क्लाउड कंप्यूटिंग क्या हैं- करियर स्कोप, कोर्स, योग्यता, सैलरी

क्लाउड कंप्यूटिंग एक प्रकार का नेटवर्क हैं. जहां Internet पर यूज होने वाले डाटा को स्टोर किया जाता हैं. ताकि डाटा तेजी से प्रोसेस हो सके और क्लाउड कंप्यूटिंग में स्टोर डाटा को सिक्योर किया जा सके. इसका उपयोग data storage, Data processing और Software जैसे डाटा को Online access करने के लिए किया जाता हैं.

क्लाउड कंप्यूटिंग क्या हैं- करियर स्कोप, कोर्स, योग्यता, सैलरी

पिछले कुछ सालों में artifical Intelligence, Computer के साथ-साथ Internet टेक्नोलॉजी में भी काफी तेजी देखने को मिला हैं. अक्सर हमें Internet टेक्नोलॉजी के साथ-साथ क्लाउड कंप्यूटिंग का भी नाम सुनने को मिलता हैं.

लेकिन क्या कभी आपने सोचा हैं. कि क्लाउड कंप्यूटिंग क्या हैं. यह कैसे काम करता हैं. और क्या इसमें Carrier बनाया जा सकता हैं. तो चलिए इन सभी सवालों के जवाब हम आज के इस पोस्ट में जानते हैं.

अगर आप स्मार्टफोन और social media का Use करते हैं. तो आप जाने अनजाने में ही सही लेकिन आप हर दिन कहीं ना कहीं क्लाउड कंप्यूटिंग का उपयोग कर रहे हैं. क्योंकि आज के समय में 90% से भी ज्यादा social media क्लाउड कंप्यूटिंग पर चल रही हैं.

क्लाउड कंप्यूटिंग क्या हैं.?

क्लाउड कंप्यूटिंग एक प्रकार का नेटवर्क हैं. जहां Internet पर यूज होने वाले डाटा को स्टोर किया जाता हैं. ताकि डाटा तेजी से प्रोसेस हो सके और क्लाउड कंप्यूटिंग में स्टोर डाटा को सिक्योर किया जा सके. इसका उपयोग data storage, Data processing और Software जैसे डाटा को Online access करने के लिए किया जाता हैं. चलिए अब हम Cloud Computing को एक उदाहरण से समझते हैं.

जब कभी हम अपने फोन पर Whatsapp इस्तेमाल करते हैं. तो हमारे Whatsapp का डाटा हमारे फोन में ही स्टोर होता हैं. हम किसी दूसरे के फोन से अपना व्हाट्सएप Use नहीं कर सकते हैं. लेकिन हम अपने फेसबुक अकाउंट को किसी भी Device जैसे फोन Computer laptop पर कहीं भी use कर सकते हैं.

लेकिन क्या आपने सोचा कि हम अपने Whatsapp का उपयोग केवल अपने फोन में ही क्यों कर सकते हैं. और फेसबुक का उपयोग हम कहीं भी, किसी भी डिवाइस में कर सकते हैं. क्योंकि Whatsapp का डाटा हमारे फोन में ही Store होता हैं. इसलिए जब हम किसी दूसरे के फोन में अपना Whatsapp open नहीं कर सकते हैं.

लेकिन फेसबुक पर बने आपके account और आपका डाटा Cloud Computing की मदद से cloud server पर स्टोर किया जाता हैं. और इस क्लाउड कंप्यूटिंग की help से हम अपना डाटा कहीं भी कभी भी देख सकते हैं. इसे देखने के लिए केवल आपके पास Internet connection और एक Smartphone या laptop होना चाहिए

Overview of colud computing Course

course name क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स
Course Type डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, बैचलर्स, मास्टर
course duration बैचलर – 4 साल, मास्टर -1 से 2 साल
average fee ₹15-16 लाख
job profile Cloud Architect, Cloud Engineer, Cloud Consultant, Senior Software Architect
average salary ₹44-45 लाख

क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स के लिए स्किल्स 

वर्तमान समय में लगभग 80 से 90% सर्विस हम Internet से ही प्राप्त कर लेते हैं. आने वाले समय में Internet का विस्तार और होने वाला हैं. इस स्थिति में क्लाउड कंप्यूटिंग के क्षेत्र में कई सारी high paying jobs मिलने की संभावना हैं. Cloud Computing मे career scope कई गुना बढ़ जाता हैं.

चलिए जानते हैं. कि cloud computing course के लिए आपके पास कौन-कौन से Skills होने चाहिए क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स के लिए आवश्यक skills क्या हैं. उसकी सूचना दी गई हैं.-

  • database 
  • programming
  • Application programming interface
  • metrics and analysis
  • network management 
  • cloud security

क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स के प्रकार 

भारत तथा बाहर के देशों में कई सारे ऐसे College और Institute हैं. जो क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स offline और online certificate diploma के साथ कराते हैं. जिसमें कई सारे cloud computing course के प्रकार शामिल हैं.

