सर्दी के मौसम कौन सा बिजनेस करें? Winter Season Business Ideas in Hindi
ठंड के मौसम और लोगों की जरूरत को देखते हुए Winter Season मे शुरू किया जाने वाला Business को Winter Season Business कहते हैं, यह एक सीजनल बिजनेस होता है जिसमें व्यक्ति तीन से चार महीने ठंड के दिनों में उपयोग किए जाने वाले प्रोडक्ट और Item को बेचता है.

लोगों के लिए सर्दी का मौसम थोड़ा सा कष्टदायक होता है, लेकिन ठंड के इस मौसम में एक से बढ़कर एक बिजनेस शुरू करके अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. तो ऐसे में अगर आप सर्दियों के सीजन में शुरू किए जाने वाले बिजनेस आइडियाज (Winter Season Business Ideas in Hindi) की तलाश कर रहे हैं जिसमें जमकर कमाई की जा सके तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ना चाहिए
क्योंकि Winter Business ideas से जुड़े इस पोस्ट में हम आपको विंटर सीजन में कौन सा बिजनेस शुरू किया जा सकता है और इन बिजनेस को शुरू करने में कितना खर्च आएगा जैसे टॉपिक पर पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि आप ठंड के इस मौसम में सीजनल बिजनेस शुरू करके अच्छी कमाई कर सकें
Winter Season Business क्या होता है
ठंड के मौसम और लोगों की जरूरत को देखते हुए Winter Season मे शुरू किया जाने वाला Business को Winter Season Business कहते हैं, यह एक सीजनल बिजनेस होता है जिसमें व्यक्ति तीन से चार महीने ठंड के दिनों में उपयोग किए जाने वाले प्रोडक्ट और Item को बेचता है. जैसे
- जलाऊ लकड़ी बेचना का व्यापार
- Dry fruits का बिजनेस
- अंडे और नॉनवेज का बिजनेस
- इवेंट मैनेजमेंट बिजनेस
- केक और पेस्ट्री का बिजनेस
- गिफ्ट रैपिंग सर्विस
- चाय एवं कॉफी शॉप
- डेकोरेटिव आइटम का व्यापार
- नकली बर्फ का व्यापार
- रजाई ,गद्दे ,कंबल का बिजनेस
- स्टॉल एवं शॉल का बिजनेस
- स्वेटर का व्यापार
- हीटर और गीजर का बिजनेस
तो चलिए अब हम जानते हैं कि वह कौन-कौन से बिजनेस है जिसे हम ठंड के दिनों में कम पूंजी पर भी शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं
अंडे का बिजनेस
सर्दी के दिनों में अंडों की बिक्री कई गुना तेज हो जाती है, लोग ठंड से बचने के लिए लगातार अंडों का सेवन करते हैं. यही कारण है कि ठंड के दिनों में अंडों के प्राइस में बढ़ोतरी भी देखने को मिलती है ऐसे में आप अंडे बेचने का बिजनेस सर्दी के मौसम के लिए सबसे अच्छा है,
इस विंटर बिजनेस आइडिया (winter business idea) को शुरू करने के लिए Investment के रूप में ₹4000 से लेकर ₹5000 तक होना चाहिए और अपनी दुकान लगाने के लिए आपको एक सही लोकेशन का चुनाव करना है.

आप अपनी सुविधा के अनुसार अंडों की होलसेल मार्केटिंग भी कर सकते हैं जिसमें आप किसी बड़े एजेंसी से एंड खरीद कर लोकल दुकानदारों को होलसेल price पर बेच सकते हैं. अंडों की होलसेल मार्केटिंग के लिए ₹15000 से लेकर ₹20000 तक का Investment चाहिए होगा, और यदि आपके पास इतनी बड़ी investment amount की कमी है तो आप होलसेल में खरीद कर उबले हुए अंडे और आमलेट बेचने का बिजनेस कर सकते हैं.
Winter Equipment and Electronic Gadgets का बिजनेस
ठंड के दिनों में लोग ठंड से बचने के लिए कई प्रकार के Winter Equipment and Electronic Gadgets काम में लेते हैं. लोग ठंडे पानी से बचने के लिए हीटर का प्रयोग करते हैं, ठंडी हवाओं से बचने के लिए Fan Heater का प्रयोग करते हैं.
ऐसे में Winter Equipment का बिजनेस एक अच्छा और बेहतर Winter Season Business Ideas हो सकता है, इसमें आप ठंड के दिनों में उपयोग होने वाले अलग-अलग प्रकार के इक्विपमेंट और गैजेट को Sell कर सकते हैं.
