल्टेंसी खोल सकते हैं. और अधिक प्रॉफिट कमाने के लिए आप बड़े कॉरपोरेट बिजनेस के साथ अधिक लोगों तक पहुंचकर अपने बिजनेस को और आगे बढ़ा सकते हैं

5# Handcraft Seller

हैण्डक्राफ्ट प्रोडक्ट्स (Handcraft Products) की सेलिंग को बढ़ाने के लिए न सिर्फ ई-कॉमर्स वेबसाइट आगे आ रही है बल्कि भारत के प्रधानमंत्री से लेकर श्रम आयोग भी Handcraft Products Business के लिए बजट तैयार कर रही है. पिछले कुछ सालों में चाइना प्रोडक्ट के बॉयकॉट होने के बाद Handcraft Products की Selling तेजी से Boost हुई है.

कई सारे लोग मशीनों से तैयार हुए प्रोडक्ट को छोड़कर हाथों से बने प्रोडक्ट को अपना रही है इसमें धातुओं के बर्तन, पेंटिंग, शॉल, कालीन, लकड़ी के बर्तन, मिट्टी के बरतन, कशीदाकारी के सामान, और कांस्य और संगमरमर की मूर्तियां आदि शामिल हैं. यदि आपके पास Handcraft Products बनाने का Skill है तो आम भी हैण्डक्राफ्ट स्मॉल बिज़नेस (Handcraft Small Business) शुरू कर सकते हैं और उसे ऑफलाइन या ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट पर Sell करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

अगर आपके पास Handcraft Product बनाने का कोई भी Skill नहीं है तो ऐसे कई सारे समूह है जिसे आप Bulk में Handcraft Product खरीद कर अच्छे मार्जिन प्राइस पर बेच सकते हैं

5# Placement Service

बड़े से बड़े बिजनेस और बड़ी से बड़ी कंपनी में हमेशा अच्छे employees की हमेशा कमी बनी रहती है. ऐसे में कंपनी या बिजनेस के HR यानी ह्यूमन रिसोर्स (Human Resource) का काफ़ी महत्व होता है. क्योंकि HR ही एक ऐसा व्यक्ति होता है जो कंपनी को अच्छे employees की जरूरत को पूरा करता है.

ऐसे में Placement Service Business Model सामने आता है जिसके अंतर्गत आप खुद का Placement Service शुरू कर सकते हैं, और नौकरी की तलाश करने वाले लोगों को उनकी क्षमता, शिक्षा, और रुचियों के हिसाब से उनके लिए सही नौकरी ढूंढने में मदद कर सकते हैं.

6# Solar Business

आज के समय में हर व्यक्ति अपने बिजली बिल को कम करना चाहता है और सरकार भी नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग करने के लिए लोगों को जागरुक कर रही है. सबसे अच्छी बात है कि, भारत सरकार के योजना मंत्रालय के द्वारा ऐसी कई सारी योजनाएं चलाई जा रही है जिसमें सौर ऊर्जा पैनल लगाने पर सब्सिडी भी दी जाती है.

ऐसे में आज के समय में Solar Business एक बहुत ही profitable business साबित हो सकता है, इसमें Energy systems and solar devices के विक्रय, लगाने, या उपयोग के बारे में आप लोगों को बता सकते हैं और उनके लिए सौर पैनल, सोलर इनवर्टर, सोलर बैटरी सिस्टम, और सौर ऊर्जा प्रणाली को उनके छत पर Install कर सकते हैं. इस प्रकार आप Solar Business के साथ-साथ और भी कई सारी सेवाएं प्रदान कर सकते हैं जैसे

  • सोलर पैनल Sell करना और उसे इंस्टॉल करना
  • खराब सोलर सिस्टम को ठीक करना
  • किसी कॉरपोरेट बिजनेस के लिए सोलर सिस्टम का रखरखाव करना
  • सोलर सिस्टम का वितरण और बिक्री करना

7# Computer Repairing Business

मदरबोर्ड को कॉन्फ़िगर करने या सीपीयू को सही तरीके से इंस्टॉल करने का स्केल आपके लिए एक सक्सेसफुल बिजनेस बन सकता है, अगर आपके पास Computer Repairing Skill है तो आप Low Investment मे Successfull Business शुरू कर सकते हैं.