क्लाउड कंप्यूटिंग में सर्टिफिकेट कोर्स के प्रकार हैं.-

सबसे पहले क्लाउड कंप्यूटिंग में सर्टिफिकेट कोर्स आते हैं. जिसमें computing, management, cloud security जैसे कोर्स उपलब्ध हैं.

  • Cloud Computing Engineering and Management
  • Recent Advances in Network and Cloud Security
  • FDP on Cloud Computing
  • Cloud Computing with AWS
  • Cloud Computing

क्लाउड कंप्यूटिंग में डिप्लोमा कोर्स -

क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स के अंतर्गत में कुछ diploma courses भी हैं. जैसे

  • Advanced Certification in Machine Learning and Cloud
  • PG Certification in Cloud and Devops
  • Advanced Certification in Cloud Computing
  • PG Certificate Program in Cloud Computing

क्लाउड कंप्यूटिंग में बैचलर कोर्स -

  • BTech Cloud Technology
  • BTech Cloud Computing and Virtualization Technology
  • BTech CSE
  • BTech IT

क्लाउड कंप्यूटिंग में मास्टर कोर्स कुछ इस प्रकार हैं.-

आप चाहे तो अपनी Bachelor Degree Complete करने के बाद आप क्लाउड कंप्यूटिंग में master भी कर सकते हैं.

  • MTech Cloud Computing
  • MTech CSE
  • MTech IT

क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स करने के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज

यदि आप एक भारतीय हैं. और अपना future career क्लाउड कंप्यूटिंग के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं. तो भारत में कई सारे top universities हैं. जो क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स provide करता हैं. जैसे-

  • मणिपाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
  • आईआईटी हैं.दराबाद
  • आईआईटी रुड़की
  • एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा
  • आईआईटी गुवाहाटी
  • डीटीयू नई दिल्ली
  • ईआई सिस्टम्स और आईआईटी वाराणसी
  • अन्ना यूनिवर्सिटी
  • एनआईटी कर्नाटक

विदेश की टॉप यूनिवर्सिटीज

यदि आप क्लाउड कंप्यूटिंग मेरा सर्टिफिकेट कोर्स डिप्लोमा bachelor course या master course विदेश में जाकर करना चाहते हैं. तो वहां के टॉप यूनिवर्सिटीज में आप Admissions लेकर अपना कोर्स पूरा कर सकते हैं. cloud computing course के लिए विदेश के कुछ top universities निम्नलिखित हैं.-

  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ लीसेस्टर
  • फ्लोरिडा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
  • यूनिवर्सिटी ऑफ अल्बर्टा
  • रॉयल रोड्स यूनिवर्सिटी
  • एमसी मॉन्सटर्स यूनिवर्सिटी
  • मिडलसेक्स यूनिवर्सिटी
  • फोर्धम यूनिवर्सिटी
  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ एसेक्स
  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ लीड्स
  • जॉर्जिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
  • न्यूकैसल यूनिवर्सिटी
  • ईस्टर्न वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी

क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स के लिए योग्यता

क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स करने के लिए science stream से 12th class पास होना चाहिए, इसके अलावा यदि Arts और commerce stream वाले स्टूडेंट भी cloud computing course कर सकते हैं.

चलिए जानते हैं. कि इस कोर्स के लिए एक स्टूडेंट के पास क्या qualification और eligibility होनी चाहिए जिसके बाद कोई भी स्टूडेंट क्लाउड कंप्यूटिंग में Bachelor या master's degree कर सकते हैं. Cloud कंप्यूटिंग कोर्स के लिए योग्यता नीचे दी गई हैं.-

बैचलर डिग्री के लिए क्वालिफिकेशन और एलिजिबिलिटी

  • छात्रों को 12th को science Arts, commerce stream से कम से कम 50%-60% अंक के साथ पास करनी होगी।
  • Candidate के पास english proficiency test IELTS, TOEFL, PTE के Marks होने चाहिए।

क्लाउड कंप्यूटिंग मास्टर डिग्री के लिए क्वालिफिकेशन और एलिजिबिलिटी

  • क्लाउड कंप्यूटिंग में मास्टर करने के लिए Candidate के पास 4 साल का Bachelors Degree होना आवश्यक हैं.
  • कुछ university, Candidate का Work experience मांगते हैं. उस स्थिति में आपको अपना Work experience देना पड़ सकता हैं.
  • बैचलर डिग्री की तरह नहीं इसमें english proficiency test IELTS,  TOEFL, PTE के Marks और certificate होने चाहिए। 

क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स के लिए कैसे अप्लाई करें

यदि आपके पास ऊपर दिए गए सभी Educational Qualification Eligibility और Skills हैं. तो आप इस कोर्स के लिए apply कर सकते हैं. इसके लिए निम्नलिखित आवेदन Process को follow कर सकते हैं.