विंटर इक्विपमेंट की सेल ठंड के दिनों में काफी तेजी से बढ़ती है, इसलिए ठंड आने से पहले ही आप किसी होलसेल ट्रेडर से सस्ते दामों पर Bulk मे Equipment और Electronic Gadgets Order कर सकते हैं और रिटेल Price पर Sell कर सकते हैं
शॉल और स्टॉल का बिजनेस
महिलाओं के लिए शॉल और स्टॉल काफी लोकप्रिय गारमेंट है, आप महिला हो या पुरुष कोई भी शॉल और स्टॉल के इस विंटर बिजनेस को शुरू कर सकता है. काफी कम Investment के साथ शुरू होने वाले इस बिजनेस को 3 से 4 महीने आसानी से चलाया जा सकता है जिसमें Average हर महीने ₹30000 से लेकर ₹50000 तक की Earning की जा सकते हैं
चाय और कॉफी के स्टॉल का बिजनेस
अगर आप चाय और कॉफी के स्टॉल के बिजनेस को शुरू करने के लिए और सही और भीड़भाड़ वाली लोकेशन को चुनते हैं, तो आप आसानी से एक दिन में ₹800 से लेकर ₹1500 तक की कमाई कर सकते हैं,
इस हिसाब से आप ठंड के दिनों में चाय और कॉफी के स्टॉल वाले बिजनेस को शुरू करते हैं और अच्छी क्वालिटी के चाय और कॉफी बनाकर बेचते हैं तो आप महीने के 30 से 35 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं.
इस बिजनेस की सबसे अच्छी बात है कि इसे ₹10000 की पूंजी से शुरू किया जा सकता है. इस स्मॉल बिजनेस आइडिया को शुरू करने के लिए सबसे जरूरी चीज बर्तन, केतली,सर्विंग ग्लास, ग्लास होलडर, एलपीजी सिलेंडर, स्टोव, दूध,चीनी,पानी, चायपत्ती, मसाला इत्यादि है.
जरूरत पड़ने पर आपको अपने टी स्टॉल में काम करने वाले वर्कर्स को भी Hier करना पड़ सकता है. क्योंकि जरूरत के अनुसार आसपास के दुकानों, बाजारों, कार्यालयों में चाय की सर्विस देनी पड़ती है. वही बड़े स्तर पर चाय और काफी स्टॉल का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कई सारे दूसरे चीजों का ध्यान रखना होगा जैसे
- अपने टी स्टॉल बिज़नेस के नाम
- अपने चाय और कॉफी बिजनेस का रजिस्ट्रेशन
- MSME/SSI रजिस्ट्रेशन
- भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) का लाइसेंस
विंटर गारमेंट का बिजनेस
सर्दी के दिनों में गर्म कपड़ों का बिजनेस (Woolen Cloth Business) मोटी कमाई करने का सबसे अच्छा साधन है क्योंकि जैसे ही ठंड का मौसम शुरू होता है वैसे ही लोग जैकेट, स्वेटर, शॉल, जैसे तमाम प्रोडक्ट खरीदना शुरू कर देते हैं. ऐसे में आप होलसेल या रिटेल में विंटर गारमेंट का बिजनेस शुरू कर सकते हैं
विंटर के सीजन में लोग अलग-अलग अपने फैशन के अनुसार नए-नए विंटर गारमेंट्स की खरीदारी करते हैं, आप वैसे कस्टमर के लिए अलग-अलग वैरायटी के विंटर गारमेंट बेच सकते हैं, आप चाहे तो गर्म कपड़े बेचने के इस बिजनेस को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी शुरू कर सकते हैं.
छोटे स्तर पर गर्म कपड़े का बिजनेस शुरू करने के लिए, आपको ₹50000 तक Investment की जरूरत होती है वहीं अगर हम बड़े स्तर पर इस विंटर बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो दो से तीन लाख रुपए की जरूरत पड़ सकती है,
क्योंकि आपको पंजाब हरियाणा राजस्थान उत्तर प्रदेश कोलकाता जैसे दूसरे शहरों से थोक में गर्म कपड़े मंगवाना पड़ता है. इन बड़े-बड़े शहरों में आपको गर्म कपड़ों के थोक विक्रेता मिल जाते हैं जिनसे आप संपर्क कर सकते हैं.
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास एक लोकल दुकान होना चाहिए, और यदि आप होलसेल के द्वारा इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए एक गोदान की भी आवश्यकता पड़ सकती है, अगर इस बिजनेस के लिए हम औसत मुनाफे की बात करें तो, आम तौर पर 30 से 40 फीसदी तक Profit प्राप्त किया जा सकता है
सर्दियों के मौसम में नए बिजनेस को शुरू करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान
- सर्दियों के मौसम में नया बिजनेस शुरू करने के लिए सर्दी आने से पहले ही इसकी तैयारी कर लें
- बिजनेस को शुरू करने के लिए सही लोकेशन का चुनाव करें.
- ज्यादा बिक्री और अच्छी कमाई के लिए अधिक आबादी वाले स्थान जैसे स्कूल कॉलेज बाजार के आसपास अपना बिजनेस शुरू करें
- अपने बिजनेस से जुड़े प्रोडक्ट और स्टॉक को रखने के लिए गोदाम की व्यवस्था जरूर करें
- जरूरत पड़ने पर स्टाफ या एंप्लॉई को रखें
- अपने बजट के अनुसार ही नया बिजनेस शुरू करें