डिजिटल सेवा के बढ़ने के बाद लगभग सभी लोगों के पास एक लैपटॉप या पर्सनल कंप्यूटर है जो उन्हें चलना तो जानते हैं लेकिन उनमें गड़बड़ी आने के बाद रिपेयरिंग का काम करवाने के लिए वह हजारों रुपए देने को तैयार हो जाते हैं. ऐसे में आप उन लोगों को Computer Repairing Service देकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

8# Bakery Business

अगर आप कम बजट और जल्दी पॉपुलर होने वाला बिजनेस ढूंढ रहे हैं तो Bakery Business उनमें से एक है, बदलते खान-पान और फास्ट फूड के दौर में Bakery Business एक बहुत ही अच्छा Business model है. अगर आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए थोड़ा सा पैसा है तो आप इस बिजनेस के साथ साल के 12 महीने कमाई कर सकते हैं

9# Barber Shop

Barber Shop जिसे हिंदी में शैलून कहते हैं, अगर आप आप पुरुष हैं तो आप पुरुषों के लिए सैलून बिजनेस शुरू कर सकते हैं, पुरुषों का सैलून की बिजनेस में खर्च भी काफी काम आता है और सैलून के बिजनेस आइडिया से आप आसानी से हर महीने करीब 30-50 हजार रुपये कमा सकते हैं.

आमतौर पर बाल काटने की बात करें तो, बाल काटने का साधारण चार्ज 60-100 रुपये होता है वही स्टाइलिश बाल कटवाने के लिए लोग 500 से ₹600 भी दे देते हैं, जबकि दाढ़ी बनाने के लिए भी 50-70 रुपये कोई भी खर्च कर लेता है. ऐसे में अगर आप चाहे तो सैलून बिजनेस शुरू कर सकते हैं.

10# Corn Roasting

Corn roasting एक पुरुष के लिए एक profitable और lucrative low-cost बिजनेस है. इस बिजनेस को कोई भी full-time या part-time के अनुसार शुरू कर सकता है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए रोस्टिंग मशीन और अन्य उपकरण खरीदने की आवश्यकता होगी. आप चाहे तो इस मशीन को अमेज़न से ऑनलाइन खरीद सकते हैं.

11# Crafts Making

आज के समय में Craft skills या art hobbies एक सक्सेसफुल बिजनेस बनकर उभर रहा है, क्योंकि हाथों से बने हुए क्राफ्ट की मांग भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बढ़ रही है, अगर आप क्रिएटिव हैं, और आपके पास Crafts Making का Skill है तो आप भी अपनी आर्ट स्किल्स से खूब कमाई कर सकते हैं, हैंड आर्ट में Skilled लोग कागज, मिट्टी, लकड़ी, पत्थर, धातु से कई प्रकार के सजावटी प्रोडक्ट बनाकर ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से Sell कर सकते हैं जैसे

  • हैंडमेड ज्वेलरी
  • डिजाइनर कपड़े
  • डिजाइनर टी-शर्ट
  • ग्रीटिंग कार्ड मेकर
  • कैंडल मेकर
  • डिजाइनर हैंडबैग 

12# Digital Book Library

ऑनलाइन एजुकेशन के इस दौर में Digital Book Library एकदम नया बिजनेस है. डिजिटल लाइब्रेरी एक प्रकार का ऐसा पुस्तकालय है जिसमें पुस्तकों कोड डिजिटल स्टोर करके या इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप में रखा जाता है, और बाद में कंप्यूटर या लैपटॉप के माध्यम से इसे कहीं भी कभी भी Open करके पढ़ा जा सकता है.

डिजिटल लाइब्रेरी को और भी कई नाम से जाना जाता है जैसे Online library, Internet library, digital repository, or digital collection इत्यादि. हो सकता है कुछ लोगों के लिए यह बिजनेस थोड़ा सा टेक्निकल हो लेकिन जिन्हें कंप्यूटर की अच्छी नॉलेज है उनके लिए यह एक अच्छा बिजनेस साबित हो सकता है.

#16. Flower export Trader

घर में शादी हो या शादी, पूजा-पाठ, सजावट के लिए कई प्रकार के फूलों की जरूरत पड़ती है, शादी बर्थडे पार्टी और दिवाली जैसा त्योहार पर भारत में लगभग करोड़ों रुपए का फूलों का व्यापार किया जाता है.  कई घरों में भी इनकी रोजाना मांग होती है. मंदिर, गुरुद्वारा, चर्च, मस्जिद सभी जगह फूलों की आवश्यकता है.

ऐसे में आप Flower Trader Business शुरू कर सकते हैं, इसके लिए आपको कई बातों का ध्यान रखना होगा जैसे

  • अधिक मार्जिन प्रॉफिट कमाने के लिए किस प्रकार के फूलों की आवश्यकता है
  • कहाँ से स्टॉक मंगाया जाए और किसे बेचा जाए.
  • पूजा पाठ से लेकर शादी ब्याह तक में उपयोग होने वाले फूलों के कई Type होते हैं. आपको ज्यादा से ज्यादा किस्मों का और किन फूलों का कहाँ उपयोग किया जाता है इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए.
  • Flower export Trader का मार्केट काफी बड़ा है इसलिए इसकी डिमांड हर दिन होती है और इसमें आपकी बड़ा मार्जिन भी कमा सकते हैं

#17. Juice Bar

आज के समय में हर कोई हेल्दी डाइट को फॉलो कर रहा है ताकि वह फिट रह सके. ऐसे में लोग के बीच Juice Bar जाकर हर दिन प्रोटीन विटामिन और मिनरल से भरे Juice पीने का Trend बनता जा रहा है. और आने वाले समय में भी Juice Bar Business billion-dollar industry बनने वाला है.

Juice Bar Business मे काफी अच्छी प्रॉफिट मार्जिन होने के कारण इस बिजनेस को बाजार, अस्पताल, जिम, स्कूल या कॉलेज के बाहर Open किया जा सकता है, जूस की दुकान के लिए Raw Meterial की बात की जाए तो आपको अलग-अलग प्रकार के फल और सब्जियां के साथ-साथ ice cube की जरूरत पड़ती है.

Juice Bar Low Invetment Business के लिए लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन के रूप में FSSAI, Tax Registration, Trade License की जरूरत पड़ सकती है.

#18. Printing Business

सड़कों पर लगने वाले बड़े-बड़े बैनर और रंग-बिरंगे एडवर्टाइजमेंट वाले बोर्ड, करोड़ों कमाने का एक बेहतरीन बिजनेस मॉडल है, लड़के या पुरुष के लिए Printing Business Model काफी प्रॉफिटेबल है इस बिजनेस में Paper printing, Textile printing, wallpaper printing, cardboard box printing, flex printing आप जैसी सर्विस लोगों को देते हैं.

Printing Business कुछ शुरू करने के लिए कुछ जरूरी इक्विपमेंट की जरूरत पड़ती है जैसे- कंप्यूटर और प्रिंटिंग मशीन, ग्राफिक डिजाइनर, पेंट, Ink, पेपर, पोस्टर, बैनर और मार्केटिंग.

#19. Gym

फिटनेस बनानी हो या स्वास्थ खराब हो दोनों कंडीशन में डॉक्टर जिम जाने के सलाह देते हैं, जिम में मशीनों पर दौड़ भाग करके एक्सरसाइज करना आज के समय मे जरूर और ट्रेंड दोनों बन चुका है. ऐसे में बस आपको एक सही लोकेशन का चुनाव करना है जहां आप अपना जिम ट्रेनिंग सेंटर खोल सके.

क अच्छा जिम खोलने के लिए 2000 से 2500 स्क्वायर फीट तक के जगह की जरूरत होती है. जिसमें आपको वेट लिफ्टिंग और कार्डियो इक्विपमेंट की जरूरत पड़ती है. इंडिया में Gym Business की सबसे अच्छी बात है कि इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की रजिस्ट्रेशन या लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है. और तो और आप किसी दूसरे बिजनेस के साथ-साथ इसे Oprate भी कर सकते हैं क्योंकि ज्यादातर लोग सुबह और शाम ही जिम आते जाते हैं

#20. Social Media Marketing

Social Media Marketing Busines एक ऐसा बिजनेस है जिसमें प्रोडक्ट सर्विस और ब्रांड को प्रमोट करने के लिए हम इंटरनेट और सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं अगर आपके पास सोशल मीडिया और इंटरनेट से जुड़ी सभी जानकारी है और आप सोशल मीडिया को अच्छी तरीके से समझते हैं तो आप Social Media Marketing Busines बिल्कुल low budget में शुरू कर सकते है.

इस बिजनेस के लिए आपके पास कंप्यूटर इंटरनेट और सोशल मीडिया की अच्छी जानकारी होनी चाहिए इसके साथ ही साथ टारगेट ऑडियंस तक पहुंचकर प्रोडक्ट सर्विस और ब्रांड को प्रमोट करने का Skill भी होना चाहिए.

हमें उम्मीद है कि इस पोस्ट में दिए गए Low Investment Small Business Ideas जरूर पसंद आया होगा, अगर ऊपर बताए गए किसी भी एक बिजनेस आइडिया आप पर काम करते हैं तो, आप जरूर सक्सेसफुल बन सकते हैं.