  • सबसे पहले Candidate को एक university जाएंगे छूट का चुनाव करना हैं.
  • इसके बाद उस यूनिवर्सिटी में होने वाले cloud computing course का आवेदन यूनिवर्सिटी के Online portal से किया जा सकता हैं.
  • Online portal पर जाकर अपना registration करें
  • registration process पूरा होने के बाद करने के बाद Candidate को login id और Password दिया जाता हैं.
  • इस Id और Login password की मदद से university के Online portal पर login करें
  • Application फॉर्म में मांगी जा रहा हैं. अपने व्यक्तिगत जानकारी सही-सही भरे
  • पोर्टल पर दो प्रकार के Application फॉर्म दिए जाते हैं. जिसमें पहले प्रकार में आपको सभी जरूरी सूचनाएं भरनी हैं. और Application फार्म में अपने सभी जरूरी document upload करने होते हैं.
  • ऊपर के सभी process पूरे होने के बाद आपको फीस के साथ Application फॉर्म को फाइनल सबमिट करें

क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज़

कोर्स के लिए form apply करते समय या करने के बाद आपसे कई प्रकार के important document की मांग की जाती हैं. ध्यान रहे कि आपके द्वारा submit किया जाने वाला document valid हो

 क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स में एडमिशन लेने के लिए important document-

  • सभी official academic transcripts और grade card
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • वीजा (यदि हम भारत से बाहर कोर्स करने जा रहे हैं. तब)
  • resume 
  • english proficiency test के अंक और certificate (IELTS, TOEFL)
  • letter of recommendation
  • statement of purpose 

क्राउड कंप्यूटिंग कोर्स के लिए कौन सी प्रवेश परीक्षाएं होती हैं.

कई सारे कॉलेज और यूनिवर्सिटी क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स के लिए entrance exam का आयोजन करते हैं. entrance exam होने के बाद आपके अंकों के आधार पर ही आपको cloud computing course में Admissions मिल पाता हैं. ऐसे में कई सारे cloud computing course के लिए entrance exams होती हैं. उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं.

  • JEE Advanced
  • JNUEE
  • GMAT
  • TOEFL
  • IELTS
  • GRE
  • JEE Main
  • GATE

क्लाउड कंप्यूटिंग में करियर स्कोप

भारत जैसे विकासशील देशों में Internet और technology का विस्तार होता ही जा रहा हैं. आज भारत सरकार शुरुआत की जाने वाली सभी योजनाएं Internet और digital media से जुड़ी हुई हैं. क्योंकि भारत सरकार अपनी सभी सेवाओं को digitalize कर रही हैं.

ऐसे में भारत के कई सारी कंपनियां क्लाउड कंप्यूटिंग किए Candidate की तलाश करती हैं. और उन्हें हाई-पेइंग जॉब के साथ-साथ कई सारी सुविधाएं भी देती हैं. दरअसल क्लाउड कंप्यूटिंग in-demand courses हैं. इसलिए क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्सेज करने वाले Candidate को उसके Degree course और experience के आधार पर भारत के साथ साथ विदेशों में भी job करने की opportunity मिलती हैं. इसके साथ ही उन्हें अच्छी salary वाली job दिन होती हैं.

क्लाउड कंप्यूटिंग जॉब और सैलरी

कल computing course पूरा करने के बाद एक Candidate के सामने कई सारी नौकरी की संभावनाएं होती हैं. government job sector से लेकर private job sector तक जॉब कर सकता हैं. एक statistics के अनुसार एक क्लाउड कंप्यूटिंग Candidate को निम्नलिखित पदों पर job और निम्नलिखित रुप से सैलरी मिलती हैं.

जॉब सैलरी (GBP)
क्लाउड कंप्यूटिंग इंजीनियर  55-56 हजार (₹55-56 लाख)
क्लाउड आर्किटेक्ट 90-95 हजार (₹90-95 लाख)
बिग डाटा एनालिस्ट  31-35 हजार (₹31-35 लाख)
साइबर सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट  53-55 हजार (₹53-55 लाख)
क्लाउड नेटवर्क इंजीनियर 60-65 हजार (₹60-65 लाख)

हमने आज के इस पोस्ट में कंप्यूटिंग के क्षेत्र में होने वाले क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स क्या हैं. और इसमें करियर स्कोप, कोर्स, योग्यता, सैलरी की क्या संभावना हैं. इन सभी विषयों को विस्तार से जाना यदि आपके मन में cloud computing course in hindi से जुड़े कोई भी सवाल हैं. तो आपने कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.

हमें उम्मीद हैं. कि क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स से जुड़ाईयां पोस्ट आपको जरूर पसंद आया होगा यदि आपको यह पोस्ट हेल्पफुल लगा तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें